facebookmetapixel
अब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरूभारत vs चीन: अंबानी या झोंग – कौन है एशिया का सबसे अमीर?मेहली मिस्त्री होंगे टाटा ट्रस्ट्स से बाहर, तीन ट्रस्टी ने दोबारा नियुक्ति के खिलाफ डाला वोटAI-फर्स्ट स्टार्टअप्स ने दी भारत के 264 अरब डॉलर के IT सेक्टर को चुनौती2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 25940 से नीचे; IT, FMCG, रीयल्टी ने बढ़ाया दबावStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPO

Delhi Budget 2024 : दिल्ली में महिलाओं को अब हर महीने मिलेंगे एक हजार रुपये, केजरीवाल सरकार ने किया ऐलान

योजना का लाभ उठाने के लिए 18 साल से अधिक उम्र की महिला का दिल्ली का निवासी होना जरूरी है। साथ ही आयकर की श्रेणी में न आती हो और वह दिल्ली की सरकार की कर्मचारी भी न हो।

Last Updated- March 04, 2024 | 1:57 PM IST
Delhi CM Arvind Kejriwal announces Delhi Budget 2024

Delhi Budget 2024 : दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए ये खुशखबरी है कि अब उन्हें दिल्ली सरकार हर महीने 1,000 रुपये देने जा रही है।

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने आज दिल्ली सरकार का बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना (Chief Minister Mahila Samman Yojana) का ऐलान किया। वित्त मंत्री ने वर्ष 2024-25 के लिए 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया हैं। दिल्ली सरकार ने अपने बजट को राम राज्य की थीम दी है।

महिला सम्मान राशि की क्या हैं शर्तें

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी (Finance Minister Atishi) ने अपने बजट भाषण में कहा वर्ष 2024-25 के बजट का सबसे बड़ा कदम मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना है। इसके तहत दिल्ली में 18 साल से ज्यादा उम्र की प्रत्येक महिला को 1000 रुपये हर महीने सम्मान राशि दी जाएगी।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए 18 साल से अधिक उम्र की महिला का दिल्ली का निवासी होना जरूरी है। साथ ही आयकर की श्रेणी में न आती हो और वह दिल्ली की सरकार की कर्मचारी भी न हो।

इसके अलावा वह महिला किसी भी सरकारी पेंशन स्कीम का लाभ भी न उठा रही हो। बजट में इस योजना के लिए 2,000 करोड रुपये आवंटित किए गए हैं।

शिक्षा और स्वास्थ्य पर कितने होंगे खर्च

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने आज 76 हजार करोड़ रुपये का बजट किया। बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य को हर बार तरह प्राथमिकता दी गई है। इस बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए सबसे अधिक 16,396 करोड रुपये आवंटित किए। सरकार ने 2024-25 के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 8,685 करोड़ रुपये आवंटित किए।

इसमें सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवा के लिए 658 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैंं। बुजुर्ग तीर्थ यात्रा योजना के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है।

बजट में गांवों में 1,000 किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण कराने का भी ऐलान किया गया है। मोहल्ला क्लीनिक के लिए 2,212 करोड रुपये, परिवहन के लिए 5,702 करोड रुपये, जल बोर्ड के लिए 7,195 करोड रुपये आवंटित किए गए हैं।

First Published - March 4, 2024 | 1:53 PM IST

संबंधित पोस्ट