facebookmetapixel
सरकार ने मांग बढ़ाने के लिए अपनाया नया रुख, टैक्स छूट पर जोरCCIL: सरकारी बॉन्ड और विदेशी मुद्रा बाजार को आम लोगों तक पहुंचाने की पहलEditorial: जीएसटी अपील पंचाट शुरू, टैक्स विवाद सुलझाने में आएगी तेजीदेश के वाणिज्यिक पंचाटों में 3.56 लाख मामले लंबित, 24.72 लाख करोड़ रुपये फंसेरिवाइज्ड कॉरपोरेट एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी नियमों में छोटी, हाइब्रिड कारों को रियायतCMF ने ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम के साथ संयुक्त उद्यम बनायासितंबर में आईपीओ बाजार गुलजार, 1997 के बाद सबसे ज्यादा निर्गमथॉमस कुक इंडिया ने ब्लिंकइट के साथ की साझेदारी, अब बॉर्डरलेस मल्टी करेंसी कार्ड मिनटों में घर पर मिलेगाभारत-अमेरिका वार्ता: रूसी तेल और व्यापार समझौते पर व्यापक समाधान की तलाशवर्ल्ड फूड इंडिया 2025 में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में ₹1 लाख करोड़ से अधिक निवेश की उम्मीद: चिराग पासवान

Axis Bank Q2 Results: सितंबर तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ा मुनाफा, एसेट क्वालिटी में हुआ सुधार

मार्जिन में सुधार, आय में बढ़ोतरी और परिसंपत्ति गुणवत्ता में बेहतरी से लाभ को सहारा मिला। हालांकि क्रमिक आधार पर बैंक का लाभ 1.14 फीसदी बढ़ा।

Last Updated- October 25, 2023 | 11:05 PM IST
Axis Bank

ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) ने बुधवार को कहा कि सितंबर में समाप्त तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 5,863.56 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के 5,330 करोड़ रुपये के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा है।

मार्जिन में सुधार, आय में बढ़ोतरी और परिसंपत्ति गुणवत्ता में बेहतरी से लाभ को सहारा मिला। हालांकि क्रमिक आधार पर बैंक का लाभ 1.14 फीसदी बढ़ा।

बैंक की शुद्ध ब्याज आय इस अवधि में 18.86 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 12,314.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन इस अवधि में सुधरकर 4.11 फीसदी पर पहुंच गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3.96 फीसदी रहा था।

शुल्क व सेवा से बैंक की आय सालाना आधार पर 28.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,963 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बैंक ने एक बयान में यह जानकारी दी।

तिमाही के दौरान बैंक का प्रावधान एक साल पहले के 549.8 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 814.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, लेकिन पहली तिमाही के 1,035 करोड़ रुपये के मुकाबले कम रहा।

इस अवधि में बैंक का परिचालन खर्च 34.13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8,717 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। तिमाही में फंड सकी लागत में 14 आधार अंक का इजाफा हुआ।

First Published - October 25, 2023 | 10:33 PM IST

संबंधित पोस्ट