भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने विभिन्न अवधि के लिए कर्ज को लेकर कोष की सीमान्त लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) में 0.15 प्रतिशत तक की वृद्धि की है। इससे ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज महंगे हो जाएंगे। नई दरें 15 नवंबर, 2022 से लागू होंगी।
एक साल की MCLR को 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर 8.05 प्रतिशत किया गया है। अभी तक यह 7.95 प्रतिशत थी। एक साल की MCLR के आधार पर ही आवास, वाहन और व्यक्तिगत ऋण की दरें तय होती हैं।
SBI की वेबसाइट पर डाली गई अधिसूचना के अनुसार, दो साल और तीन साल की MCLR को भी 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर क्रमश: 8.25 और 8.35 प्रतिशत किया गया है। एक माह और तीन महीने की MCLR को 0.15 प्रतिशत बढ़ाकर 7.75 प्रतिशत कर दिया गया है।
छह माह की MCLR 0.15 प्रतिशत बढ़ाकर 8.05 प्रतिशत तथा एक दिन की 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर 7.60 प्रतिशत की गई है।