facebookmetapixel
Credit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा, संकट गहराया26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउटसोना ₹1.1 लाख के पार, चांदी 13 साल के हाई पर: निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायनेUP में बड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर! 100 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट्स को सिर्फ 15 दिन में मिलेगी जमीनMiniratna PSU ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की, जानिए कब और कितनी रकम मिलेगीJane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपति

BCAS ने दिया हवाई अड्डों को निर्देश, कहा- नई उड़ानों को अनुमति देने से पहले क्षमता की करें जांच

Last Updated- May 28, 2023 | 9:17 PM IST
delhi airport

नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने हवाई अड्डों को निर्देश दिया है कि वे नए स्थान आबंटित करने से पहले सुरक्षा जांच केंद्रों पर यात्रियों को संभालने की क्षमता की जांच करें। नागरिक सुरक्षा जांच नियामक ने टर्मिनलों पर भीड़भाड़ कम करने व विलंब को कम करने के लिए 22 मई को दिशानिर्देश जारी किया था।

इससे उड़ानों के कार्यक्रमों पर तत्काल कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस पर एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट एयरपोर्ट आपरेशंस (APAO) ने आपत्ति जताते हुए कहा कि नियामक के मानदंड अत्यधिक परंपरावादी हैं। हवाई अड्डों का लगता है कि यदि इन दिशानिर्देशों को लागू किया जाएगा तो क्षमता को बढ़ाने के लिए अत्यधिक पूंजी खर्च की जरूरत होगी। एपीएओ ने नागरिक विमानन मंत्रालय से अनुरोध किया है कि वे इस प्रक्रिया के लिए अंतरराष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त करे।

नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने बीती सर्दियों में दिल्ली हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार और सुरक्षा जांच पर लंबी कतारें लगने की शिकायतों के मद्देनजर यह कदम उठाया है। इस क्रम में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दिल्ली टर्मिलन पर भीड़-भाड़ कम करने के लिए कई कदम उठाए थे। इस क्रम में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्रैवल सीजन के पीक की तैयारियों के लिए हुई बैठक की अध्यक्षता भी की।

Also read: UPI से जमकर हो रहे पेमेंट, 2026-27 तक हर दिन होने लगेंगे 1 अरब ट्रांजैक्शन: PwC India रिपोर्ट

BCAS ने हवाई अड्डों पर लगी एक्स रे मशीनों और स्टॉफ व क्रू की जांच करने की क्षमता के आधार पर यात्रियों को जांचने की क्षमता (हर साल में दो बार) तय की है। इस क्रम में हरेक एक्स-रे मशीन की प्रति घंटा जांच की क्षमता भी तय की गई है। घरेलू स्तर पर हरेक मशीन की प्रति घंटे जांचने की क्षमता 135 से 180 मुसाफिर तय की गई है –यह ‘ऑटोमेटिड ट्रे रिट्राइवल सिस्टम’ के लिए है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह प्रति मशीन प्रति घंटा 105 से 160 मुसाफिर है।

Also read: कोरोना की धमक हटी, चार्टर विमानों की मांग घटी

दरअसल घरेलू यात्रियों की तुलना में विदेशी से आने वाले यात्री अधिक सामान लेकर आते हैं। इसलिए मशीन की क्षमता कम हो जाती है। इसी तरह सर्दियों के दौरान जांचने की क्षमता कम हो जाती है क्योंकि जैकेट और सर्दी के कपड़ों को मशीन में जांच के प्रक्रिया से गुजरने के लिए अधिक ट्रे की जरूरत होती है। इसलिए हवाई अड्डा संचालकों को यह हिदायत दी गई है कि सर्दियों के मौसम में अतिरिक्त जरूरतों को पूरा करने के अनुरूप अतिरिक्त संसाधनों और उपकरणों का इस्तेमाल करें। देशभर के हवाई अड्डों पर शनिवार को 6721 हवाई जहाजों की आवाजाही हुई और 10 लाख से अधिक मुसाफिरों ने यात्रा की। इनमें घरेलू और विदेश आने जाने वाले यात्री शामिल थे।

First Published - May 28, 2023 | 9:17 PM IST

संबंधित पोस्ट