facebookmetapixel
क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तार

PNB Q2 results: नेट प्रॉफिट 327% बढ़ा, ग्रॉस NPA घटा

PNB की कुल ब्याज 30.7 फीसदी बढ़कर 26,354.92 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में 20,154.02 करोड़ रुपये थी।

Last Updated- October 26, 2023 | 8:35 PM IST
PNB Share Price
Representative Image

PNB Q2 results: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया। शेयर बाजार को दी गई सूचना में बैंक ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 327 फीसदी बढ़कर 1,756 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक का नेट प्रॉफिट 411.27 करोड़ रुपये था। जबकि तिमाही आधार नेट प्रॉफिट में 39.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। पिछली तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 1,255.41 करोड़ रुपये था।

PNB की कुल ब्याज 30.7 फीसदी बढ़ी

दूसरी तिमाही के दौरान बैंक की कुल ब्याज 30.7 फीसदी बढ़कर 26,354.92 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में 20,154.02 करोड़ रुपये थी।

Also read: Axis Bank Q2 Results: सितंबर तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ा मुनाफा, एसेट क्वालिटी में हुआ सुधार

30 सितंबर तक बैंक का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPAs) गिरकर 6.96 फीसदी हो गई, जो पिछली तिमाही में 7.73 प्रतिशत था। 2022 की जुलाई-सितंबर तिमाही में ग्रॉस NPAs 10.48 फीसदी था। पूर्ण रूप से, Q2FY24 के अंत में GNPAs 65,563.12 करोड़ रुपये था।

पिछली तिमाही में नेट NPA 1.98 प्रतिशत से गिरकर 1.47 फीसदी हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में नेट NPA 3.8 फीसदी था। सितंबर 2023 के अंत में बैंक का नेट NPA 13,114.12 करोड़ रुपये था।

Also Read: RBL Bank Q2 Results: नेट प्रॉफिट 46% उछलकर 294 करोड़ रुपये पर पहुंचा

परिसंपत्तियों पर बैंक का रिटर्न पिछली तिमाही के 0.34 फीसदी से बढ़कर पिछली तिमाही में 0.48 फीसदी हो गया। Q2FY23 में यह 0.12 फीसदी था।

First Published - October 26, 2023 | 2:50 PM IST

संबंधित पोस्ट