Bihar Board 10th Results 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार परीक्षा में कुल 16,94,781 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिनमें 8,72,194 लड़कियां और 8,22,587 लड़के थे। इस बार भी बोर्ड परीक्षा में लड़कियों की भागीदारी लड़कों से अधिक रही, जो राज्य में बदलते रुझान को दर्शाता है।
विद्यार्थी अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्टिव हो चुका है।
रिजल्ट ऐसे करें चेक
तीन टॉपर्स संयुक्त रूप से पहले स्थान पर
इस साल राज्य स्तर पर पहला स्थान तीन छात्रों — साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा — ने साझा किया है। तीनों ने 500 में से 489 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, पुनीत कुमार और सचिन कुमार को 488 अंक मिले, जिससे वे संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।
रिजल्ट की घोषणा पटना स्थित बोर्ड मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई, जिसमें शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव मौजूद रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पास प्रतिशत और टॉपर्स की सूची भी साझा की गई।
बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा इस साल 17 से 25 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। बोर्ड ने इस बार पिछले तीन वर्षों की तुलना में सबसे जल्दी रिजल्ट जारी किया है।