facebookmetapixel
Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार

Covid-19 cases in India: भारत में 24 घंटे में कोविड-19 से 5 मौतें, ए​क्टिव केस बढ़कर 4,026 हुए

Covid-19 cases in India: दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र से कोविड-19 के सैम्पल कलेक्शन और टे​स्टिंग सेंटर एवं ट्रांसपोर्टेशन को लेकर उठाए गए कदमों पर रिपोर्ट मांगी है।

Last Updated- June 03, 2025 | 11:27 AM IST
Covid 19
Covid-19 cases in India: मरने वालों में से चार बुजुर्ग थे, जो पहले से ही मधुमेह, उच्च रक्तचाप और निमोनिया जैसी बीमारियों से जूझ रहे थे। (Representational Image)

Covid-19 cases in India: भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के चलते 5 लोगों की जान चली गई है। मंगलवार (3 जून तक) देश में ए​क्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4,026 हो गई है। यह आंकड़ा पिछले दिन के 3,961 केस से थोड़ा ज्यादा है। इस तरह, बीते 24 घंटे में 65 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 22 मई के बाद से ए​क्टिव मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। उस समय यह संख्या केवल 257 थी, जो अब 4,000 को पार कर गई है। केरल सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है, जिसके बाद महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में भी मामले बढ़ रहे हैं। मरने वालों में से चार बुजुर्ग थे, जो पहले से ही मधुमेह, उच्च रक्तचाप और निमोनिया जैसी बीमारियों से जूझ रहे थे।

कर्नाटक में एहतियात के तौर पर स्कूल और कॉलेजों में छात्र, शिक्षक और अन्य कर्मचारी मास्क पहने हुए हैं और सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से कोविड-19 के सैम्पल कलेक्शन और टे​स्टिंग सेंटर एवं ट्रांसपोर्टेशन को लेकर उठाए गए कदमों पर रिपोर्ट मांगी है।

राज्यवार कोविड के मामले

State Active Cases New Cases (Last 24 Hours) Deaths (Last 24 Hours)
Kerala 1,416 -19 1
Maharashtra 494 -12 2
Gujarat 397 +59 0
Delhi 393 -90 0
West Bengal 372 +41 1
Karnataka 311 +58 0
Tamil Nadu 215 +26 1

ICMR के मुताबिक ज्यादातर मामले हल्के

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) का कहना है कि ज्यादातर कोविड-19 संक्रमण हल्के ही हैं। उन्होंने एलएफ.7, एक्सएफजी, जेएन.1 और एनबी.1.8.1 जैसे कुछ सब-वेरिएंट की पहचान की है, जिनमें से एलएफ.7, एक्सएफजी और जेएन.1 सबसे आम हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मई 2025 तक एलएफ.7 और एनबी.1.8 जैसे सब-वेरिएंट को “वेरिएंट्स अंडर मॉनिटरिंग” की कैटेगरी में रखा है। यह कैटेगरी “वेरिएंट्स ऑफ कंसर्न” और “वेरिएंट्स ऑफ इंटरेस्ट” से ठीक नीचे आती है।


Note: This content is for informational purposes only and is not a substitute for professional medical advice.

First Published - June 3, 2025 | 11:27 AM IST

संबंधित पोस्ट