facebookmetapixel
सोने को पछाड़कर आगे निकली चांदी, 12 साल के निचले स्तर पर पहुंचा गोल्ड-सिल्वर रेशियोStock To Buy: हाई से 40% नीचे मिल रहा आईटी स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 71% तक चढ़ सकता है शेयरGold silver price today: चांदी तेज शुरुआत के बाद फिसली, सोना भी नरम; चेक करें ताजा भाव66 अंतरराष्ट्रीय संगठन अमेरिका से होंगे बाहर, ट्रंप ने ऑर्डर पर किए हस्ताक्षरजीवन बीमा क्षेत्र में कमीशन की सीमा तय करने की हो सकती है सिफारिशदुर्लभ मैग्नेट, बैटरी और सोलर सेल के स्वदेशीकरण की जरूरत: सीईएटीपीजी ने आईआईएफएल कैपिटल में 20% हिस्सेदारी के लिए फिर शुरू की बातचीतकम नॉमिनल जीडीपी वृद्धि के बावजूद 4.4% फिस्कल डेफिसिट लक्ष्य संभवनॉमिनल जीवीए में तेज गिरावट से FY26 में कृषि वृद्धि कमजोरसार्वजनिक कैपेक्स के दम पर FY26 में निवेश मांग मजबूत रहने का अनुमान

Market Recovery: अमेरिकी चुनाव के बाद निवेशक लेने लगेंगे जोखिम, सुधरेगा बाजार

अमेरिकी चुनाव के बाद बाजार में सुधार की संभावना, क्वांट म्युचुअल फंड का निवेशकों को संदेश

Last Updated- November 04, 2024 | 9:43 PM IST
Investment in equity mutual funds decreased in November, but AUM crossed Rs 68 lakh crore for the first time! नवंबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश घटा, लेकिन AUM पहली बार 68 लाख करोड़ के पार!

क्वांट म्युचुअल फंड का मानना है कि अमेरिकी चुनाव हो जाने के बाद शेयर बाजार हालिया गिरावट से उबरना शुरू कर सकते हैं। फंड ने निवेशकों को भेजे संदेश में कहा है कि पिछले महीने के सुधार के बाद संभवतः नवंबर से चरणबद्ध जोखिम शुरू होगा। फंड ने बिटकॉइन में हाल में आई तेजी को प्रमुख संकेतक के रुप में जिक्र किया।

जोखिम लेने के दौर में निवेशक ज्यादा जोखिम को तैयार रहते हैं। क्वांट फंड ने कहा कि हालिया गिरावट को और ज्यादा सुदृढ़ और बेहतर रिटर्न वाला पोर्टफोलियो बनाने में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। फंड ने कहा कि अल्पावधि में बाजार में ज्यादा उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। हाल के नियामकीय बदलावों और विदेशी निवेशकों के भारत से रकम निकालकर चीन ले जाने का असर बाजार के मनोबल पर होगा।

फंड के मुताबिक मध्य से लंबी अवधि का नजरिया हालांकि रचनात्मक बना हुआ है। भारत की वृद्धि की कहानी उन आंकड़ों से पुष्ट होती है जो अनिवार्य तौर पर संकेत देते हैं कि भारत में निकट भविष्य में निवेश का अग्रणी ठिकाना और विनिर्माण वाली अर्थव्यवस्था के तौर पर उभरने की क्षमता है। हमने लगातार अपना यह भरोसा दोहराया है कि भारत के लिए 2047 तक के साल काफी अहम होंगे।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की रिकॉर्ड 1 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली के बीच अक्टूबर में इक्विटी बाजार में तेज गिरावट आई है। निफ्टी ने माह की समाप्ति 6.2 फीसदी की गिरावट के साथ की जो साढ़े चार साल की सबसे बड़ी मासिक गिरावट है। सोमवार को इंडेक्स 1.3 फीसदी और टूट गया।

First Published - November 4, 2024 | 9:43 PM IST

संबंधित पोस्ट