facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

टाटा मोटर्स की 1,350 बसें उत्तर प्रदेश में सड़कों पर दौड़ेंगी

टाटा मोटर्स ने अब तक विभिन्न राज्य और सार्वजनिक परिवहन अंडरटेकिंग को 58,000 से अधिक बसों की सप्लाई की है।

Last Updated- December 26, 2023 | 10:49 PM IST
Tata motors

टाटा मोटर्स को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम से 1,350 टाटा LPO 1618 डीजल बस चेसिस का ऑर्डर मिला है, जो इंटरसिटी और लंबी दूरी की यात्रा के लिए डिज़ाइन की गई है।

अशोक लीलैंड ने हाल ही में तमिलनाडु सरकार से 552 अल्ट्रा-लो एंट्री (ULE) डीजल नॉन-एसी बसों का ऑर्डर हासिल किया है। डिलीवरी अप्रैल 2024 में शुरू होने वाली है, जो टिकाऊ और समावेशी मोबिलिटी सॉल्यूशन के प्रति अशोक लीलैंड के समर्पण को प्रदर्शित करती है।

टाटा LPO 1618, BS6 एमिसन स्टैंडर्ड को पूरा करते हुए, इंटरसिटी और लंबी दूरी की यात्रा के लिए तैयार किया गया है। यह ऑर्डर सरकारी टेंडरिंग सिस्टम के भीतर एक प्रतिस्पर्धी ई-बोली प्रक्रिया के माध्यम से सुरक्षित किया गया था, और बस चेसिस को चरणों में वितरित किया जाएगा।

टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष और बिजनेस हेड – सीवी पैसेंजर्स, रोहित श्रीवास्तव ने सार्वजनिक परिवहन को बढ़ाने के उद्देश्य से बस चेसिस का एक एडवांस बेड़ा प्रदान करने का अवसर देने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार और UPSRTC का आभार व्यक्त किया। उन्होंने टाटा LPO 1618 की विश्वसनीयता, मजबूत निर्माण, क्वालिटी इंजीनियरिंग और कम रखरखाव पर प्रकाश डाला। कंपनी UPSRTC के मार्गदर्शन के अनुसार बस चेसिस की डिलीवरी के लिए तैयार है।

टाटा मोटर्स ने अब तक विभिन्न राज्य और सार्वजनिक परिवहन अंडरटेकिंग को 58,000 से अधिक बसों की सप्लाई की है।

टाटा मोटर्स कमर्शियल वाहन बाजार में एक लीडिंग प्लेयर है और यात्री वाहनों के लिए टॉप 3 में स्थान रखती है। भारत, यूके, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया में मौजूदगी के साथ, कंपनी कारों, यूटिलिटी वाहनों, पिक-अप, ट्रकों, बसों और स्मार्ट और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में इनोवेटिव सॉल्यूशन की एक विविध रेंज प्रदान करती है।

First Published - December 26, 2023 | 4:55 PM IST

संबंधित पोस्ट