facebookmetapixel
भारत बन सकता है दुनिया का सबसे बड़ा पेड म्यूजिक बाजार, सब्सक्रिप्शन में तेज उछालYear Ender 2025: महाकुंभ से लेकर कोल्डप्ले तक, साल के शुरू से ही पर्यटन को मिली उड़ानYear Ender 2025: तमाम चुनौतियों के बीच सधी चाल से बढ़ी अर्थव्यवस्था, कमजोर नॉमिनल जीडीपी बनी चिंताYear Ender 2025: SIP निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2025 में पहली बार ₹3 लाख करोड़ के पारकेंद्र से पीछे रहे राज्य: FY26 में राज्यों ने तय पूंजीगत व्यय का 38% ही खर्च कियाएनकोरा को खरीदेगी कोफोर्ज, दुनिया में इंजीनियरिंग सर्विस सेक्टर में 2.35 अरब डॉलर का यह चौथा सबसे बड़ा सौदाकिराया बढ़ोतरी और बजट उम्मीदों से रेलवे शेयरों में तेज उछाल, RVNL-IRFC समेत कई स्टॉक्स 12% तक चढ़ेराजकोषीय-मौद्रिक सख्ती से बाजार पर दबाव, आय सुधरी तो विदेशी निवेशक लौटेंगे: नीलकंठ मिश्र2025 में टेक IPO बाजार की वापसी: मुनाफे के दम पर पब्लिक मार्केट में लौटा स्टार्टअप उत्साहडीमैट की दूसरी लहर: नॉन-लिस्टेड कंपनियों में इलेक्ट्रॉनिक शेयरों का चलन तेज, इश्यूर की संख्या 1 लाख के पार

सरकारी बॉन्ड की यील्ड में दिखेगी नरमी

शुक्रवार को 10 वर्षीय बेंचमार्क बॉन्ड की यील्ड 6.29 फीसदी पर बंद हुई थी, जो पिछले कारोबारी सत्र 6.25 फीसदी से 4 आधार अंक अधिक है।

Last Updated- June 08, 2025 | 10:23 PM IST
Bonds

बैंकिंग प्रणाली में आगे नकदी के बारे में भारतीय रिजर्व बैंक के अनुमान और ब्याज दर की स्थिति के मद्देनजर बाजार प्रतिभागियों का मानना है कि इससे बॉन्ड बाजार की खरीद-फरोख्त में नरमी के संकेत मिलते हैं। डीलरों का कहना है कि इससे बेंचमार्क यील्ड में एक दायरे में सीमित रह सकती है।

पीएनबी गिल्ट्स के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा, ‘बगैर किसी नए संकेत के जो बाजार बीते 2 से 3 महीने से एकतरफा रूप से आगे बढ़ रहा था अब उसके सीमित दायरे में आने के आसार हैं। मुझे लगता है कि अगले 2 से 3 दिनों में ही बाजार में नया संतुलन आएगा और एक नई सीमा तय हो जाएगी। सर्वाधिक संभावना है कि निचले स्तर पर यह सीमा 6.12 फीसदी और ऊपरी स्तर पर 6.28 फीसदी के करीब रहेगी और ऐसा अगले कुछ महीनों तक बरकरार रहेगा।’

शुक्रवार को 10 वर्षीय बेंचमार्क बॉन्ड की यील्ड 6.29 फीसदी पर बंद हुई थी, जो पिछले कारोबारी सत्र 6.25 फीसदी से 4 आधार अंक अधिक है। बाजार प्रतिभागियों ने कहा कि नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में कटौती से चालू वित्त वर्ष के बचे महीनों के लिए अतिरिक्त ओएमओ खरीदने की जरूरत भी काफी हद तक कम हो गई है। यह बदलाव बाजार की प्रतिक्रिया में भी स्पष्ट था, जिससे सरकारी प्रतिभूतियों की यील्ड में तेजी आई।

तीन साल के सरकारी बॉन्ड पर यील्ड 5 आधार अंक कम होकर 5.66 फीसदी और पांच साल के भी सरकारी बॉन्ड पर यील्ड 5 आधार अंक कम होकर 5.83 फीसदी पर आ गई। इस बीच लंबी अवधि वाले सरकारी बॉन्ड खासकर 7 से 10 साल में परिपक्व होने वाले बॉन्ड में बिकवाली का कुछ दबाव देखा गया।

First Published - June 8, 2025 | 10:23 PM IST

संबंधित पोस्ट