facebookmetapixel
Budget 2026 और किफायती आवास: एक्सपर्ट बजट में खरीदारों के लिए कौन-कौन से बदलाव की मांग कर रहे हैंपद्म श्री-पद्म भूषण से सम्मानित BBC के पूर्व पत्रकार मार्क टली का निधन, 90 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदाIndia-EU FTA से घरेलू उद्योग को मिलेगी राहत, लागत घटेगी और व्यापार में दिखेगी रफ्तार: GTRIBudget 2026: भारत की बढ़ती बुजुर्ग आबादी को इस साल के बजट से क्या चाहिए?टॉप-10 मार्केट वैल्यू वाली कंपनियों में 9 का मार्केट कैप ₹2.51 लाख करोड़ घटा, RIL को सबसे तगड़ा झटकाग्लोबल उठापटक के बीच घरेलू फंडामेंटल देंगे बाजार को सपोर्ट; शेयर, सोना-चांदी में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी?UP ODOC scheme: यूपी के स्वाद को मिलेगी वैश्विक पहचान, शुरू हुई ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजनाQ3 रिजल्ट से पहले बड़ा संकेत, PSU कंपनी कोचीन शिपयार्ड फिर दे सकती है डिविडेंडउत्तर भारत में फिर बढ़ेगी ठंड, IMD ने शीतलहर और घने कोहरे की दी चेतावनीUltratech Cement Q3 Results: इंडिया सीमेंट और केसोराम के मर्जर का दिखा असर, मुनाफा 27% उछला

सरकारी बॉन्ड की यील्ड में दिखेगी नरमी

शुक्रवार को 10 वर्षीय बेंचमार्क बॉन्ड की यील्ड 6.29 फीसदी पर बंद हुई थी, जो पिछले कारोबारी सत्र 6.25 फीसदी से 4 आधार अंक अधिक है।

Last Updated- June 08, 2025 | 10:23 PM IST
Bonds

बैंकिंग प्रणाली में आगे नकदी के बारे में भारतीय रिजर्व बैंक के अनुमान और ब्याज दर की स्थिति के मद्देनजर बाजार प्रतिभागियों का मानना है कि इससे बॉन्ड बाजार की खरीद-फरोख्त में नरमी के संकेत मिलते हैं। डीलरों का कहना है कि इससे बेंचमार्क यील्ड में एक दायरे में सीमित रह सकती है।

पीएनबी गिल्ट्स के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा, ‘बगैर किसी नए संकेत के जो बाजार बीते 2 से 3 महीने से एकतरफा रूप से आगे बढ़ रहा था अब उसके सीमित दायरे में आने के आसार हैं। मुझे लगता है कि अगले 2 से 3 दिनों में ही बाजार में नया संतुलन आएगा और एक नई सीमा तय हो जाएगी। सर्वाधिक संभावना है कि निचले स्तर पर यह सीमा 6.12 फीसदी और ऊपरी स्तर पर 6.28 फीसदी के करीब रहेगी और ऐसा अगले कुछ महीनों तक बरकरार रहेगा।’

शुक्रवार को 10 वर्षीय बेंचमार्क बॉन्ड की यील्ड 6.29 फीसदी पर बंद हुई थी, जो पिछले कारोबारी सत्र 6.25 फीसदी से 4 आधार अंक अधिक है। बाजार प्रतिभागियों ने कहा कि नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में कटौती से चालू वित्त वर्ष के बचे महीनों के लिए अतिरिक्त ओएमओ खरीदने की जरूरत भी काफी हद तक कम हो गई है। यह बदलाव बाजार की प्रतिक्रिया में भी स्पष्ट था, जिससे सरकारी प्रतिभूतियों की यील्ड में तेजी आई।

तीन साल के सरकारी बॉन्ड पर यील्ड 5 आधार अंक कम होकर 5.66 फीसदी और पांच साल के भी सरकारी बॉन्ड पर यील्ड 5 आधार अंक कम होकर 5.83 फीसदी पर आ गई। इस बीच लंबी अवधि वाले सरकारी बॉन्ड खासकर 7 से 10 साल में परिपक्व होने वाले बॉन्ड में बिकवाली का कुछ दबाव देखा गया।

First Published - June 8, 2025 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट