Covid-19 Update: भारत में कोविड-19 के मामले घट रहे हैं। इस समय कोविड के मामले घटकर पिछले साल 20 दिसंबर के बाद के निचले स्तर पर आ गए हैं। देश में रविवार को कोविड के कुल 2,059 मामले दर्ज किए गए हैं, जो एक महीने पहले रिकॉर्ड किए गए 2,311 मामलों के बाद से सबसे कम है।
भारत में कोविड-19 के खतरे की घंटी एक बार फिर बज गई थी, जब पिछले साल 17 दिसंबर को जेएन-1 का मामला सामने आया। तब भारत में कोविड के कुल मामले 4,50,04,816 हो गए थे, उसके बाद 21 जनवरी तक मामले और बढ़कर 4,50,23,751 पर पहुंच गए।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 512 सक्रिय मामले हैं, जो देश में कुल सक्रिय मामलों का 25 प्रतिशत है। इसके बाद कर्नाटक में 483, महाराष्ट्र में 439 और केरल में 182 सक्रिय मामले हैं।
17 दिसंबर से अब तक देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड से 126 लोगों की मौत हुई। सबसे ज्यादा 52 मौतें केरल में हुईं। इसके बाद कर्नाटक में 32, महाराष्ट्र में 12, छत्तीसगढ़ में 3 तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में 2-2 मौतें हुईं।
कोविड के मामलों में तेज बढ़त की वजह बताते हुए फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में श्वसन संबंधी विभाग के निदेशक मनोज गोयल ने कहा कि जेएन-1 किस्म का महामारी की गति में असर जरूर रहा है, लेकिन इसे एकमात्र वजह नहीं माना जा सकता है।