facebookmetapixel
रॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉसCancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?Gold, Silver price today: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी तेज शुरुआत के बाद लुढ़की; चेक करें आज का भाव

सुरक्षित इतना जितना होना चाहिए

Last Updated- December 05, 2022 | 4:36 PM IST


इस फंड की शैली को मात देना मुश्किल है। जरा विचार कीजिए। यह फंड छोटी कंपनियों में निवेश करने के लिए आक्रामक रुख अपनाती है लेकिन यह सुनिश्चित करते हुए कि इसके पोर्टफोलियो का एक बड़ा हिस्सा अपेक्षाकृत बड़े मिडकैप में निवेश किया गया है। इसके पोर्टफोलियो का बाजार पूंजीकरण 4,991 करोड़ रुपये का है।


 


फंड प्रबंधक पोर्टफोलियो का अधिक मंथन नहीं करते और नए शेयरों को आजमाते हैं। वह औरों से अलग हट कर अपने भरोसे के आधार पर काम करते हैं। इसके बावजूद यह फंड उच्च विविधीकरण के राह पर है।फिलहाल इस फंड के पोर्टफोलियो में 55 स्टॉक है जो पहले के 40-45 के दायरे से अधिक हैं।


 


फरवरी महीने के पोर्टफोलियो के अनुसार किसी भी स्टॉक की हिस्सेदारी परिसंपत्ति में 4.3 प्रतिशत से अधिक नहीं थी। लेकिन प्रतिफल को देखते हुए ऐसा लगता है कि फंड प्रबंधक यह जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं।


 


पिछले तीन वर्षों में बिड़ला मिडकैप ने अपने वर्ग में शीर्ष तिमाही स्थान को बरकरार रखने के लिए 35.81 प्रतिशत का एनुअलाइज्ड प्रतिफल दिया है (11 फरवरी 2008 के अनुसार)। पिछले 24 महीनों के दौरान इसके चार सितारा रेटिंग में कभी कमी नहीं आई है।


 


अन्य मिडकैप फंडों की तुलना में छोटा होते हुए भी (745 करोड़ रुपए) यह एक स्मार्ट पेशकश है। पिछले 12 महीने में इसके कोष में हुई वृध्दि (228 करोड़ रुपए से) पोर्टफोलियो के विविधीकरण का एक कारण है।

 सारांश यह है कि खासतौर से विशाखण की राशि और जिस प्रकार के मिडकैप में यह निवेश करता है उसे देखते हुए बिड़ला मिडकैप फंड ज्यादा आक्रामक होने के गुणधर्मों का प्रदर्शन नहीं करता है। यह संभवत: उतना सुरक्षित है जितना कि एक मिडकैप के मामले में होना चाहिए। मिडकैप फंडों में निवेश करना एक आदर्श विकल्प है अगर आप दीर्घावधि के निवेशक हैं।

First Published - March 17, 2008 | 4:59 PM IST

संबंधित पोस्ट