facebookmetapixel
Swiggy जुटाएगी ₹10 हजार करोड़: QIP- प्राइवेट ऑफरिंग से होगी फंडिंग, जेप्टो से टक्कर के बीच बड़ा कदमसरकारी कर्मचारी दें ध्यान! अगर UPS अपना रहे हैं तो VRS को लेकर क्या है नियम? जानें सबकुछMarket This Week: ट्रेड डील की उम्मीदों पर भारी FII बिकवाली, सेंसेक्स-निफ्टी 1% फिसले; निवेशकों के ₹4.74 लाख करोड़ डूबेक्या आप अपना हेल्थ इंश्योरेंस पोर्ट करने जा रहे हैं? करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी!8th Pay Commission: सिर्फ सैलरी ही नहीं; बोनस, ग्रेच्युटी और कई अन्य भत्तों में भी हो सकती है बढ़ोतरी!सिंगटेल ने भारती एयरटेल में 0.8% हिस्सेदारी बेची, करीब 1.2 अरब डॉलर का सौदाAI Stocks में आई गिरावट: क्या फूटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बुलबुला? जानिए पूरा मामलाPhysicsWallah IPO: कमाई 4 गुना बढ़ी, पर घाटा भी बड़ा! क्या निवेश करना फायदेमंद रहेगा?Groww की एंट्री से से पहले इन 5 Brokerage Stocks में दिख रहे हैं तगड़े मूव्स, चेक करें चार्ट₹500 से बजाज फिनसर्व एएमसी के नए फंड में शुरू कर सकते हैं निवेश; कब खुल रहा ऑफर, क्या है स्ट्रैटेजी?

स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक महत्त्वपूर्ण

स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक को अप्रैल 2025 की शुरुआत से अतिरिक्त पूंजी बफर बनाए रखने की जरूरत होगी।

Last Updated- November 13, 2024 | 10:26 PM IST
RBi

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक प्रणालीगत रूप से महत्त्वपूर्ण बैंक के वर्ग में बने रहेंगे। स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक को अप्रैल 2025 की शुरुआत से अतिरिक्त पूंजी बफर बनाए रखने की जरूरत होगी।

स्टेट बैंक की 1 अप्रैल, 2025 से अतिरिक्त पूंजी जरूरत 20 आधार अंक बढ़कर उसके जोखिम भारित परिसंपत्तियों का 0.80 फीसदी हो जाएगी, जो इस समय 0.60 फीसदी है। इसी तरह से एचडीएफसी बैंक की अतिरिक्त पूंजी की जरूरत इतनी ही मात्रा में बढ़कर उसके जोखिम भारित परिसंपत्तियों का 0.40 फीसदी हो जाएगी, जो इस समय 0.20 फीसदी है।

प्रणालीगत रूप से महत्त्वपूर्ण बैंक वे होते हैं, जो अपने आकार, अंतर-अधिकार क्षेत्र की गतिविधियों, जटिलता, अपने विकल्प की कमी और एक दूसरे से जुड़े होने के कारण इतने बड़े हो जाते हैं कि उनका विफल होना विनाशकारी हो सकता है। इन बैंकों की अव्यवस्थित विफलता से बैंकिंग प्रणाली को प्रदान की जाने वाली आवश्यक सेवाओं और  इसकी वजह से, समग्र आर्थिक गतिविधि में महत्त्वपूर्ण व्यवधान पैदा होने की संभावना है।

रिजर्व बैंक ने भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को क्रमशः 2015 और 2016 में प्रणाली के हिसाब से घरेलू महत्त्वपूर्ण बैंक (डी-एसआईबी) घोषित किया था। उसके बाद 2017 में एचडीएफसी बैंक को भी स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के साथ डी-एसआईबी के रूप में वर्गीकृत किया गया।

First Published - November 13, 2024 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट