facebookmetapixel
SBI ने बनाया इतिहास! ₹9 ट्रिलियन क्लब में एंट्री; ब्रोकरेज बोले- ₹1120 तक जाएगा भाव!रूस के ट्रेड पार्टनर्स पर US लगा सकता है 500% टैरिफ, नए बिल को ट्रंप का समर्थन; भारत पर क्या होगा असर?23% गिर सकता है टायर कंपनी का शेयर, Q2 नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल की बेचने की सलाहआपका Aadhaar Card कब और कहां हुआ इस्तेमाल? UIDAI की इस ट्रिक से मिनटों में चेक करें पूरी हिस्ट्रीबाजार खुलते ही 10% चढ़ गया ड्रोन कंपनी का शेयर, ₹107 करोड़ के आर्डर से निवेशकों में खरीदने की होड़Saudi Arabia bus accident: मदीना में दर्दनाक बस हादसा! कई भारतीयों के मारे जाने की आशंका; विदेश मंत्री ने जारी किया बयानभारत करेगा पहली बार US से LPG आयात! 2026 की 10% जरूरत एक ही डील में पूरीक्यों बढ़ रही हैं यील्ड और घट रही है लिक्विडिटी? SBI रिपोर्ट ने विस्तार से बतायाSBI अकाउंट हो तो तुरंत पढ़ें! mCASH बंद होने वाला है, बिना रजिस्ट्रेशन पैसे नहीं भेज पाएंगे₹650 डिस्काउंट पर मिलेगा अदाणी का दिग्गज शेयर! 3 किस्तों में पेमेंट, कंपनी ला रही ₹25,000 करोड़ का राइट्स इश्यू

2G Scam: फिर से खुलेगा केस, पूर्व टेलीकॉम मिनिस्टर ए राजा और अन्य दो की रिहाई के खिलाफ आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

Last Updated- May 22, 2023 | 11:51 AM IST
EX- telecom ministry under A Raja in 2G Scam

2G Scam मामले की फाइल एक बार फिर से खुलने जा रही है। दिल्ली हाईकोर्ट सीबीआई और ईडी की याचिका पर अस मामले में फिर से सुनवाई करेगा। हाईकोर्ट इस मामले में आज यानी 22 मई को सुनवाई करेगा।

बता दें, जांच एजेंसियां बीते पांच सालों से इस केस की दोबारा सुनवाई की अपील कर रही हैं। एजेंसियों का कहना है कि यूपीए सरकार के टेलीकॉम मिनिस्टर ए राजा समेत बाकी आरोपियों को छोड़ने का फैसला गलत था। इस मामले में अब तक छह जज एजेंसी की अपील पर सुनवाई शुरू कर चुके हैं।

इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई-ईडी के साथ टेलीकॉम मिनिस्टर रहे ए राजा और मामले के अन्य आरोपियों से 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में पक्ष रखने को कहा है।

सीबीआई ने लीव टू अपील के जरिये गुहार लगाई थी। इसमें अदालत किसी फैसले को चुनौती देने के लिए एक पक्ष को अनुमति देती है। सीबीआई-ईडी की अपील पर दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा ने कहा था कि सभी पक्ष संक्षिप्त जवाब दाखिल करेंगे। ये पांच पेज से अधिक नहीं होना चाहिए। सीबीआई की दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट ईडी की अपील सुनेगा।

क्या था मामला

एक विशेष अदालत ने दिसंबर, 2017 को टेलीकॉम मिनिस्टर रहे ए राजा समेत द्रमुक सांसद कनिमोई और अन्य को सीबीआई और ईडी के मामलों से बरी कर दिया था। स्पेशल कोर्ट ने 17 हजार पेज के फैसले में सभी को बरी किया था। मामले में 22 हजार पेजों में गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं।

ईडी ने विशेष अदालत के इस फैसले को चुनौती देते हुए मार्च 2018 में हाईकोर्ट में अपील दायर की थी। ईडी की अपील के बाद सीबीआई ने भी आरोपियों की रिहाई को अदालत में चुनौती दी थी।

First Published - May 22, 2023 | 11:49 AM IST

संबंधित पोस्ट