वित्त-बीमा

RBI: नियामक आवेदनों और मंजूरियों के लिए ऑनलाइन पोर्टल की हुई शुरुआत

RBI Portal launch: पोर्टल से व्यक्ति और इकाइयां अथराइजेशन और नियामकीय मंजूरियों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Published by
अंजलि कुमारी   
अजिंक्या कवाले   
Last Updated- May 28, 2024 | 11:04 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने नियामक आवेदनों और मंजूरियों के लिए मंगलवार को ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है। इसके साथ ही सरकारी प्रतिभूतियों का लेनदेन करने वाले व्यक्तियों के लिए एक मोबाइल ऐप और फिनटेक व ऋणदाताओं की जानकारी के लिए 2 रिपॉजिटरी भी पेश की गई है।

प्रवाह (प्लेटफॉर्म फार रेगुलेटरी ऐप्लीकेशन, वैलिडेशन ऐंड अथॅराइजेशन) पोर्टल से व्यक्ति और इकाइयां अथराइजेशन और नियामकीय मंजूरियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही व्यक्ति व इकाइयां इस पोर्टल पर अपने आवेदन की स्थिति की निगरानी भी कर सकेंगे, जो सुरक्षित व केंद्रीकृत व्यवस्था है। इस समय रिजर्व बैंक की मंजूरियों से जुड़े 60 विभिन्न आवेदन फॉर्म पोर्टल पर मौजूद है।

रिजर्व बैंक ने रिटेल डायरेक्ट पोर्टल के लिए एक ऐप्लीकेशन भी पेश किया है। इसके माध्यम से कोई व्यक्ति सरकारी प्रतिभूतियों की लेनदेन कर सकता है। दास ने इसके पहले कहा था कि नियमक एक रिटेल डायरेक्ट ऐप पेश करेगा, जिससे कि खुदरा निवेशकों की सुविधा बढ़ेगी और इससे सरकार की प्रतिभूतियों की बाजार में पैठ बढ़ेगी।

इस समय रिटेल डायरेक्ट पोर्टल के माध्यम से खुदरा निवेशकों को विभिन्न वित्तीय साधनों जैसे केंद्र सरकार की प्रतिभूतियों, ट्रेजरी बिल, राज्य सरकार की प्रतिभूतियों, सॉवरिन गोल्ड बॉन्डों और फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्डों में निवेश की सुविधा मिली हुई है।

बैंकिंग नियामक ने दो अलग रिपॉजिटरीज भी पेश की है, एक फिनटेक के लिए है और एक रिजर्व बैंक के नियमन में आने वाली इकाइयों के लिए है।

First Published : May 28, 2024 | 11:04 PM IST