वित्त-बीमा

नकदी तंगी की आहट, RBI ने बढ़ाई VRR नीलामी की राशि

अग्रिम कर और जीएसटी भुगतान से बाजार से नकदी निकलने के अनुमान के बीच राशि 7,500 करोड़ से बढ़ाकर 1.5 लाख करोड़ रुपये

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 16, 2025 | 8:18 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को होने जा रही 10 दिन की वैरिएबल रेट रीपो नीलामी की अधिसूचित राशि दोगुना करके 7,500 करोड़ रुपये से 1.5 लाख करोड़ रुपये कर दी है। सोमवार को केंद्रीय बैंक ने यह जानकारी दी।

रिजर्व बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नकदी की मौजूदा और उभरती हुई स्थिति को देखते हुए 10 दिन की वीआरआर नीलामी की अधिसूचित राशि बढ़ाने का फैसला किया गया है।

बाजार के हिस्सेदारों ने कहा कि वीआरआर राशि दोगुनी करने का फैसला अग्रिम कर और वस्तु एवं सेवा कर संग्रह की निकासी को देखते हुए किया गया है, जो अनुमानित रूप से 2 लाख करोड़ रुपये है। सामान्यतया हर तिमाही के अंत में अग्रिम कर का भुगतान आखिरी महीने की 15 तारीख को होता है और जीएसटी कर का भुगतान हर महीने की 20-21 तारीख को होता है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में मुख्य अर्थशास्त्री गौरा सेन गुप्ता ने कहा कि 15 दिसंबर को अग्रिम कर संग्रह होना है, जिससे सामान्यतया व्यवस्था से 1 लाख करोड़ रुपये नकदी निकलेगी। इस बीच जीएसटी भुगतान भी होना है, जिससे करीब 20 दिसंबर तक 1 लाख करो़ड़ रुपये नकदी बाजार से निकलेगी। बहरहाल सरकारी व्यय माह के अंत तक ही बढ़ने की संभावना है।

First Published : December 16, 2025 | 8:18 AM IST