facebookmetapixel
Tata Motors CV के शेयर कब से ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे! जानें लिस्टिंग की पूरी डिटेलAI को पंख देंगे AWS के सुपरकंप्यूटर! OpenAI ने $38 अरब की साझेदारी की घोषणाStock Market Today: एशियाई बाजार से मिले-जुले संकेत, धीमी हो सकती है शेयर मार्केट की शुरुआतStocks To Watch Today: Airtel, Titan, Hero Moto समेत इन स्टॉक्स पर रहेगा निवेशकों का फोकसभारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्ट

IPO लाने की तैयारी कर रही PhonePe के नाम एक बड़ी उपलब्धि, प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड यूजर्स की संख्या 60 करोड़ के पार

मार्च 2025 तक PhonePe के पास 60 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड यूजर्स के अलावा 4 करोड़ से ज्यादा व्यापारियों के बीच फैला डिजिटल पेमेंट नेटवर्क है।

Last Updated- March 11, 2025 | 4:22 PM IST

फिनटेक कंपनी PhonePe ने मंगलवार को कहा कि उसके प्लेटफॉर्म पर 60 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स का आंकड़ा पार हो गया है। देश की सबसे बड़ी फिनटेक फर्म के लिए यह उपलब्धि इसलिए और बड़ी हो जाती है क्योंकि कंपनी अब IPO लाने की तैयारी में है। इसके साथ ही कंपनी का यह संचालन का 10वां साल चल रहा है। 

PhonePe के सह-संस्थापक और CEO समीर निगम ने कहा, “60 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स तक पहुंचना हमारे लिए गर्व का विषय है। हर उपलब्धि हमें अपने नजरिए को साकार करने के करीब लाती है, जो एक समावेशी वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र (inclusive financial ecosystem) बनाने की है। हम अपने यूजर्स की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए स्वदेशी समाधान  लाते रहेंगे और भारत के डिजिटल ट्रांसफोरमेशन को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।” 

10 सालों में, कंपनी ने अपने संचालन को वेल्थ मैनेजमेंट पिनकोड के साथ ई-कॉमर्स आदि में अलग-अलग बदलाव किया है। कंपनी का मूल्यांकन 2023 में हुई आखिरी फंडिंग राउंड के दौरान 12 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। बता दें कि PhonePe डिजिटल पेमेंट्स ऐप अगस्त 2016 में लॉन्च किया गया था।

4 करोड़ व्यापारियों का नेटवर्क 

मार्च 2025 तक PhonePe के पास 60 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड यूजर्स के अलावा 4 करोड़ से ज्यादा व्यापारियों के बीच फैला डिजिटल पेमेंट स्वीकृति नेटवर्क (digital payments acceptance network) है। मार्च 2024 तक, कंपनी के पास लगभग 53 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स थे, और करीब 20 करोड़ मासिक सक्रिय ग्राहक थे। PhonePe का दावा है कि वह रोजाना 33 करोड़ से अधिक लेनदेन प्रोसेस करता है, जिसका वार्षिक कुल भुगतान मूल्य 150 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।

बता दें कि PhonePe यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) आधारित एप्लिकेशन है, जो यूजर को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक डिजिटल लेनदेन की सुविधा देता है। PhonePe के माध्यम से यूजर मोबाइल रिचार्ज, बिजली, पानी, गैस बिल भुगतान, बीमा प्रीमियम, ऑनलाइन शॉपिंग और मनी ट्रांसफर जैसी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। यह ऐप अलग-अलग बैंकों के साथ जुड़ा हुआ है और सीधा बैंक-टू-बैंक ट्रांसफर की सुविधा देता है। इसके अलावा, PhonePe वॉलेट, डेबिट/क्रेडिट कार्ड और अन्य भुगतान विकल्प भी उपलब्ध कराता है।

PhonePe ने भारत में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसकी प्रतिस्पर्धा Google Pay और Paytm जैसी पेमेंट सेवाओं से है। फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने मर्चेंट पेमेंट्स, म्यूचुअल फंड, गोल्ड इन्वेस्टमेंट, और बीमा जैसी सेवाओं में भी विस्तार किया है।

First Published - March 11, 2025 | 4:22 PM IST

संबंधित पोस्ट