facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

500 साल पुरानी नटराज की मूर्ति पेरिस में हो रही थी नीलाम, तमिलनाडु DGP ने इस तरह नीलामी रोकी

Last Updated- December 16, 2022 | 5:27 PM IST
The Idol Wing stopped auctioning of Nataraja idol

फ्रांस के जाने माने नीलामी घर ‘क्रिस्टीज’ ने 1972 में तमिलनाडु में कोविलपट्टी के मंदिर से चुराई गई भगवान नटराज की 500 साल पुरानी मूर्ति की नीलामी राज्य पुलिस के आपत्ति जताने के बाद रोक दी है। तमिलनाडु पुलिस के इस प्रयास की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी सराहना की।

तमिलनाडु मूर्ति शाखा के DGP के. जयंत के प्रयासों ने रुकवाई नीलामी

तमिलनाडु मूर्ति शाखा के पुलिस महानिदेशक (DGP) के. जयंत मुरली ने कहा कि यह भारत में इस तरह का पहला मामला है और वह एवं अपराध जांच शाखा की पूरी मूर्ति ईकाई नीलामी को रोकने के लिए किए गए प्रयासों से बहुत खुश है। क्रिस्टीज ने हाल ही में तुत्तुक्कुडि जिले में कोविलपट्टी के कायथर स्थित प्राचीन श्री कोठंडा रामेश्वर मंदिर से संबंधित नटराज की मूर्ति को शुक्रवार को दो से तीन लाख यूरो में नीलाम करने को लेकर अपनी वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया था। मुरली की नजर इस नोटिस पर पड़ी और उन्होंने सांस्कृतिक ठगी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मुहिम चला रहे ‘ऐन्टिक्वटीज कोलिजन’ और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को टैग करते हुए 13 दिसंबर को ट्वीट किया, ‘फ्रांस। नीलामी रोकिए। इसे हमें वापस कीजिए। यह भारत में तमिलनाडु के शिव मंदिर श्री कोठंडारामेश्वर से चुराई गई मूर्ति है। हमारे पास सबूत हैं।’

तमिलनाडु से चोरी हुई थी नटराज की मूर्ति

मूर्ति शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डीजीपी ने राज्य एवं केंद्र सरकारों के जरिए दस्तावेजी साक्ष्य भिजवाए। उन्होंने कहा, ‘अंतत: क्रिस्टीज डॉट कॉम को पता चल गया कि जिस मूर्ति की नीलामी की जानी थी, वह तमिलनाडु से चुराई गई है और उसने नोटिस वापस ले लिया।’ अपराध जांच शाखा की मूर्ति ईकाई के अनुसार, यह कांस्य मूर्ति विजयनगर साम्राज्य काल के दौरान 15वीं-16वीं शताब्दी की है।

यह भी पढ़े: काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर के एक साल पूरे, 7 करोड़ श्रद्धालु, 100 करोड़ रुपये का आया चढ़ावा

मूर्ति को राज्य में वापस लाने के लिए किए जा रहे प्रयास

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अब मूर्ति को राज्य में वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। DGP ने इस बारे में पूछे जाने पर शुक्रवार को कहा, ‘मैं और मेरी टीम बहुत खुश हैं, क्योंकि भारत ने पहली बार ऐसा किया है।’ उन्होंने मूर्ति की वापसी के बारे में कहा, ‘जहां तक मूर्ति को वापस लाए जाने की बात है, तो दूसरे पक्ष की प्रतिक्रिया के अनुसार यह तीन महीने में हो सकता है।’ सीतारमण ने ट्वीट करके नीलामी रोकने के समन्वित प्रयासों के लिए मुरली, संस्कृति मंत्रालय, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय, विदेश मंत्री एस जयशंकर और भारत में फ्रांस के राजदूत जावेद अशरफ की सराहना की।

First Published - December 16, 2022 | 5:27 PM IST

संबंधित पोस्ट