Representative Image
Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को 18 जुलाई (शुक्रवार) को अलग-अलग घटनाओं में बम की धमकी भरे ईमेल मिले हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।
सबसे पहली धमकी रोहिणी सेक्टर-3 में स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल को मिली थी। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है। हालांकि, अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
वहीं, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को भी बम की धमकी मिली है। जैसे ही जानकारी मिली, दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमें मौके पर पहुंचीं।
दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, रिचमंड ग्लोबल स्कूल को तीन दिनों में दूसरी बार बम की धमकी मिली है, जिससे स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के बीच टेंशन बढ़ गई है।
पिछले एक हफ्ते में दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकियों वाले ईमेल मिले हैं। अब तक 28 से ज्यादा ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।
बुधवार सुबह (16 जुलाऊ) जब कुछ स्कूलों को फिर से धमकी भरे ईमेल मिले, तो छात्रों और स्कूल स्टाफ में घबराहट फैल गई। सभी स्कूलों को तुरंत खाली कराया गया और पुलिस को जानकारी दी गई।
दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और साइबर टीम ने मौके पर पहुंचकर स्कूलों की पूरी जांच की।
बुधवार को सेंट थॉमस स्कूल समेत कुल 8 स्कूलों को बम की धमकी वाला ईमेल मिला। जांच के बाद पता चला कि ये सभी धमकियां फर्जी थीं।
जिन स्कूलों को ईमेल मिले उनमें शामिल हैं —
इन स्कूलों को सुबह 5:26 से 8:12 बजे के बीच कुल 10 ईमेल भेजे गए। पुलिस ने बताया कि सभी स्कूलों की अच्छे से जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
इस बीच, पुलिस ने बताया कि 15 जुलाई को द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को बम की धमकी देने वाले 12 साल के एक छात्र को पकड़ा गया है। उसी स्कूल को 24 घंटे के अंदर दोबारा धमकी भरा ईमेल मिला था।
द्वारका के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि बच्चे की पहचान कर ली गई है, उसे काउंसलिंग देने के बाद परिवार को सौंप दिया गया।