PNB Housing Finance Q2 Results 2025: भारत की दिग्गज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी PNB हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने आज यानी 24 अक्टूबर को जुलाई-सितंबर तिमाही के परिणाम (PNB Housing Finance Q2 Results) घोषित कर दिए। शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसका कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा सालाना आधार पर (YoY consolidated net profit) 23% बढ़कर 469.68 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 383 करोड़ रुपये रहा था।
PNB Housing Finance ने जून तिमाही (Q1FY25) में 432.81 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसके मुनाफे में बढ़ोतरी की मुख्य वजह होम लोन की जबरदस्त मांग है। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका लोन डिस्ट्रीब्यूशन 28% बढ़कर 5,341 करोड़ रुपये हो गया।
एनालिस्ट्स का मानना है कि सरकार के कम लागत वाले हाउसिंग प्रोजेक्ट पर जोर देने से सस्ते घरों में भी तेजी आ रही है। साथ ही साथ, पिछली कुछ तिमाहियों से देश में घरों, विशेषकर प्रीमियम आवासों की मांग मजबूत बनी हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, सालाना आधार पर किफायती हाउसिंग सेगमेंट में 68.4% और प्रीमियम सेगमेंट में लगभग 22% की वृद्धि हुई है।
PNB Housing Finance की एसेट क्वालिटी में भी सितंबर तिमाही में सुधार देखने को मिला है। कंपनी का ग्रॉस NPA (GNPA) रेशियो कम होकर 1.24% हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1.78% था।
कंपनी की नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) भी सालाना आधार पर 1.2% बढ़कर 669 करोड़ रुपये हो गई। तिमाही आधार पर (QoQ) भी इसमें 2.7% की बढ़ोतरी हुई है। जबकि इंट्रेस्ट इनकम 4.5% बढ़कर 1,780 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी का नेट इंट्रेस्ट मार्जिन (NIM) सितंबर तिमाही में 3.68% हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3.95% था। जून तिमाही में कंपनी ने 3.65% का NIM दर्ज किया था।
PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों ने 1 साल में निवेशकों को करीब 31% तो वहीं, 3 साल में 116% तक रिटर्न दे चुके हैं। पिछले तीन महीने में कंपनी के शेयरों ने 20% से ज्यादा की उछाल दर्ज की है। ईयर टु डेट (YTD) देखा जाए तो PNB हाउसिंग के शेयर जनवरी से लेकर अबतक 17.79% का रिटर्न दे चुके हैं।
आज यानी 24 अक्टूबर को NSE पर इसके शेयर 2.39 % की गिरावट के साथ 925 रुपये पर क्लोज हुए। कंपनी ने 1 साल (52 वीक) का हाई 1,202.20 रुपये प्रति शेयर की कीमत के साथ 13 सितंबर 2024 को दर्ज किया था। मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप (PNB Housing Finance mcap) 24,035.46 करोड़ रुपये है।