facebookmetapixel
स्वास्थ्य सेवा के हर पहलू में हलचल मचाएगी तकनीक: देवी प्रसाद शेट्टीउभरते बाजारों से पिछड़ रहा भारत, विदेशी निवेशकों की नजरों में भारत की चमक फीकीत्योहारी सीजन से पहले पेंट उद्योग में बढ़ी हलचल, एशियन पेंट्स के शेयरों में उछाल, बर्जर-नेरोलैक से फिर बढ़ी उम्मीदेंJaiprakash Associates को खरीदने की दौड़ में Adani ग्रुप सबसे आगे, Vedant को पछाड़ा!अगले पांच साल में डिफेंस कंपनियां R&D पर करेंगी ₹32,766 करोड़ का निवेश, रक्षा उत्पादन में आएगी तेजीEPFO Enrolment Scheme 2025: कामगारों के लिए इसका क्या फायदा होगा? आसान भाषा में समझेंउत्तर प्रदेश में MSMEs और स्टार्टअप्स को चाहिए क्वालिटी सर्टिफिकेशन और कौशल विकासRapido की नजर शेयर बाजार पर, 2026 के अंत तक IPO लाने की शुरू कर सकती है तैयारीरेलवे के यात्री दें ध्यान! अब सुबह 8 से 10 बजे के बीच बिना आधार वेरिफिकेशन नहीं होगी टिकट बुकिंग!Gold Outlook: क्या अभी और सस्ता होगा सोना? अमेरिका और चीन के आर्थिक आंकड़ों पर रहेंगी नजरें

Commercial LPG: गैस सिलेंडर की कीमत 30 रुपये घटाई गई! देखें नए रेट

Commercial LPG: यह कदम कमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए राहत भरा है, क्योंकि इससे उनके गैस की लागत कम होगी।

Last Updated- July 01, 2024 | 4:09 PM IST
LPG Cylinder price
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

तेल कंपनियों ने सोमवार को पूरे देश में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम कम करने की घोषणा की। इन सिलेंडरों के दाम में 30 रुपये की कटौती की गई है, जो तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है।

इस कटौती के बाद, दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का नया दाम 1,646 रुपये हो गया है, जो पहले 1,676 रुपये था। यह कदम कमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए राहत भरा है, क्योंकि इससे उनके गैस की लागत कम होगी।

यह नई कटौती 1 जून 2024 को की गई पिछली कीमत एडजस्टमेंट करने के बाद की गई है। उस समय 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 69.50 रुपये की कटौती की गई थी। दामों में यह लगातार कमी व्यापार जगत के लिए अच्छी खबर है। आर्थिक चुनौतियों के बीच कई व्यवसाय अपने खर्चों को लेकर परेशान थे। गैस के दामों में यह कमी उनके लिए राहत लेकर आई है।

घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

बात करें घरेलू सिलेंडर की तो 1 जुलाई 2024 तक, रसोई गैस (LPG) सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये पर बनी हुई है।

गौर करने वाली बात ये है कि 1 जून 2023 को दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये थी। 30 अगस्त 2023 को, तेल कंपनियों ने कीमतों में 200 रुपये की बड़ी कटौती की घोषणा की, जिससे दाम 903 रुपये हो गया। इसके बाद, 9 मार्च 2024 को, इसकी कीमत में फिर 100 रुपये की कमी की गई।

First Published - July 1, 2024 | 4:09 PM IST

संबंधित पोस्ट