शेयर बाजार

Stock Split: अगले हफ्ते तीन कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, निवेशकों को मिलेगा बड़ा फायदा; जानें रिकॉर्ड डेट

स्टॉक स्प्लिट एक कॉर्पोरेट एक्शन है जिसमें कंपनी अपने शेयरों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट देती है, इससे शेयरों की संख्या बढ़ जाती है

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- September 13, 2025 | 8:02 PM IST

अगले हफ्ते शेयर बाजार में कुछ खास हलचल होने वाली है। कई कंपनियां अपने निवेशकों को डिविडेंड देने की तैयारी में हैं तो दो कंपनियां बोनस देने जा हैं। लेकिन सबसे खास बात ये है कि तीन कंपनियां अगले हफ्ते अपने स्टॉक्स को स्प्लिट करने वाली हैं। इन स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 16 सितंबर 2025 या उसके बाद है। यानी निवेशकों के पास इनका फायदा उठाने का मौका है। आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनियां स्टॉक स्प्लिट कर रही हैं और इसका मतलब क्या होता है।

कौन सी कंपनियां कर रही हैं स्प्लिट?

GHV इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स: BSE के मुताबिक, GHV इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स अपने शेयरों को स्प्लिट करने जा रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 16 सितंबर 2025 तय की गई है। कंपनी अपने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को दो हिस्सों में बांटेगी। यानी एक शेयर के बदले दो शेयर मिलेंगे, जिनकी फेस वैल्यू 5-5 रुपये होगी। खास बात ये है कि कंपनी उसी दिन बोनस शेयर भी दे रही है। बोनस की रिकॉर्ड डेट भी 16 सितंबर ही है।

केसर एंटरप्राइजेज: केसर एंटरप्राइजेज भी स्टॉक स्प्लिट की राह पर है। इसकी रिकॉर्ड डेट 18 सितंबर 2025 है। कंपनी अपने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 10 हिस्सों में बांटेगी। हर हिस्से की फेस वैल्यू 1 रुपये होगी। यानी एक शेयर के बदले निवेशकों को 10 शेयर मिलेंगे।

Also Read: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! ऑटो सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट तय

जायडस वेलनेस: जायडस वेलनेस भी अपने शेयरों को स्प्लिट करने जा रही है। इसकी रिकॉर्ड डेट भी 18 सितंबर 2025 है। कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 5 हिस्सों में बांटेगी। हर हिस्से की फेस वैल्यू 2 रुपये होगी। यानी एक शेयर के बदले निवेशकों को 5 शेयर मिलेंगे।

स्टॉक स्प्लिट का मतलब क्या है?

स्टॉक स्प्लिट एक कॉर्पोरेट एक्शन है। इसमें कंपनी अपने शेयरों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट देती है। इससे शेयरों की संख्या बढ़ जाती है और उनकी कीमत कम हो जाती है। इसका फायदा ये है कि छोटे निवेशक भी इन शेयरों को आसानी से खरीद सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर कोई शेयर 1000 रुपये का है और उसे 10 हिस्सों में बांटा जाता है, तो हर शेयर की कीमत 100 रुपये हो जाएगी। इससे ज्यादा लोग उसमें निवेश कर सकते हैं।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, स्टॉक स्प्लिट या बोनस जैसे कॉर्पोरेट एक्शन को देखकर जल्दबाजी में निवेश का फैसला नहीं लेना चाहिए। किसी भी कंपनी में पैसा लगाने से पहले उसका वैल्यूएशन देखें। कंपनी का पिछला प्रदर्शन और भविष्य की संभावनाओं का आंकलन करें। किसी जानकार या फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें। ऐसा करने से आपका निवेश सुरक्षित और फायदेमंद हो सकता है।

First Published : September 13, 2025 | 8:02 PM IST