Delhi Budget 2024 : दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए ये खुशखबरी है कि अब उन्हें दिल्ली सरकार हर महीने 1,000 रुपये देने जा रही है।
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने आज दिल्ली सरकार का बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना (Chief Minister Mahila Samman Yojana) का ऐलान किया। वित्त मंत्री ने वर्ष 2024-25 के लिए 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया हैं। दिल्ली सरकार ने अपने बजट को राम राज्य की थीम दी है।
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी (Finance Minister Atishi) ने अपने बजट भाषण में कहा वर्ष 2024-25 के बजट का सबसे बड़ा कदम मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना है। इसके तहत दिल्ली में 18 साल से ज्यादा उम्र की प्रत्येक महिला को 1000 रुपये हर महीने सम्मान राशि दी जाएगी।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए 18 साल से अधिक उम्र की महिला का दिल्ली का निवासी होना जरूरी है। साथ ही आयकर की श्रेणी में न आती हो और वह दिल्ली की सरकार की कर्मचारी भी न हो।
इसके अलावा वह महिला किसी भी सरकारी पेंशन स्कीम का लाभ भी न उठा रही हो। बजट में इस योजना के लिए 2,000 करोड रुपये आवंटित किए गए हैं।
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने आज 76 हजार करोड़ रुपये का बजट किया। बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य को हर बार तरह प्राथमिकता दी गई है। इस बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए सबसे अधिक 16,396 करोड रुपये आवंटित किए। सरकार ने 2024-25 के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 8,685 करोड़ रुपये आवंटित किए।
इसमें सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवा के लिए 658 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैंं। बुजुर्ग तीर्थ यात्रा योजना के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है।
बजट में गांवों में 1,000 किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण कराने का भी ऐलान किया गया है। मोहल्ला क्लीनिक के लिए 2,212 करोड रुपये, परिवहन के लिए 5,702 करोड रुपये, जल बोर्ड के लिए 7,195 करोड रुपये आवंटित किए गए हैं।