facebookmetapixel
नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौताEditorial: ORS लेबल पर प्रतिबंध के बाद अन्य उत्पादों पर भी पुनर्विचार होना चाहिएनियामकीय व्यवस्था में खामियां: भारत को शक्तियों का पृथक्करण बहाल करना होगाबिहार: PM मोदी ने पेश की सुशासन की तस्वीर, लालटेन के माध्यम से विपक्षी राजद पर कसा तंज80 ही क्यों, 180 साल क्यों न जीएं, अधिकांश समस्याएं हमारे कम मानव जीवनकाल के कारण: दीपिंदर गोयलभारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की आवश्यकता पर दिया जोरपीयूष पांडे: वह महान प्रतिभा जिसके लिए विज्ञापन का मतलब था जादूभारत पश्चिम एशिया से कच्चा तेल खरीद बढ़ाएगा, इराक, सऊदी अरब और UAE से तेल मंगाकर होगी भरपाईBlackstone 6,196.51 करोड़ रुपये के निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारीवित्त मंत्रालय 4 नवंबर को बुलाएगा उच्चस्तरीय बैठक, IIBX के माध्यम से सोने-चांदी में व्यापार बढ़ाने पर विचार

500 साल पुरानी नटराज की मूर्ति पेरिस में हो रही थी नीलाम, तमिलनाडु DGP ने इस तरह नीलामी रोकी

Last Updated- December 16, 2022 | 5:27 PM IST
The Idol Wing stopped auctioning of Nataraja idol

फ्रांस के जाने माने नीलामी घर ‘क्रिस्टीज’ ने 1972 में तमिलनाडु में कोविलपट्टी के मंदिर से चुराई गई भगवान नटराज की 500 साल पुरानी मूर्ति की नीलामी राज्य पुलिस के आपत्ति जताने के बाद रोक दी है। तमिलनाडु पुलिस के इस प्रयास की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी सराहना की।

तमिलनाडु मूर्ति शाखा के DGP के. जयंत के प्रयासों ने रुकवाई नीलामी

तमिलनाडु मूर्ति शाखा के पुलिस महानिदेशक (DGP) के. जयंत मुरली ने कहा कि यह भारत में इस तरह का पहला मामला है और वह एवं अपराध जांच शाखा की पूरी मूर्ति ईकाई नीलामी को रोकने के लिए किए गए प्रयासों से बहुत खुश है। क्रिस्टीज ने हाल ही में तुत्तुक्कुडि जिले में कोविलपट्टी के कायथर स्थित प्राचीन श्री कोठंडा रामेश्वर मंदिर से संबंधित नटराज की मूर्ति को शुक्रवार को दो से तीन लाख यूरो में नीलाम करने को लेकर अपनी वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया था। मुरली की नजर इस नोटिस पर पड़ी और उन्होंने सांस्कृतिक ठगी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मुहिम चला रहे ‘ऐन्टिक्वटीज कोलिजन’ और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को टैग करते हुए 13 दिसंबर को ट्वीट किया, ‘फ्रांस। नीलामी रोकिए। इसे हमें वापस कीजिए। यह भारत में तमिलनाडु के शिव मंदिर श्री कोठंडारामेश्वर से चुराई गई मूर्ति है। हमारे पास सबूत हैं।’

तमिलनाडु से चोरी हुई थी नटराज की मूर्ति

मूर्ति शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डीजीपी ने राज्य एवं केंद्र सरकारों के जरिए दस्तावेजी साक्ष्य भिजवाए। उन्होंने कहा, ‘अंतत: क्रिस्टीज डॉट कॉम को पता चल गया कि जिस मूर्ति की नीलामी की जानी थी, वह तमिलनाडु से चुराई गई है और उसने नोटिस वापस ले लिया।’ अपराध जांच शाखा की मूर्ति ईकाई के अनुसार, यह कांस्य मूर्ति विजयनगर साम्राज्य काल के दौरान 15वीं-16वीं शताब्दी की है।

यह भी पढ़े: काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर के एक साल पूरे, 7 करोड़ श्रद्धालु, 100 करोड़ रुपये का आया चढ़ावा

मूर्ति को राज्य में वापस लाने के लिए किए जा रहे प्रयास

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अब मूर्ति को राज्य में वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। DGP ने इस बारे में पूछे जाने पर शुक्रवार को कहा, ‘मैं और मेरी टीम बहुत खुश हैं, क्योंकि भारत ने पहली बार ऐसा किया है।’ उन्होंने मूर्ति की वापसी के बारे में कहा, ‘जहां तक मूर्ति को वापस लाए जाने की बात है, तो दूसरे पक्ष की प्रतिक्रिया के अनुसार यह तीन महीने में हो सकता है।’ सीतारमण ने ट्वीट करके नीलामी रोकने के समन्वित प्रयासों के लिए मुरली, संस्कृति मंत्रालय, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय, विदेश मंत्री एस जयशंकर और भारत में फ्रांस के राजदूत जावेद अशरफ की सराहना की।

First Published - December 16, 2022 | 5:27 PM IST

संबंधित पोस्ट