facebookmetapixel
2026 में मिड-सेगमेंट बनेगा हाउसिंग मार्केट की रीढ़, प्रीमियम सेगमेंट में स्थिरता के संकेतYear Ender 2025: IPO बाजार में सुपरहिट रहे ये 5 इश्यू, निवेशकों को मिला 75% तक लिस्टिंग गेनIDFC FIRST ने HNIs के लिए लॉन्च किया इनवाइट-ओनली प्रीमियम कार्ड ‘Gaj’; जानें क्या है खासियत90% प्रीमियम पर लिस्ट हुए इस SME IPO के शेयर, निवेशकों को नए साल से पहले मिला तगड़ा गिफ्ट2026 में सोना-चांदी का हाल: रैली जारी या कीमतों में हल्की रुकावट?Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 50 अंक टूटा; निफ्टी 25900 के करीब

पहली B-20 बैठक में जलवायु कार्रवाई पर ध्यान

Last Updated- January 22, 2023 | 8:44 PM IST
Climate action in focus at first B-20 meeting
PTI

G-20 के कारोबार समूह बिजनेस 20 (B-20) की पहली बैठक में जलवायु कार्रवाई, लचीली वैश्विक मूल्य श्रृंखला बनाने, वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहन देने और डिजिटल समावेशी समाज बनाने पर जोर होगा। गुजरात की राजधानी गांधीनगर में 22 जनवरी से शुरू हो रही 3 दिवसीय बैठक में भारत के कारोबार जगत के दिग्गज, नीति निर्माता, G-20 देशों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हो रहे हैं।

उद्योग संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि B-20 इंडिया की अवधारणा में राइज (जिम्मेदार, त्वरित, अभिनव सतत और न्यायसंगत व्यवसाय) शामिल है। सरकार ने CII को B-29 के सचिवालय के रूप में नामित किया है। CII G-20 की भारत की अध्यक्षता में B-20 के आयोजन का भी नेतृत्व व आयोजन करेगा।

B-20 इंडिया 7 कार्यबलों और 2 कार्रवाई परिषदों के साथ B-20 के रणनीतिक विजन को मूर्त रूप देने पर काम करेगा। इसके पीछे प्रमुख विचार यह होगा कि वैश्विक महत्त्व के मसलों के दृष्टिकोण को नीतिगत परिणाम में किस तरह बदला जाए। 3 दिन तक चलने वाला यह कार्यक्रम अहम है क्योंकि इसमें अध्यक्षता से जुड़े B-20 के सभी कार्यबलों और कार्रवाई परिषदों की रूपरेखा तैयार होगी।

बयान में कहा गया है, ‘शुरुआती बैठक में चिह्नित की गई प्राथमिकताओं पर चर्चा होगी और इसके बाद नीतिगत सिफारिशें तैयार करने पर काम होगा, जिसे नेताओं के शिखर सम्मेलन के पहले G-20 को सौंपा जाएगा।’

इस बैठक में B-20 इंडिया और टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, बजाज फिनसर्व लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव बजाज, मास्टरकार्ड की रणनीतिक वृद्धि के चेयरमैन एवं प्रेसीडेंड माइकल फ्रोमैन, ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स के प्रबंध निदेशक चार्ल्स रिक जॉनसन, फॉक्सवैगन ग्रुप सेल्स के काहन वोन सीलेन, मार्सगाग्लिया होल्डिंग के मुख्य कार्याधिकारी एम्मा मार्सिगाग्लिया के अलावा अन्य शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में गंगा नदी में चलने लगी हैं सीएनजी से चलने वाली नौकाएं

B-20 की स्थापना 13 साल पहले हुई थी और यह G-20 के प्रमुख समूहों में शामिल है और वैश्विक कारोबार की प्राथमिकताएं तय करती है। भारत 2023 के लिए G-20 की अध्यक्षता और इस 18वें सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।

First Published - January 22, 2023 | 8:44 PM IST

संबंधित पोस्ट