facebookmetapixel
अमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकारकेरल बनेगा देश का पहला ‘राज्य बैक्टीरिया’ वाला राज्य, लाभकारी सूक्ष्मजीवों के संरक्षण और जागरूकता की अनोखी पहलभाजपा में पीढ़ीगत बदलाव का संकेत: पीएम मोदी ने नितिन नवीन को बताया ‘मिलेनियल बॉस’ग्रीनलैंड पर रार से सहमा बाजार, सेंसेक्स में 1,066 अंक और निफ्टी में 353 अंक की आई बड़ी गिरावट

बीमा सेक्टर में 100% FDI की तैयारी, सरकार दे सकती है बोर्ड में विदेशी निदेशकों की मंजूरी

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि बीमा विधेयक हमारी ओर से तैयार है और उसे आगामी मॉनसून सत्र में पेश किए जाने की संभावना है।

Last Updated- June 20, 2025 | 10:45 PM IST
Insurance

सरकार विदेशी बीमा कंपनियों को अन्य प्रमुख प्रबंधन कर्मियों (केएमपी) के अलावा बोर्ड में बहुसंख्य अनिवासी सदस्यों को नियुक्त करने की अनुमति दे सकती है। दो वरिष्ठ सरकारी अ​धिकारियों ने इस खबर की पु​ष्टि करते हुए कहा कि बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा को मौजूदा 74 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी किए जाने के बाद ऐसा किया जाएगा। यह अमेरिका की सरकार और अमेरिकी बीमा उद्योग की एक प्रमुख मांग रही है। हाल में अमेरिकी व्यापार प्रतिनि​धि (यूएसटीआर) व कोअलिशन ऑफ सर्विसेज इंडस्ट्रीज (सीएसआई) दोनों ने इस मुद्दे को उठाया है।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘बीमा विधेयक हमारी ओर से तैयार है और उसे आगामी मॉनसून सत्र में पेश किए जाने की संभावना है। हम निदेशकों की नियुक्ति से संबंधित प्रावधानों को आसान बना रहे हैं। अगर कोई अमेरिकी नागरिक या कोई विदेशी पेशेवर नेतृत्व की भूमिका निभाता है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। विदेशी बीमा कंपनियां पहले से ही बीमा नियामक आईआरडीएआई के जरिये पूरी तरह विनियमित हैं। इन बदलावों के कारण उनके कारोबार अथवा संरचना पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा।’

अधिकारी ने स्पष्ट किया कि इन सुधारों का उद्देश्य विदेशी नियंत्रण के लिए दरवाजे खोलना नहीं ब​ल्कि नेतृत्व की भूमिकाओं में वैश्विक भागीदारी का स्वागत करना है। मगर दूसरे अधिकारी ने कहा कि सरकार का मानना है कि इस अनुमति के बावजूद विदेशी बीमा कंपनियां ऐसे पदों को भरने के लिए अनिवासी भारतीय पेशेवरों पर अधिक निर्भर रहेंगी।

उन्होंने कहा, ‘इस समय अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में कई भारतीय पेशेवर काम कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि उनमें से कुछ वापस लौटकर भारतीय बीमा क्षेत्र में योगदान देंगे। हमारा उद्देश्य भारत में परिचालन करने वाली विदेशी बीमा कंपनियों के लिए निवेशक अनुकूल माहौल तैयार करना है।’

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2026 के अपने बजट भाषण में बीमा क्षेत्र के लिए एफडीआई की सीमा को 100 फीसदी तक बढ़ाने का वादा किया था। बढ़ी हुई सीमा उन कंपनियों के लिए उपलब्ध होगी जो पूरे प्रीमियम का निवेश भारत में ही करती हैं। सीतारमण ने इस संबंध में अ​धिक विवरण दिए बिना कहा था कि, ‘विदेशी निवेश से जुड़ी मौजूदा शर्तों की समीक्षा की जाएगी और उन्हें सरल बनाया जाएगा।’

भारत ने वर्ष2021 में बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा को 49 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी कर दिया था। मगर भारतीय नियंत्रण को जारी रखने के लिए कई सुरक्षा उपाय किए गए थे। उसमें यह भी शामिल था कि बोर्ड के 50 फीसदी सदस्य निवासी भारतीय ही हों और सीईओ या एमडी जैसे प्रमुख प्रबंधन कर्मियों में से कम से कम एक निवासी भारतीय अवश्य होने चाहिए।

केएस लीगल ऐंड एसोसिएट्स की मैनेजिंग पार्टनर सोनम चांदवानी ने कहा, ‘दूरसंचार, सूचना प्रौद्योगिकी और विनिर्माण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में 100 फीसदी एफडीआई की अनुमति है। कंपनी अधिनियम के अनुसार, कम से कम एक निदेशक भारतीय निवासी होना चाहिए। किसी विदेशी नागरिक को निदेशक या प्रमुख प्रबंधन कर्मी के रूप में नियुक्त करने पर कोई विशेष प्रतिबंध नहीं हैं। अगर नियुक्तियां निर्धारित सीमा से अधिक हैं तो पहले मंजूरी लेनी होगी।’

First Published - June 20, 2025 | 10:39 PM IST

संबंधित पोस्ट