facebookmetapixel
Asia Cup 2025: एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के नाम, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पटकाViasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीतथर्ड पार्टी दवा उत्पादन को मिलेगा दम, नए बाजारों में विस्तार को बढ़ावा मिलने की उम्मीदBS Poll: रीपो रेट में बदलाव के आसार नहीं, महंगाई पर दिखेगा जीएसटी कटौती का असर!HAL: तेजस एमके-1ए और बढ़ते ऑर्डर बुक के साथ 20% रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन में सुधार की उम्मीदगायतोंडे की 1970 की पेंटिंग 67.08 करोड़ रुपये में बिकी, भारतीय कला की नई कीर्तिमान कायमPM मोदी बोले: RSS की असली ताकत त्याग, सेवा और अनुशासन में निहित, 100 वर्ष की यात्रा प्रेरणादायकलगातार कमजोर प्रदर्शन का कारण बताना मुश्किल, शेयर विशेष रणनीति पर जोर: सायन मुखर्जीUNGA में बोले जयशंकर: भारत अपने विकल्प चुनने को स्वतंत्र, ग्लोबल साउथ की आवाज बनाए रखेगाKarur Stampede: 40 की मौत, 60 घायल, PM मोदी ने 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलान

Covid JN.1 variant: एक दिन में सबसे ज्यादा 115 मामले सामने आए

देश में कोरोनावायरस संक्रमण के 573 नए मामले सामने आए

Last Updated- January 02, 2024 | 10:16 PM IST
Covid JN.1 variant

Covid JN.1 variant: देश में मंगलवार को कोरोना के जेएन.1 वेरिएंट के एक दिन में सबसे अ​धिक 115 मामले सामने आए हैं। पूरे देश में अब तक मिले जेएन.1 मामलों की संख्या बढ़कर 312 पहुंच गई है। इस वेरिएंट का पहला केस 17 दिसंबर को केरल में मिला था। इंडियन सार्स-कोव-2 जिनोमिक कंसोर्टियम (इंसाकॉग) के मुताबिक केरल में जेएन.1 के अभी तक सबसे ज्यादा 147 मामले सामने आए हैं। इसके बाद सबसे प्रभावित राज्यों में गोवा है जहां 51 मरीज मिले और फिर गुजरात में 34 मरीज पाए गए हैं।

इंसाकॉग के आंकड़ों के अनुसार जेएन.1 के 279 मामले जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए 23 दिसंबर को भेजे गए नमूनों से पता चले हैं, जबकि नए वेरिएंट से पीडि़त 17 मरीजों का पता बीते नवंबर में भेजे गए कोविड पॉजिटिव नमूनों की जांच से चला है।

देश में मंगलवार को कोविड-19 के 573 नए मरीज पाए गए और दो लोगों की मौत इस संक्रमण से हुई है। इस तरह राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय मामलों की संख्या 4,565 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड से जान गंवाने वाले दोनों मरीज कर्नाटक और हरियाणा से हैं।

Also read: महिला कर्मचारी अब फैमिली पेंशन के लिए पति से पहले बच्चों को कर सकेंगी नॉमिनेट

मंत्रालय के अनुसार केरल में सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गई है। यहां नए भर्ती होने वाले मरीजों से अ​धिक संख्या ​अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वालों की है। मंगलवार को यहां 110 मरीज भर्ती किए गए, जबकि 267 पीडि़तों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इस समय राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,712 है।

कर्नाटक में 296 नए मरीज सामने आए। इसी के साथ राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,245 हो गई है। महाराष्ट्र में मंगलवार को 70 नए मामलों के साथ यहां केस लोड 731 हो गया है। इसी प्रकार तमिलनाडु में 181 और आंध्र प्रदेश में 119 सक्रिय मामले मिले हैं।

कोविड-19 से बीते 18 दिसंबर से अब तक देश में 53 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे अ​धिक 25 लोगों की जान केरल में गई है। कर्नाटक में 13 और महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु में तीन-तीन लोगों की मौत हुई। अन्य राज्यों में एक-एक व्यक्ति की मौत कोविड-19 से हुई। नौ राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

First Published - January 2, 2024 | 10:16 PM IST

संबंधित पोस्ट