facebookmetapixel
इंजीनियरिंग बदलावों से अटक रहा नए वाहनों का लॉन्च, भारत चीन से पिछड़ रहाUrban Company IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, 103 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइबअगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णव

स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक महत्त्वपूर्ण

स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक को अप्रैल 2025 की शुरुआत से अतिरिक्त पूंजी बफर बनाए रखने की जरूरत होगी।

Last Updated- November 13, 2024 | 10:26 PM IST
RBi

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक प्रणालीगत रूप से महत्त्वपूर्ण बैंक के वर्ग में बने रहेंगे। स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक को अप्रैल 2025 की शुरुआत से अतिरिक्त पूंजी बफर बनाए रखने की जरूरत होगी।

स्टेट बैंक की 1 अप्रैल, 2025 से अतिरिक्त पूंजी जरूरत 20 आधार अंक बढ़कर उसके जोखिम भारित परिसंपत्तियों का 0.80 फीसदी हो जाएगी, जो इस समय 0.60 फीसदी है। इसी तरह से एचडीएफसी बैंक की अतिरिक्त पूंजी की जरूरत इतनी ही मात्रा में बढ़कर उसके जोखिम भारित परिसंपत्तियों का 0.40 फीसदी हो जाएगी, जो इस समय 0.20 फीसदी है।

प्रणालीगत रूप से महत्त्वपूर्ण बैंक वे होते हैं, जो अपने आकार, अंतर-अधिकार क्षेत्र की गतिविधियों, जटिलता, अपने विकल्प की कमी और एक दूसरे से जुड़े होने के कारण इतने बड़े हो जाते हैं कि उनका विफल होना विनाशकारी हो सकता है। इन बैंकों की अव्यवस्थित विफलता से बैंकिंग प्रणाली को प्रदान की जाने वाली आवश्यक सेवाओं और  इसकी वजह से, समग्र आर्थिक गतिविधि में महत्त्वपूर्ण व्यवधान पैदा होने की संभावना है।

रिजर्व बैंक ने भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को क्रमशः 2015 और 2016 में प्रणाली के हिसाब से घरेलू महत्त्वपूर्ण बैंक (डी-एसआईबी) घोषित किया था। उसके बाद 2017 में एचडीएफसी बैंक को भी स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के साथ डी-एसआईबी के रूप में वर्गीकृत किया गया।

First Published - November 13, 2024 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट