facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

छत्तीसगढ़ सरकार का MSP से ज्यादा कीमत पर धान खरीदने का वादा, 12 मार्च को 13,000 करोड़ होंगे ट्रांसफर

भाजपा सरकार ने खरीफ मार्केटिंग सीजन 2023-24 के दौरान खरीदे गए धान पर प्रति क्विंटल 3,100 रुपये का भुगतान करने का वादा किया है।

Last Updated- March 04, 2024 | 6:46 PM IST
Monsoon Updates: Monsoon begins withdrawal from India after 8 days delay

मुख्यमंत्री विष्णु देव साई के अनुसार, छत्तीसगढ़ सरकार 12 मार्च को 24 लाख किसानों के बैंक खातों में 13,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेगी। यह राशि उनके द्वारा बेचे गए धान की बकाया राशि है।

धान पर प्रति क्विंटल 3,100 रुपये का भुगतान करने का वादा

भाजपा सरकार ने खरीफ मार्केटिंग सीजन 2023-24 के दौरान खरीदे गए धान पर प्रति क्विंटल 3,100 रुपये का भुगतान करने का वादा किया है। चूंकि यह राशि सीज़न के लिए केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक है, इसलिए भाजपा ने अंतर को कवर करने की घोषणा की है।

सामान्य ग्रेड धान के लिए MSP 2,183 रुपये प्रति क्विंटल है, और ग्रेड ए धान के लिए यह 2,203 रुपये प्रति क्विंटल है। राज्य सरकार को वादा की गई राशि के अनुरूप सामान्य ग्रेड धान के लिए 917 रुपये और ग्रेड ए धान के लिए 897 रुपये अतिरिक्त पैसा देना होगा।

धान खरीदी के लिए जिम्मेदार एजेंसी छत्तीसगढ़ मार्केटिंग फेडरेशन ने इस सीजन में 1 नवंबर से 4 फरवरी तक धान खरीदी की थी। इस दौरान किसानों को केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित एमएसपी का रेट मिला। इसके अतिरिक्त, राज्य ने 15 क्विंटल प्रति एकड़ की पिछली सीमा को हटाकर किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदा।

Also Read: Delhi Budget 2024 : दिल्ली में महिलाओं को अब हर महीने मिलेंगे एक हजार रुपये, केजरीवाल सरकार ने किया ऐलान

खरीद केंद्रों पर 14.7 मिलियन टन धान की रिकॉर्ड आवक हुई

इस सीज़न में, अच्छी पैदावार और हाई रेट के कारण, खरीद केंद्रों पर 14.7 मिलियन टन धान की रिकॉर्ड आवक हुई, जो 13 मिलियन टन के लक्ष्य से अधिक है। पिछले सीजन में किसानों से 10.07 मिलियन टन धान खरीदा गया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को अतिरिक्त पैसा देना छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी का हिस्सा है। अंतर राशि एक कार्यक्रम में ट्रांसफर की जाएगी जहां केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा उपस्थित होंगे।

First Published - March 4, 2024 | 6:46 PM IST

संबंधित पोस्ट