facebookmetapixel
भारत का रियल एस्टेट मार्केट 2047 तक होगा 20 गुना बड़ा, टियर-2 और 3 शहर बनेंगे नए ग्रोथ हबDelhi pollution: दिल्ली में प्रदूषण पर सख्ती, बिना पीयूसी वाहनों के इस साल 20% ज्यादा कटे चालान; हवा हुई और खराबLIC Q2FY26 results: मुनाफा 31% बढ़कर ₹10,098 करोड़, प्रीमियम इनकम 5.49% बढ़ीED का 1xBet सट्टेबाजी मामले में बड़ा एक्शन, सुरेश रैना और शिखर धवन की ₹11.14 करोड़ की संपत्ति जब्तअब दो दिशाओं में दौड़ेगी Tata Motors! एक घरेलू बाजार पर फोकस, दूसरी ग्लोबल लग्जरी परNFO: Helios MF का स्मॉल कैप फंड लंबी अवधि में बनाएगा वेल्थ? ₹1,000 की SIP से निवेश शुरूKotak MF ने उतारा रूरल अपॉर्च्यूनिटीज फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; इस नई स्कीम में क्या है खास?Ola Electric के ऑटो बिजनेस ने Q2 में पहली बार दर्ज किया ऑपरेटिंग प्रॉफिटSBI MF का IPO आने वाला है! SBI और AMUNDI बेचेंगे हिस्सा, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका30% तक उछल सकता है Adani Power का शेयर! मॉर्गन स्टैनली ने भी जताया भरोसा

सुरक्षित इतना जितना होना चाहिए

Last Updated- December 05, 2022 | 4:36 PM IST


इस फंड की शैली को मात देना मुश्किल है। जरा विचार कीजिए। यह फंड छोटी कंपनियों में निवेश करने के लिए आक्रामक रुख अपनाती है लेकिन यह सुनिश्चित करते हुए कि इसके पोर्टफोलियो का एक बड़ा हिस्सा अपेक्षाकृत बड़े मिडकैप में निवेश किया गया है। इसके पोर्टफोलियो का बाजार पूंजीकरण 4,991 करोड़ रुपये का है।


 


फंड प्रबंधक पोर्टफोलियो का अधिक मंथन नहीं करते और नए शेयरों को आजमाते हैं। वह औरों से अलग हट कर अपने भरोसे के आधार पर काम करते हैं। इसके बावजूद यह फंड उच्च विविधीकरण के राह पर है।फिलहाल इस फंड के पोर्टफोलियो में 55 स्टॉक है जो पहले के 40-45 के दायरे से अधिक हैं।


 


फरवरी महीने के पोर्टफोलियो के अनुसार किसी भी स्टॉक की हिस्सेदारी परिसंपत्ति में 4.3 प्रतिशत से अधिक नहीं थी। लेकिन प्रतिफल को देखते हुए ऐसा लगता है कि फंड प्रबंधक यह जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं।


 


पिछले तीन वर्षों में बिड़ला मिडकैप ने अपने वर्ग में शीर्ष तिमाही स्थान को बरकरार रखने के लिए 35.81 प्रतिशत का एनुअलाइज्ड प्रतिफल दिया है (11 फरवरी 2008 के अनुसार)। पिछले 24 महीनों के दौरान इसके चार सितारा रेटिंग में कभी कमी नहीं आई है।


 


अन्य मिडकैप फंडों की तुलना में छोटा होते हुए भी (745 करोड़ रुपए) यह एक स्मार्ट पेशकश है। पिछले 12 महीने में इसके कोष में हुई वृध्दि (228 करोड़ रुपए से) पोर्टफोलियो के विविधीकरण का एक कारण है।

 सारांश यह है कि खासतौर से विशाखण की राशि और जिस प्रकार के मिडकैप में यह निवेश करता है उसे देखते हुए बिड़ला मिडकैप फंड ज्यादा आक्रामक होने के गुणधर्मों का प्रदर्शन नहीं करता है। यह संभवत: उतना सुरक्षित है जितना कि एक मिडकैप के मामले में होना चाहिए। मिडकैप फंडों में निवेश करना एक आदर्श विकल्प है अगर आप दीर्घावधि के निवेशक हैं।

First Published - March 17, 2008 | 4:59 PM IST

संबंधित पोस्ट