facebookmetapixel
सरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ासरकार GST 3.0 के तहत रिफंड प्रक्रिया को स्वचालित करने की तैयारी कर रही, पारदर्शिता बढ़ाने पर जोरभारत प्रतिस्पर्धा आयोग ने AI में स्व-ऑडिट की वकालत की, कहा: इससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ेगा

BS Samriddhi Rajasthan: राजस्थान की निवेश संभावनाओं पर चर्चा, उद्घाटन करेंगे CM भजन लाल शर्मा

BS Samriddhi Rajasthan: बीएस समृद्धि राजस्थान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के साथ निवेश, विकास और नवीकरणीय ऊर्जा पर चर्चा होगी।

Last Updated- August 20, 2025 | 9:36 AM IST
Rajasthan CM Bhajan Lala to inaugurate BS Samriddhi Rajasthan Event
Rajasthan's Chief Minister Bhajan Lal Sharma

BS Samriddhi Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार को बिज़नेस स्टैंडर्ड का “समृद्धि राजस्थान” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा करेंगे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शर्मा के साथ फायरसाइड चैट होगी, जिसका संचालन बिज़नेस स्टैंडर्ड के एडिटोरियल डायरेक्टर ए.के. भट्टाचार्य करेंगे। इस दौरान राज्य के निवेश संभावनाओं, नीति रोडमैप और विकास अवसरों पर चर्चा होगी।

BS Samriddhi Rajasthan कार्यक्रम की मुख्य झलक:

  • 11:35 बजे: अजॉय डाटा (मैनेजिंग डायरेक्टर, डाटा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज) और दिग्विजय धाबरिया (चेयरमैन, PHDCCI राजस्थान चैप्टर) “इंवेस्ट राजस्थान: एक आर्थिक रोडमैप” पर चर्चा करेंगे।

  • 12:25 बजे: “द सुरजिंग रिन्यूएबल्स सेक्टर” पर पैनल चर्चा में राहुल गुप्ता (फाउंडर और MD, Rays Power Experts Ltd) और सुनील बंसल (प्रेसिडेंट, राजस्थान सोलर एसोसिएशन) शामिल होंगे।

  • 1:15 बजे: कार्यक्रम का समापन वेलिडिक्टरी नोट और कोल. राज्यवर्धन सिंह राठौर (कैबिनेट मिनिस्टर, इंडस्ट्रीज, स्किल डेवलपमेंट & यूथ अफेयर्स) के साथ फायरसाइड चैट के साथ होगा।

राजस्थान में निवेश में तेजी:

राजस्थान आज देश में निवेश आकर्षित करने में अग्रणी राज्य बन चुका है, खासकर नवीकरणीय ऊर्जा (सोलर और विंड) के क्षेत्र में। प्रोजेक्ट्स टुडे सर्वे के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में राजस्थान ने कुल 419 नए प्रोजेक्ट्स की घोषणा की, जिनकी कुल लागत ₹2.69 ट्रिलियन है।

इसमें से 130 प्रोजेक्ट्स सिर्फ सोलर और विंड ऊर्जा के हैं, जिनकी लागत ₹2.33 ट्रिलियन है। राजस्थान की यह सफलता Rajasthan Investment Promotion Scheme (RIPS) 2024 और खनन, निर्यात, MSMEs व मैन्युफैक्चर सैंड के नए फ्रेमवर्क के कारण संभव हुई है।

पारंपरिक रूप से कृषि, खनन और पर्यटन पर निर्भर राजस्थान की अर्थव्यवस्था ने पिछले चार वर्षों में औसतन 8% वार्षिक वृद्धि दर्ज की है। राजस्थान अब देश में सीमेंट और कच्चे तेल का भी बड़ा उत्पादक है और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में इसका तेजी से उभरना कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेगा।

First Published - August 20, 2025 | 8:32 AM IST

संबंधित पोस्ट