लखनऊ में अंसल ग्रुप के मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कंपनी के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज करने के आदेश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि होमबायर्स (घर खरीदने वालों) के हित सुरक्षित रहेंगे। यह कार्रवाई तब हुई जब नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने अंसल ग्रुप के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने का फैसला सुनाया। इस पर सीएम योगी ने हाउसिंग और अर्बन प्लानिंग विभाग की समीक्षा बैठक में कड़ा रुख अपनाया और कहा कि होमबायर्स के साथ की गई धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सभी जिलों में दर्ज होंगे केस
सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ में जो पैटर्न अपनाया गया है, उसी आधार पर राज्य के अन्य जिलों में भी जहां-जहां अंसल ग्रुप के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं, वहां FIR दर्ज की जाए। इसके अलावा, उन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) और पीड़ित होमबायर्स की एक संयुक्त कमेटी बनाने के निर्देश दिए। यह कमेटी मजबूत सबूत जुटाकर कोर्ट में पेश करेगी, जिससे अंसल ग्रुप के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके।
NCLAT के फैसले पर आपत्ति
बैठक में अधिकारियों ने सीएम योगी को बताया कि NCLAT ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) और हाउसिंग विभाग को बिना कोई सूचना दिए एकतरफा आदेश जारी किया। इस पर नाराजगी जताते हुए सीएम योगी ने इस फैसले के खिलाफ जनहित में अपील करने के निर्देश दिए।
बैठक में आवास और शहरी विकास विभाग की प्रगति की समीक्षा भी की गई। सीएम योगी ने निर्देश दिए कि लंबित मामलों पर जल्द कार्रवाई हो और सभी समस्याओं का त्वरित समाधान निकाला जाए। इसके अलावा, उन्होंने कानपुर मेट्रो, लखनऊ मेट्रो और आगरा मेट्रो के कामकाज की समीक्षा की और निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
₹1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का रोडमैप
सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश को $1 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने की योजना की भी समीक्षा की। इसके तहत:
गुणवत्ता से नहीं होगा समझौता
सीएम योगी ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा और अनियोजित शहरीकरण को रोकने के लिए योजनाबद्ध विकास किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जरूरत पड़ने पर हाई-राइज बिल्डिंग्स (ऊंची इमारतें) बनाकर शहरों में रहने की सुविधाओं को बेहतर बनाया जाए।
तेजी से पूरे होंगे बड़े प्रोजेक्ट्स
सीएम योगी ने GIS-बेस्ड मास्टर प्लान तैयार करने के लिए मार्च तक की समय सीमा तय की। आगरा इनर रिंग रोड और रहनकला-रायपुर प्रोजेक्ट के लिए तेजी से भूमि अधिग्रहण करने के निर्देश दिए। झांसी, बरेली, अलीगढ़, गोरखपुर, बुलंदशहर, चित्रकूट और आगरा में शहरी विस्तार योजना के तहत चल रहे प्रोजेक्ट्स में तेजी लाने के आदेश दिए।
लखनऊ के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का काम होगा तेज
सीएम योगी ने लखनऊ में बन रहे इंटरनेशनल एग्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर की प्रगति की भी समीक्षा की और कहा कि सभी निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरे किए जाएं। (PTI के इनपुट के साथ)