facebookmetapixel
Infosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासाTata Motors CV की लिस्टिंग डेट पर बड़ा अपडेट! दिसंबर से बाजार में शुरू हो सकती है ट्रेडिंगTata Trusts: कार्यकाल खत्म होने से पहले वेणु श्रीनिवासन बने आजीवन ट्रस्टी, अब मेहली मिस्त्री पर टिकी निगाहेंMidwest IPO: 24 अक्टूबर को होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत; GMP ₹100 पर पंहुचा

Bihar Board 10th Results 2025: मैट्रिक रिजल्ट जारी! साक्षी, अंशु और रंजन बने टॉपर; BSEB की साइट पर ऐसे चेक करें नतीजे

Bihar Board Result 2025: तीनों टॉपर्स ने 500 में से 489 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, पुनीत कुमार और सचिन कुमार को 488 अंक मिले, जिससे वे संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।

Last Updated- March 29, 2025 | 1:37 PM IST
Bihar Board Result 2025
Bihar Board Result Declared!

Bihar Board 10th Results 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार परीक्षा में कुल 16,94,781 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिनमें 8,72,194 लड़कियां और 8,22,587 लड़के थे। इस बार भी बोर्ड परीक्षा में लड़कियों की भागीदारी लड़कों से अधिक रही, जो राज्य में बदलते रुझान को दर्शाता है।

विद्यार्थी अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्टिव हो चुका है।

रिजल्ट ऐसे करें चेक

  1. सबसे पहले matricresult2025.com या matricbiharboard.com वेबसाइट पर जाएं।
  2. होमपेज पर “BSEB Matric Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपना रोल नंबर, रोल कोड और कैप्चा कोड भरें।
  4. जानकारी सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  5. रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

तीन टॉपर्स संयुक्त रूप से पहले स्थान पर

इस साल राज्य स्तर पर पहला स्थान तीन छात्रों — साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा — ने साझा किया है। तीनों ने 500 में से 489 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, पुनीत कुमार और सचिन कुमार को 488 अंक मिले, जिससे वे संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।

रिजल्ट की घोषणा पटना स्थित बोर्ड मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई, जिसमें शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव मौजूद रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पास प्रतिशत और टॉपर्स की सूची भी साझा की गई।

बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा इस साल 17 से 25 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। बोर्ड ने इस बार पिछले तीन वर्षों की तुलना में सबसे जल्दी रिजल्ट जारी किया है।

First Published - March 29, 2025 | 1:37 PM IST

संबंधित पोस्ट