facebookmetapixel
Budget Day Stock: मार्केट एक्सपर्ट ने बताया बजट डे के लिए मल्टीबैगर PSU स्टॉक, चेक कर लें टारगेट प्राइसBudget 2026: कब और कहां देखें निर्मला सीतारमण का भाषण, डेट और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारीबुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड

कर्नाटक चुनाव 2023: रुझानों के अनुसार बीजेपी के 25 में से 13 मंत्री पीछे

Last Updated- May 13, 2023 | 12:02 PM IST
Lok Sabha Elections

चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी सरकार के 28 में से 13 मंत्री कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पीछे चल रहे हैं। कुल मिलाकर 25 मंत्रियों को चुनाव मैदान में उतारा गया था।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शिगगांव सीट पर आगे, प्रमुख सिंचाई मंत्री गोविंद करजोल मुधोल में, कानून मंत्री जेसी मधुस्वामी चिक्कानायकनहल्ली में, उच्च शिक्षा मंत्री सीएन अश्वथ नारायण मल्लेश्वरम में आगे चल रहे हैं।

जो लोग पीछे चल रहे हैं, उनमें दो सीटों पर चुनाव लड़ने वाले राजस्व मंत्री आर अशोक, बेंगलुरु के पद्मनाभनगर में आगे चल रहे थे, एक सीट जिसे उन्होंने 2018 में जीता था, लेकिन कनकपुरा में पीछे थे, जहां उन्हें कांग्रेस के दिग्गज डीके शिवकुमार के खिलाफ खड़ा किया गया था।

परिवहन और अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलु बेल्लारी सीट पर मौजूदा कांग्रेस विधायक बी नागेंद्र से पीछे चल रहे हैं। श्रीरामुलु ने पिछली बार इस चुनाव में मोलाकलमुरू से अपनी सीट बदली थी।

इस बीच, आवास मंत्री वी सोमन्ना उन दोनों सीटों पर पीछे चल रहे हैं, जिन पर उन्होंने चुनाव लड़ा था। उन्हें वरुण निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ और चामराजनगर में मौजूदा विधायक सी पुत्तरंगा शेट्टी के खिलाफ मैदान में उतारा गया था। सोमन्ना ने 2018 में गोविंदराज नगर सीट से जीत दर्ज की थी।

बिल्गी सीट पर बड़े उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी पीछे चल रहे हैं।

निवर्तमान कर्नाटक मंत्रिमंडल में नौ सदस्य थे, जिन्होंने 2019 में कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) से स्विच किया था, जिससे भाजपा को सत्ता में आने में मदद मिली।

शुरुआती रुझानों में इनमें से पांच मंत्री पीछे चल रहे थे। सहकारिता मंत्री एसटी सोमशेखर बेंगलुरु शहर में यशवंतपुर, हिरेकेरूर में कृषि मंत्री बीसी पाटिल, चिक्काबल्लापुर सीट पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर, होसकोटे में एमटीबी नागराज और कृष्णराजपेटे में केसी नारायण गौड़ा से पीछे चल रहे हैं।

इस बीच, उत्तर कन्नड़ जिले की येल्लापुर सीट से श्रम मंत्री ए शिवराम हेब्बर, केआर पुरम में शहरी विकास मंत्री बीए बसवराज, महालक्ष्मी लेआउट में आबकारी मंत्री के गोपालैया और राजराजेश्वरी नगर सीट पर मुनिरत्न आगे चल रहे हैं, ये सभी बेंगलुरु में हैं।

First Published - May 13, 2023 | 12:02 PM IST

संबंधित पोस्ट