प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
अदाणी पावर ने बिहार में एक नया बिजली संयंत्र लगाने की घोषणा की है। यह संयंत्र 2400 मेगावाट का होगा और इसे बनाने में करीब 26,482 करोड़ रुपये (3 अरब डॉलर) का निवेश होगा। यह संयंत्र भगलपुर जिले के पिरपैंती में बनेगा। कंपनी ने बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (BSPGCL) के साथ 25 साल के लिए बिजली आपूर्ति का करार किया है।
अदाणी पावर को यह प्रोजेक्ट अगस्त में मिला था। कंपनी ने नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के लिए सबसे कम 6.075 रुपये प्रति यूनिट की दर पर बिजली देने का वादा किया।
इस संयंत्र में तीन यूनिट होंगी, और प्रत्येक यूनिट 800 मेगावाट की होगी। इसे डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन और ऑपरेट (DBFOO) मॉडल के तहत बनाया जाएगा। कंपनी का लक्ष्य 60 महीनों में इस संयंत्र को शुरू करना है।
इस संयंत्र के लिए कोयले की आपूर्ति भारत सरकार की शक्ति नीति के तहत होगी। निर्माण के दौरान 10,000 से 12,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। संयंत्र शुरू होने के बाद करीब 3,000 लोगों को नियमित नौकरी मिलेगी।
अदाणी पावर, जो गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले अदाणी समूह का हिस्सा है, भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट थर्मल पावर कंपनी है। इसकी कुल स्थापित थर्मल पावर क्षमता 18,110 मेगावाट है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर 3.88 फीसदी की गिरावट के साथ 648.65 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप 2,50,180.34 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयरों ने दो साल, तीन साल और पांच साल में क्रमश: 67.98 फीसदी, 63.10 और 1634.36 फीसदी का रिटर्न दिया है।