facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

साइबर क्राइम से लड़ने के एक और हथियार तैयार, टेलीकॉम नेटवर्क के फर्जीवाड़े पर लगाम लगाएगा CHAKSHU

गूगल से आईटी मंत्री की मुलाकात आज शाम 5 बजे चक्षु लॉन्च के बाद हो सकती है। इस बैठक में सभी 10 एप के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

Last Updated- March 04, 2024 | 9:32 AM IST
Cyber Security

देश में जितनी तेजी से डिजिटल टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है, उसी के साथ साइबर क्राइम से जुड़े खतरों पर भी ध्यान रखने की जरूरत है। इसी के मद्देनजर सरकार साइबर क्राइम पर लगाम लगाने की कोशिश में सरकार समय-समय पर जरूरी कदम उठाती है।

सरकार अब टेलीकॉम नेटवर्क पर होने वाले फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने के लिए आज संचार साथी पोर्टल पर “CHAKSHU” लॉन्च करने वाली है। टेलीकॉम नेटवर्क में हो रहे फर्जीवाड़े की सीधी शिकायत ग्राहक यहां कर पाएंगे। इस पोर्टल लॉन्च के बाद अगर आपके पास कोई संदेहजनक कॉल या मैसेज आते हैं तो आप इस पोर्टल पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

आज होगा लॉन्च

टेलीकॉम मंत्री आज Digital Intelligence Platform (DIP) and Chakshu लॉन्च करेंगे। इस प्लेटफॉर्म के लॉन्च के बाद टेलीकॉम नेटवर्क पर होने वाले फर्जीवाड़े पर लगाम लग जाएगी। आप किसी भी तरह के आने वाली संदेहजनक कॉल को लेकर रिपोर्ट कर पाएंगे। आज से संचार साथी पोर्टल पर “CHAKSHU” की शुरुआत हो जाएगी. इसके साथ ही फर्जी नंबर बंद हो जाएंगे।

चक्षु लॉन्च के बाद होगी बैठक

गूगल से आईटी मंत्री की मुलाकात आज शाम 5 बजे चक्षु लॉन्च के बाद हो सकती है। इस बैठक में सभी 10 एप के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। स्टार्टअप्स के इकोसिस्टम को सरकार से सभी जरूरी सुरक्षा का भरोसा है।

केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, जिन्होंने शनिवार को विवादास्पद मुद्दे में हस्तक्षेप किया, ने सोमवार को दोनों पक्षों के साथ एक बैठक निर्धारित की है। बिजनेस स्टैंडर्ड से बात करते हुए, वैष्णव ने कहा: “हम स्टार्टअप इकोसिस्टम का समर्थन करना जारी रखेंगे। ऐप डेवलपर्स और Google टीमें कल (सोमवार) मिलेंगी और अपने दृष्टिकोण बताएंगी।

Google के नए फ़ॉर्मूले के तहत, वह ऐप्स को Play Store पर मुफ़्त में पुनः सूचीबद्ध करेगा, बशर्ते उन ऐप्स पर कोई भी लेनदेन Google की बिलिंग प्रणाली के माध्यम से न हो। ये ऐप अपनी संबंधित वेबसाइटों के माध्यम से किसी भी तीसरे पक्ष के भुगतान चैनल का उपयोग कर सकते हैं और 15 से 30 प्रतिशत (जिसमें Google की अपनी बिलिंग प्रणाली के माध्यम से लेनदेन के लिए 4 प्रतिशत शामिल है) का कमीशन देने के लिए बाध्य नहीं हैं। हालाँकि, जो लोग Google की भुगतान प्रणाली का उपयोग करना जारी रखेंगे उन्हें अभी भी कमीशन का भुगतान करना होगा।

First Published - March 4, 2024 | 9:32 AM IST

संबंधित पोस्ट