facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Chhath Puja special train: पश्चिम रेलवे ने छठ त्योहार के मद्देनजर सूरत के उधना से 104 स्पेशल ट्रेन चलाईं

पश्चिम रेलवे की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये विशेष ट्रेन इन गंतव्यों के लिए चलने वाली नियमित ट्रेन के अतिरिक्त चलाई जा रही हैं।

Last Updated- November 05, 2024 | 6:08 AM IST
Now 10th pass can also see the dream of job in Railways, the board relaxed the educational criteria बड़ी खुशखबरी! अब 10वीं पास भी देख सकेंगे रेलवे में नौकरी का सपना, बोर्ड ने शैक्षणिक मानदंडों में ढील दी

Chhath Puja special train: पश्चिम रेलवे ने गुजरात के सूरत जिले से छठ पर्व मनाने के लिए उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उधना जंक्शन से 104 विशेष ट्रेन चलाई हैं। यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी।

अधिकारी ने कहा कि पश्चिम रेलवे त्योहार के दौरान यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के विभिन्न गंतव्यों के लिए 340 विशेष ट्रेन चला रहा है।

पश्चिम रेलवे की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘ये विशेष ट्रेन इन गंतव्यों के लिए चलने वाली नियमित ट्रेन के अतिरिक्त चलाई जा रही हैं। उपलब्धता और मांग के अनुसार नियमित ट्रेन में अतिरिक्त कोच भी जोड़े जा रहे हैं। यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए 4 और 5 नवंबर को 37 अतिरिक्त ट्रेन चलाई जा रही हैं। इनमें से अधिकांश ट्रेन अहमदाबाद, भावनगर, राजकोट, मुंबई, सूरत, उधना, वापी और वलसाड से चलेंगी।’’

Also read: Market Recovery: अमेरिकी चुनाव के बाद निवेशक लेने लगेंगे जोखिम, सुधरेगा बाजार

इसमें कहा गया है, ‘‘इसके अलावा, सुचारू संचालन और समय की पाबंदी के लिए सभी स्तरों पर विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। सूरत के उधना में यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे ने 104 ट्रेन चलाईं, जहां बड़ी संख्या में श्रमिक, मुख्य रूप से हीरा और कपड़ा उद्योग में लगे हुए हैं, जो दिवाली और छठ त्योहार के लिए अपने गृह राज्यों में जाते हैं।’’

विज्ञप्ति में बताया गया है कि इन ट्रेन से 1,60,000 से अधिक यात्री अपने गंतव्य तक यात्रा कर पाये, जिनमें 3 नवंबर को उधना जंक्शन से 31,000 यात्री शामिल थे।

First Published - November 5, 2024 | 6:08 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट