facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Bharat Bandh today: देशभर में कहां-क्या खुला है और क्या रहेगा बंद? जानिए पूरी डीटेल

Bharat Bandh today: ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों की ओर से भारत बंद बुलाया गया है। इसका मकसद सरकार की “कॉरपोरेट समर्थक और मजदूर विरोधी” नीतियों का विरोध करना है।

Last Updated- July 09, 2025 | 10:26 AM IST
Bharat Bandh
Bharat Bandh today: ट्रेड यूनियनों ने यह भी आरोप लगाया है कि सरकारी नीतियां महंगाई बढ़ा रही हैं। (फाइल फोटो: पीटीआई)

Bharat Bandh today: देशभर में बुधवार (9 जुलाई) को ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों की ओर से भारत बंद बुलाया गया है। इसका मकसद सरकार की “कॉरपोरेट समर्थक और मजदूर विरोधी” नीतियों का विरोध करना है। इस बंद से बैंकिंग, परिवहन, बिजली सहित कई सेक्टर्स के प्रभावित होने की आशंका है। इस बंद में देश की 10 बड़ी ट्रेड यूनियन शामिल हैं।

Bharat Bandh today: क्या खुला रहेगा?

स्कूल और कॉलेज

स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को लेकर किसी केंद्र या राज्य सरकार ने बंद की नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। जब तक स्थानीय प्रशासन कोई निर्देश नहीं देता, स्कूल-कॉलेज सामान्य रूप से खुले रहेंगे।

रेल सेवाएं

रेलवे इस बंद का हिस्सा नहीं है, इसलिए ट्रेनें सामान्य रूप से चलने की उम्मीद है। हालांकि, कुछ जगहों पर पटरियों या स्टेशनों के पास प्रदर्शन के कारण आंशिक असर या सुरक्षा व्यवस्था बढ़ सकती है।

जरूरी सेवाएं

अस्पताल, आपातकालीन मेडिकल सेवाएं, दवाइयों की दुकानें, और बिजली-पानी जैसी जरूरी सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी।

दुकानें और लोकल मार्केट

अधिकांश खुदरा दुकानें और स्थानीय बाजार खुले रहने की संभावना है, लेकिन सार्वजनिक आवाजाही कम होने और परिवहन बाधित होने के चलते व्यापार धीमा रह सकता है।

Bharat Bandh today: किन सेवाओं पर असर?

बैंक और बीमा सेवाएं

बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ सकता है। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयीज एसोसिएशन (AIBEA) से संबद्ध बंगाल प्रांतीय बैंक कर्मचारी संघ ने हड़ताल में शामिल होने की पुष्टि की है।

बीमा क्षेत्र के कर्मचारी भी हड़ताल में भाग ले सकते हैं, जिससे सेवाओं में देरी हो सकती है, हालांकि कोई आधिकारिक छुट्टी घोषित नहीं की गई है।

पावर सप्लाई

बिजली क्षेत्र की हड़ताल में 2.7 मिलियन (27 लाख) से अधिक कर्मचारी शामिल हो सकते हैं, जिससे कुछ इलाकों में बिजली कटौती या सेवाओं में रुकावट संभव है।

फैक्टरी, कोल माइंस, डाक सेवाएं

फैक्ट्रियां, कोयला खदानें और डाक सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं। हिंद मजदूर सभा के हरभजन सिंह सिद्धू के अनुसार, राज्य परिवहन सेवाएं भी प्रभावित रहेंगी।

सार्वजनिक परिवहन और सड़क यातायात

कई शहरों में बस, टैक्सी और ऐप आधारित कैब सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। सड़क जाम, रुकावट और प्रदर्शन मार्च के चलते ट्रैफिक डायवर्जन की आशंका है, खासतौर से पीक आवर्स में।

केरल ट्रांसपोर्ट

केरल में स्थिति स्पष्ट नहीं है। राज्य के परिवहन मंत्री केबी गणेश कुमार ने कहा कि केएसआरटीसी की बसें सामान्य रूप से चलेंगी, लेकिन ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल की नोटिस पहले ही जारी कर दी है। इससे बस सेवाओं में आंशिक असर संभव है।

डाकघर और सार्वजनिक परिवहन

डाक सेवाओं और सरकारी परिवहन सेवाओं में रुकावट आ सकती है। एनएमडीसी, राज्य परिवहन विभाग और अन्य सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारी भी हड़ताल में भाग ले सकते हैं।

Bharat Bandh today: भारत बंद क्यों?

यह हड़ताल 17 सूत्रीय मांगों के आधार पर बुलाई गई है, जिन्हें पिछले साल श्रम मंत्री मनसुख मांडविया को सौंपा गया था। यूनियनों का आरोप है कि सरकार ने उनकी बातों को अनदेखा किया और पिछले 10 वर्षों से सालाना श्रम सम्मेलन नहीं कराया गया।

उनका दावा है कि नए चार श्रम कानून यूनियन की ताकत को कमजोर करते हैं, सामूहिक मोलभाव के अधिकार खत्म करते हैं, और काम के घंटे बढ़ाते हैं, जिससे सिर्फ कॉरपोरेट को फायदा होता है।

यूनियनों की मुख्य मांगें

  • सरकारी पदों को भरना और नए रोजगार सृजित करना
  • मनरेगा के तहत मजदूरी और कार्य दिवस बढ़ाना
  • शहरी मजदूरों के लिए भी ऐसी ही योजना लागू करना
  • सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण रोकना
  • ठेके पर और अस्थायी श्रमिकों की नियुक्ति बंद करना
  • इम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) स्कीम खत्म करना, जो यूनियनों के अनुसार सिर्फ नियोक्ताओं को फायदा देती है

यूनियनों ने यह भी आरोप लगाया है कि सरकारी नीतियां महंगाई बढ़ा रही हैं, वेतन पर दबाव डाल रही हैं, और स्वास्थ्य, शिक्षा तथा बुनियादी सेवाओं पर खर्च में कटौती कर रही हैं।

First Published - July 9, 2025 | 10:26 AM IST

संबंधित पोस्ट