भारत

Bomb threat: ‘हर किसी को मिटा दूंगा…’ दिल्ली के बाद बेंगलुरु के स्कूलों को मिला धमकी भरा मेल, TNT बम का दावा

Bomb Threat: मेल में दावा किया गया था कि स्कूलों की क्लासरूम में कई बम लगाए गए हैं, जिनमें TNT (Trinitrotoluene) जैसा विस्फोटक भरा हुआ है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 18, 2025 | 2:32 PM IST

Bomb threat: बेंगलुरु के करीब 40 प्राइवेट स्कूलों को शुक्रवार को एक जैसे बम धमकी वाले ईमेल मिले, जिससे शहरभर में हड़कंप मच गया और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गईं। इन स्कूलों में राजराजेश्वरी नगर और केंगेरी जैसे इलाके शामिल हैं।

ईमेल मिलने के बाद फौरन बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को स्कूलों में भेजा गया। अधिकारियों ने सभी संबंधित स्कूलों में सघन तलाशी अभियान चलाया और एहतियातन छात्रों को बाहर निकाला गया। हालांकि, अब तक किसी भी स्कूल में कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है और हालात काबू में हैं।

बेंगलुरु के स्कूलों को धमकी वाले मेल उस वक्त आए जब कुछ ही घंटे पहले दिल्ली के करीब 45 स्कूलों को भी इसी तरह के बम धमकी वाले मेल मिले थे।

ईमेल का सब्जेक्ट था – “BOMBS INSIDE THE SCHOOL” और यह roadkill333@atomicmail.io आईडी से भेजा गया था। मेल में दावा किया गया था कि स्कूलों की क्लासरूम में कई बम लगाए गए हैं, जिनमें TNT (Trinitrotoluene) जैसा विस्फोटक भरा हुआ है।

इस मेल में लिखा गया –”Explosives को काले प्लास्टिक बैग्स में बड़ी चालाकी से छिपाया गया है। मैं तुम सभी को इस दुनिया से मिटा दूंगा। कोई भी नहीं बचेगा। जब मैं न्यूज़ में देखूंगा कि माता-पिता अपने बच्चों की बुरी हालत देखकर सदमे में हैं, तब मुझे खुशी होगी।”

मेल में यह भी कहा गया –”तुम सबको तकलीफ झेलनी चाहिए। मुझे अपनी जिंदगी से नफरत है। मैं खुदकुशी कर लूंगा। मेरे गले और हाथ की नसें काट दूंगा। कभी किसी ने मेरी मदद नहीं की – ना ही किसी साइकोलॉजिस्ट ने, ना ही किसी साइकियाट्रिस्ट ने। इंसानों को बस दवाइयों से दबाना आता है, समझना नहीं।” मेल के आखिर में लिखा गया कि इसे मीडिया को जरूर भेजा जाए।

फिलहाल पुलिस और साइबर टीम इस ईमेल की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि यह मेल किसने और कहां से भेजा।

दिल्ली में भी आज मिली थी बम धमकी

दिल्ली के 45 स्कूलों को भी शुक्रवार को ऐसे ही बम धमकी वाले मेल मिले थे, जिससे पैरेंट्स और स्टूडेंट्स में डर का माहौल बन गया।

इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने तुरंत सभी स्कूलों को खाली कराया और जांच की। दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में यह चौथी बार है जब स्कूलों को बम धमकी मिली है।

इस बीच, दिल्ली पुलिस ने बताया कि 16 जुलाई को द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल को झूठी बम धमकी भेजने के मामले में 12 साल के एक छात्र को हिरासत में लिया गया है। स्कूल को 15 जुलाई को धमकी मिली थी और अगले ही दिन दोबारा मेल आया।

इन सभी धमकियों को बाद में फर्जी पाया गया। यहां तक कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज को भी एक धमकी भरा मेल मिला था, जिसमें कहा गया था कि कॉलेज की लाइब्रेरी में बम लगाया गया है।

First Published : July 18, 2025 | 2:32 PM IST