facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडा

CM योगी ने अंसल ग्रुप पर FIR के आदेश दिए, होमबायर्स को सुरक्षा का दिया भरोसा

सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ में जो पैटर्न अपनाया गया है, उसी आधार पर राज्य के अन्य जिलों में भी जहां-जहां अंसल ग्रुप के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं, वहां FIR दर्ज की जाए

Last Updated- March 04, 2025 | 5:04 PM IST
UP CM Yogi Adityanath

लखनऊ में अंसल ग्रुप के मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कंपनी के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज करने के आदेश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि होमबायर्स (घर खरीदने वालों) के हित सुरक्षित रहेंगे। यह कार्रवाई तब हुई जब नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने अंसल ग्रुप के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने का फैसला सुनाया। इस पर सीएम योगी ने हाउसिंग और अर्बन प्लानिंग विभाग की समीक्षा बैठक में कड़ा रुख अपनाया और कहा कि होमबायर्स के साथ की गई धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

सभी जिलों में दर्ज होंगे केस

सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ में जो पैटर्न अपनाया गया है, उसी आधार पर राज्य के अन्य जिलों में भी जहां-जहां अंसल ग्रुप के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं, वहां FIR दर्ज की जाए। इसके अलावा, उन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) और पीड़ित होमबायर्स की एक संयुक्त कमेटी बनाने के निर्देश दिए। यह कमेटी मजबूत सबूत जुटाकर कोर्ट में पेश करेगी, जिससे अंसल ग्रुप के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके।

NCLAT के फैसले पर आपत्ति

बैठक में अधिकारियों ने सीएम योगी को बताया कि NCLAT ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) और हाउसिंग विभाग को बिना कोई सूचना दिए एकतरफा आदेश जारी किया। इस पर नाराजगी जताते हुए सीएम योगी ने इस फैसले के खिलाफ जनहित में अपील करने के निर्देश दिए।

बैठक में आवास और शहरी विकास विभाग की प्रगति की समीक्षा भी की गई। सीएम योगी ने निर्देश दिए कि लंबित मामलों पर जल्द कार्रवाई हो और सभी समस्याओं का त्वरित समाधान निकाला जाए। इसके अलावा, उन्होंने कानपुर मेट्रो, लखनऊ मेट्रो और आगरा मेट्रो के कामकाज की समीक्षा की और निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

₹1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का रोडमैप

सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश को $1 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने की योजना की भी समीक्षा की। इसके तहत:

  • 100 नई टाउनशिप बनाई जाएंगी
  • प्रशासनिक प्रक्रियाओं का डिजिटलाइजेशन किया जाएगा
  • 100 नए होटल और 100 नए अस्पतालों के लिए जमीन की व्यवस्था होगी
  • शहरी इलाकों में झुग्गी-झोपड़ियों की समस्या दूर करने के लिए बेहतरीन आवास, पार्क और जिम बनाए जाएंगे

गुणवत्ता से नहीं होगा समझौता

सीएम योगी ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा और अनियोजित शहरीकरण को रोकने के लिए योजनाबद्ध विकास किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जरूरत पड़ने पर हाई-राइज बिल्डिंग्स (ऊंची इमारतें) बनाकर शहरों में रहने की सुविधाओं को बेहतर बनाया जाए।

तेजी से पूरे होंगे बड़े प्रोजेक्ट्स

सीएम योगी ने GIS-बेस्ड मास्टर प्लान तैयार करने के लिए मार्च तक की समय सीमा तय की। आगरा इनर रिंग रोड और रहनकला-रायपुर प्रोजेक्ट के लिए तेजी से भूमि अधिग्रहण करने के निर्देश दिए। झांसी, बरेली, अलीगढ़, गोरखपुर, बुलंदशहर, चित्रकूट और आगरा में शहरी विस्तार योजना के तहत चल रहे प्रोजेक्ट्स में तेजी लाने के आदेश दिए।

लखनऊ के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का काम होगा तेज

सीएम योगी ने लखनऊ में बन रहे इंटरनेशनल एग्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर की प्रगति की भी समीक्षा की और कहा कि सभी निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरे किए जाएं। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published - March 4, 2025 | 5:04 PM IST

संबंधित पोस्ट