SBI Scheme: महिलाओं की बचत को सुरक्षित और फायदेमंद बनाने के लिए भारत सरकार ने महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC) नामक खास योजना की शुरुआत की है। यह स्कीम 1 अप्रैल, 2023 से लागू है और इसे देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के जरिए भी खोला जा सकता है। इस स्कीम के तहत महिलाओं को उनकी जमा राशि पर 7.5% का गारंटीड ब्याज मिलता है। यह योजना खासतौर पर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनकी बचत को बेहतर रिटर्न देने के लिए बनाई गई है।
आइए, आसान भाषा में इस स्कीम के बारे में समझते हैं…
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC) स्कीम के तहत खाता खोलने पर 7.5% की ब्याज दर मिलती है। यह दो साल में मैच्योर होने वाली एक स्कीम है। वर्तमान में, इसका ब्याज दर किसी भी सामान्य बैंक के 2 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा है। केवल स्मॉल फाइनेंस बैंक ही इतनी ऊंची ब्याज दरें दे रहे हैं।यह योजना महिलाओं के लिए सुरक्षित निवेश के साथ बेहतर रिटर्न पाने का शानदार ऑप्शन है।
यह भी पढ़ें: SBI Schemes: इन 4 स्कीम्स में मिल रहा 7.75% तक ब्याज, डिपॉजिट पर होगी जबरदस्त कमाई; जानिए पूरी डिटेल
शरकार की इस योजना में न्यूनतम ₹1,000 से निवेश शुरू किया जा सकता है। अधिकतम जमा सीमा ₹2 लाख है। इस योजना का मैच्योरिटी पीरियड 2 साल है। हालांकि, अगर आपको एक साल बाद पैसे की जरूरत हो, तो जमा की गई राशि का 40% तक निकाला जा सकता है।
अगर आप इस सरकारी योजना में ₹2 लाख का निवेश करते हैं, तो 2 साल में यह राशि मैच्योर होगी। मैच्योरिटी पर आपको कुल ₹2,32,044 मिलेंगे, जिसमें ₹32,044 का ब्याज शामिल होगा। यह गणना 7.5% वार्षिक ब्याज दर के आधार पर की गई है।
यह भी पढ़ें: Investment Tips 2025: नया साल, नया फाइनेंशियल प्लान: SIP, बीमा और निवेश से बनाएं पैसा, पढ़ें 5 खास टिप्स
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में निवेश का अवसर 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध है। 1 अप्रैल 2025 से यह योजना नए निवेश के लिए बंद हो जाएगी। यह योजना महिलाओं को बचत और निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लाई गई है। इच्छुक निवेशक इस तारीख से पहले इसका लाभ उठा सकते हैं।
महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट योजना के तहत खाता पोस्ट ऑफिस और क्वालीफाई शेड्यूल बैंक में खोला जा सकता है। यहां प्रक्रिया को आसान भाषा में समझाया गया है:
स्टेप 1: संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से ‘महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट आवेदन पत्र’ डाउनलोड करें, या बैंक जाकर इसका प्रिंटेड फॉर्म लें।
स्टेप 2: फॉर्म को सही जानकारी के साथ पूरा भरें।
स्टेप 3: फॉर्म में घोषणापत्र और नॉमिनेशन (नामांकन) से जुड़ी जानकारी भरें।
स्टेप 4: भरे हुए आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज और जमा राशि बैंक के अधिकारी को जमा करें।
स्टेप 5: आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको एक प्रमाणपत्र मिलेगा, जो इस योजना में आपके निवेश की पुष्टि करेगा।
*डिस्क्लेमर: इस स्कीम से जुड़ी जानकारी SBI की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है। किसी भी निवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं।