फिनटेक कंपनी PhonePe ने मंगलवार को कहा कि उसके प्लेटफॉर्म पर 60 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स का आंकड़ा पार हो गया है। देश की सबसे बड़ी फिनटेक फर्म के लिए यह उपलब्धि इसलिए और बड़ी हो जाती है क्योंकि कंपनी अब IPO लाने की तैयारी में है। इसके साथ ही कंपनी का यह संचालन का 10वां साल चल रहा है।
PhonePe के सह-संस्थापक और CEO समीर निगम ने कहा, “60 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स तक पहुंचना हमारे लिए गर्व का विषय है। हर उपलब्धि हमें अपने नजरिए को साकार करने के करीब लाती है, जो एक समावेशी वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र (inclusive financial ecosystem) बनाने की है। हम अपने यूजर्स की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए स्वदेशी समाधान लाते रहेंगे और भारत के डिजिटल ट्रांसफोरमेशन को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।”
10 सालों में, कंपनी ने अपने संचालन को वेल्थ मैनेजमेंट पिनकोड के साथ ई-कॉमर्स आदि में अलग-अलग बदलाव किया है। कंपनी का मूल्यांकन 2023 में हुई आखिरी फंडिंग राउंड के दौरान 12 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। बता दें कि PhonePe डिजिटल पेमेंट्स ऐप अगस्त 2016 में लॉन्च किया गया था।
मार्च 2025 तक PhonePe के पास 60 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड यूजर्स के अलावा 4 करोड़ से ज्यादा व्यापारियों के बीच फैला डिजिटल पेमेंट स्वीकृति नेटवर्क (digital payments acceptance network) है। मार्च 2024 तक, कंपनी के पास लगभग 53 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स थे, और करीब 20 करोड़ मासिक सक्रिय ग्राहक थे। PhonePe का दावा है कि वह रोजाना 33 करोड़ से अधिक लेनदेन प्रोसेस करता है, जिसका वार्षिक कुल भुगतान मूल्य 150 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।
बता दें कि PhonePe यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) आधारित एप्लिकेशन है, जो यूजर को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक डिजिटल लेनदेन की सुविधा देता है। PhonePe के माध्यम से यूजर मोबाइल रिचार्ज, बिजली, पानी, गैस बिल भुगतान, बीमा प्रीमियम, ऑनलाइन शॉपिंग और मनी ट्रांसफर जैसी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। यह ऐप अलग-अलग बैंकों के साथ जुड़ा हुआ है और सीधा बैंक-टू-बैंक ट्रांसफर की सुविधा देता है। इसके अलावा, PhonePe वॉलेट, डेबिट/क्रेडिट कार्ड और अन्य भुगतान विकल्प भी उपलब्ध कराता है।
PhonePe ने भारत में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसकी प्रतिस्पर्धा Google Pay और Paytm जैसी पेमेंट सेवाओं से है। फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने मर्चेंट पेमेंट्स, म्यूचुअल फंड, गोल्ड इन्वेस्टमेंट, और बीमा जैसी सेवाओं में भी विस्तार किया है।