ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) ने बुधवार को कहा कि सितंबर में समाप्त तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 5,863.56 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के 5,330 करोड़ रुपये के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा है।
मार्जिन में सुधार, आय में बढ़ोतरी और परिसंपत्ति गुणवत्ता में बेहतरी से लाभ को सहारा मिला। हालांकि क्रमिक आधार पर बैंक का लाभ 1.14 फीसदी बढ़ा।
बैंक की शुद्ध ब्याज आय इस अवधि में 18.86 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 12,314.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन इस अवधि में सुधरकर 4.11 फीसदी पर पहुंच गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3.96 फीसदी रहा था।
शुल्क व सेवा से बैंक की आय सालाना आधार पर 28.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,963 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बैंक ने एक बयान में यह जानकारी दी।
तिमाही के दौरान बैंक का प्रावधान एक साल पहले के 549.8 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 814.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, लेकिन पहली तिमाही के 1,035 करोड़ रुपये के मुकाबले कम रहा।
इस अवधि में बैंक का परिचालन खर्च 34.13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8,717 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। तिमाही में फंड सकी लागत में 14 आधार अंक का इजाफा हुआ।