facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत हुए 1 करोड़ डिजिटल ओपीडी पंजीकरण

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के मुताबिक अभी ये सेवाएं 33 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के 2,600 स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध हैं।

Last Updated- October 10, 2023 | 11:14 PM IST
doctor

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत एक करोड़ से अधिक पंजीकरण हुए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के मुताबिक अभी ये सेवाएं 33 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के 2,600 स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध हैं।

नीति आयोग के मुख्य कार्याधिकारी आरसी शर्मा ने इस महत्त्वपूर्ण डिजिटल सेवा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एबीडीएम का लक्ष्य स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को आसान और समुचित ढंग से मुहैया करवाना है। ओपीडी केंद्रों पर स्कैन व शेयर सेवा आसान तकनीकी हस्तक्षेप है। इससे रोजाना एक लाख लोगों को अस्पताल की कतार में लगने से मुक्ति मिली है और उनके समय की बचत हुई है।

स्कैन और शेयर सेवा की शुरुआत अक्टूबर, 2022 को हुई थी। इसके तहत मरीज ओपीडी पंजीकरण के केंद्रों पर क्यूआर कोड को स्कैन करता है और अपने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाते को तत्काल पंजीकरण के लिए पेश करता है। मरीजों की डिजिटल ओपीडी के टोकन बनाने के मामले में उत्तर प्रदेश अव्वल है और इसने सर्वाधिक 37.5 लाख टोकन बनाए हैं। इसके बाद कर्नाटक (18.5 लाख टोकन) और जम्मू-कश्मीर (11.9 लाख टोकन) हैं।

First Published - October 10, 2023 | 11:14 PM IST

संबंधित पोस्ट