facebookmetapixel
HCLTech Q2 result: दूसरी तिमाही में कंपनी को ₹4,235 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू ₹31 हजार करोड़ के पारDiwali 2025: जानें गिफ्ट और खरीदारी पर कहां लगेगा टैक्स और कहां मिलेगी छूटRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% पर आई, फूड इंफ्लेशन घटकर -2.28% रहीभारत-अमेरिका व्यापार समझौता पर फिर बातचीत होगी शुरू, इस हफ्ते एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा USSBI MF ने भी Silver ETF FoF में नए निवेश पर लगाई रोक, हाई प्रीमियम का सता रहा डरITR Refund Delay: रिफंड स्टेटस ‘प्रोसेस्ड’ दिख रहा, लेकिन पैसा अकाउंट में नहीं आया? ऐसे करें समाधानNobel Prize 2025: अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जोएल मोकीर, फिलिप एघियन और पीटर हॉविट को मिलानिवेशकों को मिलेगा एक और सुरक्षा कवच! सेबी ने कहा- MF ट्रस्टीज लागू करें अर्ली वॉर्निंग सिस्टम1 महीने में 19% तक मिल सकता है रिटर्न, ब्रोकरेज को इन 3 तगड़े स्टॉक्स पर दिखा ब्रेकआउटPM Kisan Scheme: 21वीं किस्त के लिए किसानों का बेसब्री से इंतजार! जानें किस दिन खाते में आएंगे ₹2000

SBI Scheme: ₹2 लाख डिपॉजिट पर मिलेगा ₹32,000 का गारंटीड ब्याज; कैसे खुलेगा अकाउंट, कौन उठा सकता है स्कीम का फायदा?

SBI Schemes: यह स्कीम 1 अप्रैल, 2023 से शुरू हुई, जिसमें सिर्फ महिलाएं ही खाता खोल सकती हैं।

Last Updated- January 14, 2025 | 11:47 AM IST
SBI warns about fake AI investment videos
SBI schemes for women

SBI Scheme: महिलाओं की बचत को सुरक्षित और फायदेमंद बनाने के लिए भारत सरकार ने महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC) नामक खास योजना की शुरुआत की है। यह स्कीम 1 अप्रैल, 2023 से लागू है और इसे देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के जरिए भी खोला जा सकता है। इस स्कीम के तहत महिलाओं को उनकी जमा राशि पर 7.5% का गारंटीड ब्याज मिलता है। यह योजना खासतौर पर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनकी बचत को बेहतर रिटर्न देने के लिए बनाई गई है।

आइए, आसान भाषा में इस स्कीम के बारे में समझते हैं…

7.5% ब्याज के साथ सरकारी गारंटी

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC) स्कीम के तहत खाता खोलने पर 7.5% की ब्याज दर मिलती है। यह दो साल में मैच्योर होने वाली एक स्कीम है। वर्तमान में, इसका ब्याज दर किसी भी सामान्य बैंक के 2 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा है। केवल स्मॉल फाइनेंस बैंक ही इतनी ऊंची ब्याज दरें दे रहे हैं।यह योजना महिलाओं के लिए सुरक्षित निवेश के साथ बेहतर रिटर्न पाने का शानदार ऑप्शन है।

यह भी पढ़ें: SBI Schemes: इन 4 स्कीम्स में मिल रहा 7.75% तक ब्याज, डिपॉजिट पर होगी जबरदस्त कमाई; जानिए पूरी डिटेल

कितने रुपये से शुरू करें निवेश?

शरकार की इस योजना में न्यूनतम ₹1,000 से निवेश शुरू किया जा सकता है। अधिकतम जमा सीमा ₹2 लाख है। इस योजना का मैच्योरिटी पीरियड 2 साल है। हालांकि, अगर आपको एक साल बाद पैसे की जरूरत हो, तो जमा की गई राशि का 40% तक निकाला जा सकता है।

MSSC में ₹2 लाख निवेश करने पर कितना मिलेगा रिटर्न?

अगर आप इस सरकारी योजना में ₹2 लाख का निवेश करते हैं, तो 2 साल में यह राशि मैच्योर होगी। मैच्योरिटी पर आपको कुल ₹2,32,044 मिलेंगे, जिसमें ₹32,044 का ब्याज शामिल होगा। यह गणना 7.5% वार्षिक ब्याज दर के आधार पर की गई है।

यह भी पढ़ें: Investment Tips 2025: नया साल, नया फाइनेंशियल प्लान: SIP, बीमा और निवेश से बनाएं पैसा, पढ़ें 5 खास टिप्स

Mahila Samman Savings Certificate Scheme: 31 मार्च 2025 तक मौका

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना में निवेश का अवसर 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध है। 1 अप्रैल 2025 से यह योजना नए निवेश के लिए बंद हो जाएगी। यह योजना महिलाओं को बचत और निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लाई गई है। इच्छुक निवेशक इस तारीख से पहले इसका लाभ उठा सकते हैं।

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट कैसे खोलें?

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट योजना के तहत खाता पोस्ट ऑफिस और क्वालीफाई शेड्यूल बैंक में खोला जा सकता है। यहां प्रक्रिया को आसान भाषा में समझाया गया है:

बैंक में महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट खोलने की प्रक्रिया

स्टेप 1: संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से ‘महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट आवेदन पत्र’ डाउनलोड करें, या बैंक जाकर इसका प्रिंटेड फॉर्म लें।

स्टेप 2: फॉर्म को सही जानकारी के साथ पूरा भरें।

स्टेप 3: फॉर्म में घोषणापत्र और नॉमिनेशन (नामांकन) से जुड़ी जानकारी भरें।

स्टेप 4: भरे हुए आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज और जमा राशि बैंक के अधिकारी को जमा करें।

स्टेप 5: आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको एक प्रमाणपत्र मिलेगा, जो इस योजना में आपके निवेश की पुष्टि करेगा।

*डिस्क्लेमर: इस स्कीम से जुड़ी जानकारी SBI की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है। किसी भी निवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं।

First Published - January 14, 2025 | 9:42 AM IST

संबंधित पोस्ट