facebookmetapixel
Paytm Q2 Results: दूसरी तिमाही में ₹21 करोड़ का मुनाफा, राजस्व में 24% की उछालबिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिज

Paytm पेमेंट्स बैंक के चेयरमैन पद से विजय शेखर शर्मा का इस्तीफा

भारतीय रिजर्व बैंक ने नियमों का अनुपालन नहीं होने के कारण पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 15 मार्च के बाद ग्राहकों से कोई जमा या भुगतान लेने से रोक दिया है।

Last Updated- February 26, 2024 | 10:47 PM IST
Paytm Payments Bank

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के अंशकालिक गैर-कार्यकारी चेयरमैन पद से विजय शेखर शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। बैंक के निदेशक मंडल का भी पुनर्गठन किया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने नियमों का अनुपालन नहीं होने के कारण पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 15 मार्च के बाद ग्राहकों से कोई जमा या भुगतान लेने से रोक दिया है।

पेटीएम ने सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी देवेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार गर्ग और पूर्व आईएएस अधिकारी रजनी सेखरी सिब्बल की नियुक्ति के साथ अपने निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया है।

कंपनी ने कहा कि ये सभी हाल ही में स्वतंत्र निदेशक के रूप में शामिल हुए हैं। कंपनी ने अलग से दी सूचना में कहा है, ‘विजय शेखर शर्मा ने भी इस बदलाव के साथ पेटीएम पेमेंट्स बैंक के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। नए चेयरमैन की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।’

First Published - February 26, 2024 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट