तेल कंपनियों ने सोमवार को पूरे देश में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम कम करने की घोषणा की। इन सिलेंडरों के दाम में 30 रुपये की कटौती की गई है, जो तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है।
इस कटौती के बाद, दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का नया दाम 1,646 रुपये हो गया है, जो पहले 1,676 रुपये था। यह कदम कमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए राहत भरा है, क्योंकि इससे उनके गैस की लागत कम होगी।
यह नई कटौती 1 जून 2024 को की गई पिछली कीमत एडजस्टमेंट करने के बाद की गई है। उस समय 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 69.50 रुपये की कटौती की गई थी। दामों में यह लगातार कमी व्यापार जगत के लिए अच्छी खबर है। आर्थिक चुनौतियों के बीच कई व्यवसाय अपने खर्चों को लेकर परेशान थे। गैस के दामों में यह कमी उनके लिए राहत लेकर आई है।
घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
बात करें घरेलू सिलेंडर की तो 1 जुलाई 2024 तक, रसोई गैस (LPG) सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये पर बनी हुई है।
गौर करने वाली बात ये है कि 1 जून 2023 को दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये थी। 30 अगस्त 2023 को, तेल कंपनियों ने कीमतों में 200 रुपये की बड़ी कटौती की घोषणा की, जिससे दाम 903 रुपये हो गया। इसके बाद, 9 मार्च 2024 को, इसकी कीमत में फिर 100 रुपये की कमी की गई।