GST Collection: दिल्ली सरकार को चालू वित्त वर्ष में जीएसटी से अच्छी आमदनी हो रही है। मई महीने में जीएसटी वसूली में 25 फीसदी इजाफा हुआ है। दिल्ली में जीएसटी वसूली दर पड़ोसी राज्यों की तुलना में दोगुनी है। यह राष्ट्रीय स्तर पर जीएसटी वृद्धि दर से भी दोगुनी है।
मई में दिल्ली सरकार की जीएसटी वसूली में 25 फीसदी इजाफा
दिल्ली सरकार को मई महीने में 2,573 करोड़ रुपये जीएसटी प्राप्त हुआ, जबकि पिछले साल मई महीने में यह आंकड़ा 2,056 करोड़ रुपये था। इस तरह इस साल मई में पिछले साल मई से 25 फीसदी ज्यादा जीएसटी प्राप्त हुआ। दिल्ली सरकार के जीएसटी संग्रह में वृद्धि दर पड़ोसी राज्यों की तुलना में दोगुनी रही।
मई में उत्तर प्रदेश में जीएसटी वसूली में 12 फीसदी, हरियाणा में 9 फीसदी और राजस्थान में 4 फीसदी इजाफा हुआ, जबकि दिल्ली में जीएसटी वसूली में 25 फीसदी इजाफा हुआ। मई महीने में दिल्ली में जीएसटी वसूली दर राष्ट्रीय स्तर पर 12 फीसदी वसूली दर से भी दोगुनी रही। अप्रैल महीने में दिल्ली सरकार की जीएसटी वसूली दर पड़ोसी राज्यों की तुलना में कम दर्ज की गई थी।
दिल्ली सरकार को चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीने में 5,733 करोड़ रुपये की जीएसटी वसूली हो चुकी है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 4,991 करोड़ रुपये की जीएसटी वसूली से करीब 15 फीसदी अधिक है। दिल्ली सरकार ने चालू वित्त वर्ष के बजट में 31,500 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली का लक्ष्य रखा है।
पिछले वित्त वर्ष में दिल्ली सरकार को लक्ष्य से भी ज्यादा मिला था। दिल्ली सरकार ने वर्ष 2022-23 के लिए 26,000 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली का लक्ष्य रखा था। लेकिन सरकार को इस वर्ष करीब 28,500 करोड़ रुपये की जीएसटी वसूली हुई।