facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

Axis Bank Q2 Results: सितंबर तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ा मुनाफा, एसेट क्वालिटी में हुआ सुधार

मार्जिन में सुधार, आय में बढ़ोतरी और परिसंपत्ति गुणवत्ता में बेहतरी से लाभ को सहारा मिला। हालांकि क्रमिक आधार पर बैंक का लाभ 1.14 फीसदी बढ़ा।

Last Updated- October 25, 2023 | 11:05 PM IST
Axis Bank

ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) ने बुधवार को कहा कि सितंबर में समाप्त तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 5,863.56 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के 5,330 करोड़ रुपये के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा है।

मार्जिन में सुधार, आय में बढ़ोतरी और परिसंपत्ति गुणवत्ता में बेहतरी से लाभ को सहारा मिला। हालांकि क्रमिक आधार पर बैंक का लाभ 1.14 फीसदी बढ़ा।

बैंक की शुद्ध ब्याज आय इस अवधि में 18.86 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 12,314.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन इस अवधि में सुधरकर 4.11 फीसदी पर पहुंच गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3.96 फीसदी रहा था।

शुल्क व सेवा से बैंक की आय सालाना आधार पर 28.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,963 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बैंक ने एक बयान में यह जानकारी दी।

तिमाही के दौरान बैंक का प्रावधान एक साल पहले के 549.8 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 814.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, लेकिन पहली तिमाही के 1,035 करोड़ रुपये के मुकाबले कम रहा।

इस अवधि में बैंक का परिचालन खर्च 34.13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8,717 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। तिमाही में फंड सकी लागत में 14 आधार अंक का इजाफा हुआ।

First Published - October 25, 2023 | 10:33 PM IST

संबंधित पोस्ट