facebookmetapixel
लाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियां

चीन ने ब्रह्मपुत्र रोकी तो क्या होगा? CM हिमंता बिस्वा का बड़ा बयान आया सामने

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि पाकिस्तान चीन के बहाने भारत में ब्रह्मपुत्र नदी को लेकर झूठा डर फैला रहा है।

Last Updated- June 03, 2025 | 2:24 PM IST
Himanta Biswa Sarma

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को कहा कि भारत द्वारा सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) को टालने के बाद, पाकिस्तान अब एक नया डर फैलाने की कोशिश कर रहा है। वो यह कह रहा है कि अगर चीन ब्रह्मपुत्र नदी का बहाव रोक दे तो भारत और खासकर असम को गंभीर नुकसान होगा।

सीएम सरमा ने कहा कि चीन की ओर से ऐसा कोई बयान या इशारा नहीं आया है, लेकिन मान लें अगर वह ब्रह्मपुत्र का जल रोक भी दे, तो इससे असम को हर साल आने वाली भयंकर बाढ़ से राहत मिल सकती है।

ब्रह्मपुत्र का पानी भारत में ही बनता है

हिमंता ने अपने पोस्ट में लिखा, “चलिए इस डर को डर से नहीं, बल्कि तथ्यों और राष्ट्रीय समझदारी से तोड़ते हैं।” उन्होंने बताया कि ब्रह्मपुत्र का 65-70% पानी भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में होने वाली जोरदार बारिश से आता है, जबकि सिर्फ 30-35% पानी चीन से, यानी तिब्बत में होने वाली बर्फबारी और हल्की बारिश से आता है।

ALSO READ: UBS ने भारत की FY26 GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 6.4% किया, रेपो रेट में कटौती की जताई संभावना

ब्रह्मपुत्र एक भारतीय नदी है, इसे कोई रोक नहीं सकता

मुख्यमंत्री ने कहा, “ब्रह्मपुत्र भारत में बढ़ती है, घटती नहीं। यह एक ऐसी नदी है जो हमारी भौगोलिक स्थिति, हमारी मानसूनी बारिश और हमारी सभ्यता की ताकत से चलती है। यह किसी एक देश के हाथ में नहीं है।”

उन्होंने समझाया कि भारत-चीन सीमा के पास (तुतिंग क्षेत्र) ब्रह्मपुत्र का बहाव लगभग 2,000-3,000 घन मीटर प्रति सेकंड होता है, जबकि असम के मैदानों में, जैसे गुवाहाटी में, मानसून के दौरान इसका बहाव बढ़कर 15,000-20,000 घन मीटर प्रति सेकंड हो जाता है।

असम की बाढ़ का बड़ा कारण स्थानीय बारिश

सरमा ने बताया कि असम में हर साल जो भारी बाढ़ आती है, उसका सबसे बड़ा कारण यहां की भीषण बारिश है, न कि चीन से आने वाला पानी। इसलिए अगर कल्पना करें कि चीन थोड़ा पानी रोक भी ले, तो वह असम के लिए राहत बन सकता है, न कि मुसीबत।

पाकिस्तान अब क्यों घबरा रहा है?

सीएम सरमा ने कहा, “पाकिस्तान ने बीते 74 सालों तक सिंधु जल संधि का फायदा उठाया है। लेकिन जब भारत ने अब अपने संप्रभु अधिकारों को वापस लेना शुरू किया है, तो वह डर फैलाने लगा है।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की यह नई डरावनी कहानी कि चीन अगर ब्रह्मपुत्र रोक दे तो भारत को बड़ा नुकसान होगा, पूरी तरह बेबुनियाद और भटकाने वाली है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि ब्रह्मपुत्र को भारत के कई बड़े और छोटे नदियों से पानी मिलता है जैसे – सुबनसिरी, लोहित, कामेंग, मानस, धनसिरी, जिया-भराली और कोपिली। इसके अलावा, मेघालय की खासी, गारो और जयंतिया पहाड़ियों से आने वाली नदियां भी इसमें योगदान देती हैं।

इसलिए ब्रह्मपुत्र केवल एक सीमा पार की नदी नहीं, बल्कि एक पूर्ण भारतीय वर्षा-आधारित जल प्रणाली है, जिसे कोई एक देश नियंत्रित नहीं कर सकता।

First Published - June 3, 2025 | 2:24 PM IST

संबंधित पोस्ट