facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

फिर से हो सकता है सरकारी बैंकों का निजीकरण, बड़ा फैसला लेने की तैयारी में सरकार

Last Updated- May 16, 2023 | 12:26 PM IST
bank privatization

Government Bank Privatization: सरकारी बैंकों के निजीकरण को लेकर सरकार जल्द ही कोई बड़ा फैसला कर सकती है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी बैंकों के निजीकरण के लिए एक पैनल का गठन किया जाएगा। ये पैनल उन बैंकों का नाम तय करेगा जिन्हें प्राइवेटाइज किया जाएगा।

ईटी की खबर में मामले की जानकारी रखने वाले कुछ लोगों के हवाले से लिखा गया है कि केंद्र अब सरकारी बैंकों के प्राइवेटाइजेशन पर फिर विचार कर रही है।

अप्रैल 2021 में नीति आयोग ने विनिवेश विभाग को दो सरकारी बैंकों के निजीकरण की सिफारिश की थी। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) और इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) को कथित तौर पर शॉर्टलिस्ट किया गया था, लेकिन कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया था।

किस आधार पर होगा निजीकरण

इस खबर में एक सरकारी अधिकारी के हवाले से कहा गया, “प्राइवेटाइजेशन के लिए बैंकों की पहचान करने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी। इसमें छोटे और मझोले बैंकों के नाम शामिल है। बैंकों के परफॉर्मेंस और उनके लोन पोर्टफोलियो समेत कई अन्य पैरामीटर्स के आधार पर इस कमेटी को प्राइवेटाइजेशन के नाम तय करने होंगे।”

रिपोर्ट की मानें तो इस कमेटी में डिपार्टमेंट ऑफ इंवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट (DIPAM), भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और नीति आयोग के आधिकारी शामिल हो सकते हैं।

आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते एक साल में निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 65.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। जबकि, इस दौरान निफ्टी 50 में केवल 16 फीसदी की ही बढ़त रही।

इस समय देश में 12 सरकारी बैंक हैं। इनमें से बैंक Bank of Maharashtra और Uco Bank जैसे बैंकों के प्राइवेटाइजेशन का फैसला भी लिया जा सकता है।

इसके पहले 2021 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विनिवेश कार्यक्रम के तहत दो सरकारी बैंकों के निजीकरण का ऐलान किया था। इसी साल सरकार ने बैंकिंग कानून (संशोधन) बिल, 2021 को संसद में पारित कराने के लिए लिस्ट किया था।
हालांकि, अभी तक इसे संसद में सरकार की ओर से पेश नहीं किया गया है।

क्या है बैंकिंग कानून (संशोधन) बिल
इस बिल के तहत सरकार 1970 और 1980 के बैंकिंग कंपनी एक्ट में संशोधन करना चाहती है। इसमें सरकारी बैंकों के अधिग्रहण और ट्रांसफर से जुड़े नियम है।

First Published - May 16, 2023 | 12:26 PM IST

संबंधित पोस्ट