स्थानीय कारोबार के लिए ऑनलाइन विडियो विज्ञापन मुहैया करवाने वाली पहली कंपनी जिवोक्स ने अपने एक करोड़ और सात लाख के निवेश वाली सिरीज ए को बंद करते हुए नए निवेश का चरण शुरू किया है।
यह निवेश ओपस कैपिटल द्वारा समर्थित था,जबकि इस निवेश में जिवोक्स के साथ भारतीय कंपनी हेलियन वेंचर पार्टनर्स भी शामिल है। अब नए निवेश चरण में फंड के इस्तेमाल जिवोक्स के विकास को बरकरार रखने समेत कंपनी के सेल्स और मार्केटिंग कौशल को नया आयाम देना है।
जिवोक्स छोटे और स्थानीय कारोबारियों को ऑनलाइन विडियो विज्ञापन मुहैया करवाने के एक प्लेटफार्म की तरह काम करती है। इस प्रकार छोटे कारोबारियों के लिए सस्ते दर पर अपने विज्ञापन दे पाना मुमकिन हो पाता है। जिवोक्स की इस सेवा की लॉन्चिंग मार्च 2008 में हुई थी और तब से अब तक इसका विस्तार अच्छा खासा हुआ है,और इसे विभिन्न कंपनियां अपने विज्ञापन करवाने के लिए हाथों हाथ ले रही हैं।
जिवोक्स को प्रकाशकों की ओर से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है,क्योंकि इस सुविधा से पहले छोटे कारोबारी प्रकाशकों के बजाए पोस्टरों और होर्डिंगो का इस्तेमाल करना ज्यादा मुफीद समझते थे। लेकिन अब जिवोक्स के इस कदम से प्रकाशकों के लिए अवसरों में इजाफा हुआ है। खास बात यह है कि जिवोक्स के नेटवर्क में खासा इजाफा हुआ है और अब इसके देखने वालों की संख्या 4 करोड़ हो गई है।
इस बाबत कंपनी की स्थापना करने वाले डियॉज नेसामनी का कहना है कि डिजिटल ऑनलाइन मार्केटिंग की बात करें तो इसमें ऑनलाइन विडियो विज्ञापन सबसे तेज उभरने वाला सेगमेंट है। लिहाजा,छोटे और स्थानीय कारोबारियों के लिए इस माध्यम का इस्तेमाल उनके बूते से बाहर की बात थी। लेकिन जिवोक्स इसे मुमकिन कर दिखाया और अब वैसे सारे कारोबारी इस माध्यम का इस्तेमाल करने के लायक हैं।