facebookmetapixel
पिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान

PNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारी

सरकारी बैंक इस साल के अंत तक टियर-2 बॉन्ड जारी कर कुल 9,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहे हैं, एसबीआई ने सफल शुरुआत की।

Last Updated- November 12, 2025 | 7:47 AM IST
bond
Representative Image

सरकारी बैंक बाजार से धन जुटा सकते हैं। केनरा बैंक और पंजाब नैशनल बैंक सहित सरकारी बैंकों के नवंबर के अंतिम सप्ताह में बाजार से धन जुटाने की संभावना है। इस क्रम में इंडियन बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक के अगले महीने बाजार में भाग्य आजमाने की आस है। इस साल के अंत से पहले सरकारी बैंक टियर-2 बॉन्ड जारी करके कुल मिलाकर 9,000 करोड़ रुपये जुटा सकते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक ने बॉन्ड यील्ड सुस्त होने के दौर में अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में  टियर-2 बॉन्ड से 7500 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर धन जुटाया। इसके बाद कई सरकारी बैंक घरेलू पूंजी बाजार के लिए टियर-2 बॉन्ड जारी करके धन जुटाने की योजना बना रहे हैं। यह भारत के बैंकों के इस साल के शुरुआत के रुझान में बदलाव है। इस वर्ष की शुरुआत में ज्यादातर भारतीय बैंकों ने बॉन्ड मार्केट से दूरी बनाकर रखी थी और केवल एसबीआई और आईसीआईसीआई ने इस मार्केट में अपनी पहुंच बनाई थी।

पंजाब नैशनल बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक इस साल के अंत तक बेसल 3 वाले टियर 2 बॉन्ड के जरिये लगभग 9,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहे हैं। इस क्रम में इंडियन बैंक और इंडियन बैंक की योजना 1-1 हजार करोड़ रुपये जुटाने की है। हालांकि बैंक ऑफ इंडिया की योजना करीब 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की है। इस क्रम में पंजाब नैशनल बैंक और केनरा बैंक की नजर 2-2हजार  करोड़ रुपये जुटाने पर है।

एक सरकारी बैंक के डीलर ने कहा, ‘यील्ड सुस्त हो गई हैं और एसबीआई ने अच्छी दर पर धन जुटाया है। लिहाजा अन्य बैंक भी धन जुटाने की कतार में खड़े हो गए हैं। कोई भी बैंक बुनियादी ढांचा जारी करने के लिए आगे नहीं आया है। ईपीएफओ के पास बड़ी मात्रा में नकदी है और वे इसका निवेश करेंगे।’ उन्होंने बताया, ‘केनरा बैंक 24 या 25 नवंबर को बाजार में आ रहा है। इसके बाद पीएनबी और इंडियन ओवरसीज बैंक और अन्य सरकारी बैंक बाजार में भाग्य आजमाएंगे।’

एसबीआई ने बीते महीने 10 वर्षीय परिपक्वता वाले टियर 2 बॉन्ड से 6.93 की कूपन दर पर 7,500 करोड़ रुपये जुटाए थे। एसबीआई ने बाजार की उम्मीद से अधिक धन जुटाया था।

रॉकफोर्ट फिनकैप एलएलपी के संस्थापक व प्रबंध साझेदार वेंकटकृष्णन श्रीनिवासन ने बताया, ‘धन जुटाने का समय इस वित्त वर्ष की शुरुआत की तुलना में अब अनुकूल है। सिस्टम की नकदी आरामदायक स्थिति में है। भारतीय रिजर्ब बैंक के दिसंबर में ब्याज दरों में 25 आधार अंक कटौती करने की उम्मीद थी। दीर्घकालिक निवेशक उच्च गुणवत्ता, दीर्घावधि बॉन्ड में निवेश करने में रुचि दिखा रहे हैं। भविष्य निधि और पेंशन कोषों के नियामकीय लक्ष्य पूरे करने के कारण इस तिमाही की समाप्ति से पहले निवेश बढ़ाए जाने की उम्मीद है।’

First Published - November 12, 2025 | 7:47 AM IST

संबंधित पोस्ट