facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

कांग्रेस-कम्युनिस्ट केरल में दुश्मन, बाकी जगह अच्छे मित्र: PM मोदी

लोक सभा में वायनाड सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले राहुल गांधी के परोक्ष संदर्भ में मोदी ने कहा कि कम्युनिस्ट, कांग्रेस को अपने ‘युवराज’ को केरल से बाहर रखने की सलाह दे रहे हैं।

Last Updated- February 27, 2024 | 10:40 PM IST
Congress-Communists are enemies in Kerala, good friends elsewhere: PM Modi कांग्रेस-कम्युनिस्ट केरल में दुश्मन, बाकी जगह अच्छे मित्र: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरुपुर में भाजपा की 'एन मन एक मक्कल' पदयात्रा के समापन समारोह में भाग लेने पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ मजबूत विकल्प तैयार करने का प्रयास कर रहे कांग्रेस और कम्युनिस्ट दलों पर कटाक्ष करते हुए मंगलवार को कहा कि वे केरल में एक-दूसरे के दुश्मन हैं, लेकिन अन्य राज्यों में ‘बीएफएफ’ यानी ‘हमेशा के लिए सबसे अच्छे दोस्त’ हैं।

मोदी ने तिरुवनंतपुरम के सेंट्रल स्टेडियम में भाजपा की राज्य इकाई की पदयात्रा के समापन समारोह में विपक्ष पर निशाना साधते हुए दावा किया कि उसके पास देश की प्रगति के लिए कोई खाका नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष यह मान चुका है कि वह इस साल होने वाले लोक सभा चुनाव में जीत नहीं पाएगा, इसीलिए उसके नेता उन्हें ‘भला-बुरा’ कहने की रणनीति अपना रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘केरल में कांग्रेस और कम्युनिस्ट एक-दूसरे के दुश्मन हैं, लेकिन अन्य राज्यों में वे ‘बीएफएफ’ हैं। बीएफएफ का मतलब है-हमेशा के लिए सबसे अच्छे दोस्त।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कम्युनिस्ट मुख्यमंत्री (पिनराई विजयन) पर भ्रष्टाचार एवं घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया और वाम सरकार को फासीवादी करार दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इसके जवाब में कम्युनिस्टों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कराया और उनके पूर्ववर्ती प्रशासनों पर विभिन्न घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया, लेकिन केरल के बाहर ‘इंडी’ गठबंधन की बैठकों में वे एक साथ बैठते हैं, समोसे और बिस्कुट खाते हैं और चाय पीते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यानी तिरुवनंतपुरम में वे कुछ और कहते हैं तथा दिल्ली में कुछ और कहते हैं। केरल के लोग आगामी लोकसभा चुनावों में इस विश्वासघात का जवाब देंगे।’

कांग्रेस पर हमला करते हुए मोदी ने गांधी परिवार का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा कि सबसे पुरानी पार्टी का इतिहास दिखाता है कि वह दशकों तक देश को एक परिवार के नियंत्रण में रखने में कैसे कामयाब रही।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘उनके (कांग्रेस) लिए उस परिवार के हित देश के अन्य सभी परिवारों से ऊपर हैं।’ उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट भी अब वही रवैया अपना रहे हैं। लोक सभा में वायनाड सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले राहुल गांधी के परोक्ष संदर्भ में मोदी ने कहा कि कम्युनिस्ट, कांग्रेस को अपने ‘युवराज’ को केरल से बाहर रखने की सलाह दे रहे हैं।

मोदी ने अपने संबोधन में केरल के लोगों से आग्रह किया कि वे आगामी लोक सभा चुनावों में राज्य में उनकी पार्टी को दोहरे अंकों में सीट जिताकर अपना आशीर्वाद दें।

First Published - February 27, 2024 | 10:40 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट