facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Airtel, Titan, Hero Moto समेत इन स्टॉक्स पर रहेगा निवेशकों का फोकसभारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्य

रकम के उपयोग पर नजर रखने के लिए बने साझा तंत्र: SBI के चेयरमैन सीएस शेट्टी

सीएस शेट्टी ने सेबी संगोष्ठी में एसएमई द्वारा जुटाए गए फंड के सही उपयोग के लिए संस्थागत निगरानी की वकालत की

Last Updated- January 10, 2025 | 10:41 PM IST
SBI chairman Setty

देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने छोटे और मझोले उद्यमों (एसएमई) द्वारा डेट और इक्विटी के माध्यम से एकत्र किए गए धन के इस्तेमाल पर नजर रखने के लिए एक साझा तंत्र बनाने की वकालत की है, जिससे ऋणदाताओं और निवेशकों को मूल्य निर्धारण अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने में सहूलियत हो।

स्टेट बैंक के चेयरमैन सीएस शेट्टी ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा प्रतिभूति बाजार पर आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए (वर्चुअली) कहा, ‘हमें इन निधियों के वास्तविक उपयोग पर नजर रखने के लिए एक व्यावहारिक तंत्र की जरूरत होगी, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि फंड का उपयोग उन्हीं उद्देश्यों के लिए किया जाए, जिनके लिए उन्हें हासिल किया गया है।’

उन्होंने कहा कि सभी हितधारक बाजार बुनियादी ढांचे के लिए एक अलग संस्थान स्थापित कर सकते हैं, जिसके पास उधार ली गई धनराशि या इक्विटी से जुटाई गई धनराशि के उपयोग पर नज़र रखने का अधिकार हो। बैंकरों ने कहा कि छोटी इकाइयों का प्रबंधन ज्यादातर व्यक्तिगत रूप से या परिवारों द्वारा किया जाता है। ऐसे में व्यवसाय और घरेलू उद्देश्यों के लिए खातों के संचालन में अंतर अक्सर बहुत मामूली होता है। इससे धन के इधर उधर इस्तेमाल के बारे में सवाल उठते हैं।

First Published - January 10, 2025 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट