facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदी

RBI MPC Meet: चेक क्लियर करने की प्रक्रिया में तेजी, भुगतान की बढ़ेगी रफ्तार

प्रस्ताव यह है कि चेक को पहले स्कैन किया जाएगा और उसे पेश किए जाने के बाद कुछ घंटे में ही क्लियर कर दिया जाएगा और यह पूरे कारोबारी घंटे के दौरान लगातार किया जाएगा।

Last Updated- August 08, 2024 | 10:07 PM IST
चेक क्लियर करने की प्रक्रिया में तेजी, भुगतान की बढ़ेगी रफ्तार RBI MPC Meet: Check clearing process speeded up, speed of payment will increase

RBI MPC Meet: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने चेक भुगतान से जुड़े जोखिम कम करने और ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के मकसद से चेक ट्रंकेशन सिस्टम (सीटीएस) में बदलाव का प्रस्ताव देते हुए चेक क्लियर करने की प्रक्रिया में तेजी लाने की बात कही। वर्तमान में चेक जमा करने से लेकर राशि आने तक दो दिन का समय लग जाता है।

फिलहाल सीटीएस के जरिये चेक क्लियर करने की प्रक्रिया बैच के माध्यम से होती है। लेकिन प्रस्तावित व्यवस्था के तहत चेक जमा किए जाने के कुछ घंटों के भीतर ही चेक क्लियर हो जाएगा। इससे चेक भुगतान की रफ्तार भी बढ़ेगी और चेक देने वाले और चेक पाने वाले दोनों को ही इससे फायदा होगा।

प्रस्ताव यह है कि चेक को पहले स्कैन किया जाएगा और उसे पेश किए जाने के बाद कुछ घंटे में ही क्लियर कर दिया जाएगा और यह पूरे कारोबारी घंटे के दौरान लगातार किया जाएगा। इस तरह चेक को क्लियर होने का समय घटकर महज कुछ घंटे हो जाएगा। आरबीआई ने मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करते हुए एक बयान में कहा कि इस संदर्भ में विस्तृत ब्योरा जल्द ही जारी किया जाएगा।

आरबीआई ने कहा कि नया तंत्र चेक क्लियर करने की क्षमता में सुधार लाएगा और प्रतिभागियों के लिए निपटान जोखिम कम करने के साथ ही ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाएगा। इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) के अध्यक्ष तथा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ एम वी राव ने कहा कि चेक के तुरंत निपटान से आम जनता को फायदा होगा।

First Published - August 8, 2024 | 10:07 PM IST

संबंधित पोस्ट