facebookmetapixel
इन्फोपार्क से मिलेगी केरल के प्रगति पथ को और रफ्तारGVK के उत्तराधिकारी को एआई कॉल असिस्टेंट इक्वल से उम्मीद4 में से 3 नई कंपनियों की शेयर बाजार में हुई खराब शुरुआतक्रिकेट स्पॉन्सर​शिप के मैदान में अपोलो टायर्स का बड़ा दांव, बढ़ेगा विज्ञापन खर्चई-दोपहिया का पंजीकरण पहली छमाही में 18% बढ़ाटैक्स से लेकर जीडीपी तक: बेहतर कलेक्शन वाले देशों से भारत क्या सीख सकता है?IMD Report: विदा हुआ मॉनसून, 8% ज्यादा हुई बारिशअमेरिकी शुल्क और एच-1बी वीजा के चलते आईटी क्षेत्र पर दबावदेश में आत्महत्या से दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित, 5 साल में 45% बढ़े मामलेH-1B वीजा पाबंदी के बाद अमेरिकी कंपनियां भारत में बढ़ाएंगी निवेश, GCC केंद्रों को मिलेगा विस्तार

Covid-19 Update: कोविड के सक्रिय मामले दिसंबर 2023 के बाद से सबसे कम

देश में रविवार को कोविड के कुल 2,059 मामले दर्ज किए गए हैं, जो एक महीने पहले रिकॉर्ड किए गए 2,311 मामलों के बाद से सबसे कम है।

Last Updated- January 21, 2024 | 10:35 PM IST
Covid

Covid-19 Update: भारत में कोविड-19 के मामले घट रहे हैं। इस समय कोविड के मामले घटकर पिछले साल 20 दिसंबर के बाद के निचले स्तर पर आ गए हैं। देश में रविवार को कोविड के कुल 2,059 मामले दर्ज किए गए हैं, जो एक महीने पहले रिकॉर्ड किए गए 2,311 मामलों के बाद से सबसे कम है।

भारत में कोविड-19 के खतरे की घंटी एक बार फिर बज गई थी, जब पिछले साल 17 दिसंबर को जेएन-1 का मामला सामने आया। तब भारत में कोविड के कुल मामले 4,50,04,816 हो गए थे, उसके बाद 21 जनवरी तक मामले और बढ़कर 4,50,23,751 पर पहुंच गए।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 512 सक्रिय मामले हैं, जो देश में कुल सक्रिय मामलों का 25 प्रतिशत है। इसके बाद कर्नाटक में 483, महाराष्ट्र में 439 और केरल में 182 सक्रिय मामले हैं।
17 दिसंबर से अब तक देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड से 126 लोगों की मौत हुई। सबसे ज्यादा 52 मौतें केरल में हुईं। इसके बाद कर्नाटक में 32, महाराष्ट्र में 12, छत्तीसगढ़ में 3 तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में 2-2 मौतें हुईं।

कोविड के मामलों में तेज बढ़त की वजह बताते हुए फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में श्वसन संबंधी विभाग के निदेशक मनोज गोयल ने कहा कि जेएन-1 किस्म का महामारी की गति में असर जरूर रहा है, लेकिन इसे एकमात्र वजह नहीं माना जा सकता है।

 

First Published - January 21, 2024 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट