facebookmetapixel
SBI YONO के यूजर्स पर मंडरा रहा ठगी का खतरा, सरकार ने दी चेतावनीBudget 2026: बजट से पहले एक्सपर्ट्स को NPS और पेंशन सिस्टम में सुधार को लेकर सरकार से बड़ी उम्मीदेंBudget 2026: AMFI ने रखीं 27 मांगें; टैक्स में राहत और डेट फंड के लिए ‘इंडेक्सेशन’ लाभ बहाल करने की मांग कीBudget 2026: टैक्स में कोई बड़ी कटौती नहीं होगी, पर सैलरीड क्लास को कुछ राहत मिलने की संभावनाBudget 2026: म्युचुअल फंड इंडस्ट्री को टैक्स राहत की उम्मीद, रिटेल निवेश और SIP बढ़ाने पर नजरIndigo ने DGCA को दिया भरोसा: 10 फरवरी के बाद कोई फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी, पायलटों की कमी हुई दूरJio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?

PNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारी

सरकारी बैंक इस साल के अंत तक टियर-2 बॉन्ड जारी कर कुल 9,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहे हैं, एसबीआई ने सफल शुरुआत की।

Last Updated- November 12, 2025 | 7:47 AM IST
bond
Representative Image

सरकारी बैंक बाजार से धन जुटा सकते हैं। केनरा बैंक और पंजाब नैशनल बैंक सहित सरकारी बैंकों के नवंबर के अंतिम सप्ताह में बाजार से धन जुटाने की संभावना है। इस क्रम में इंडियन बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक के अगले महीने बाजार में भाग्य आजमाने की आस है। इस साल के अंत से पहले सरकारी बैंक टियर-2 बॉन्ड जारी करके कुल मिलाकर 9,000 करोड़ रुपये जुटा सकते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक ने बॉन्ड यील्ड सुस्त होने के दौर में अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में  टियर-2 बॉन्ड से 7500 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर धन जुटाया। इसके बाद कई सरकारी बैंक घरेलू पूंजी बाजार के लिए टियर-2 बॉन्ड जारी करके धन जुटाने की योजना बना रहे हैं। यह भारत के बैंकों के इस साल के शुरुआत के रुझान में बदलाव है। इस वर्ष की शुरुआत में ज्यादातर भारतीय बैंकों ने बॉन्ड मार्केट से दूरी बनाकर रखी थी और केवल एसबीआई और आईसीआईसीआई ने इस मार्केट में अपनी पहुंच बनाई थी।

पंजाब नैशनल बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक इस साल के अंत तक बेसल 3 वाले टियर 2 बॉन्ड के जरिये लगभग 9,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहे हैं। इस क्रम में इंडियन बैंक और इंडियन बैंक की योजना 1-1 हजार करोड़ रुपये जुटाने की है। हालांकि बैंक ऑफ इंडिया की योजना करीब 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की है। इस क्रम में पंजाब नैशनल बैंक और केनरा बैंक की नजर 2-2हजार  करोड़ रुपये जुटाने पर है।

एक सरकारी बैंक के डीलर ने कहा, ‘यील्ड सुस्त हो गई हैं और एसबीआई ने अच्छी दर पर धन जुटाया है। लिहाजा अन्य बैंक भी धन जुटाने की कतार में खड़े हो गए हैं। कोई भी बैंक बुनियादी ढांचा जारी करने के लिए आगे नहीं आया है। ईपीएफओ के पास बड़ी मात्रा में नकदी है और वे इसका निवेश करेंगे।’ उन्होंने बताया, ‘केनरा बैंक 24 या 25 नवंबर को बाजार में आ रहा है। इसके बाद पीएनबी और इंडियन ओवरसीज बैंक और अन्य सरकारी बैंक बाजार में भाग्य आजमाएंगे।’

एसबीआई ने बीते महीने 10 वर्षीय परिपक्वता वाले टियर 2 बॉन्ड से 6.93 की कूपन दर पर 7,500 करोड़ रुपये जुटाए थे। एसबीआई ने बाजार की उम्मीद से अधिक धन जुटाया था।

रॉकफोर्ट फिनकैप एलएलपी के संस्थापक व प्रबंध साझेदार वेंकटकृष्णन श्रीनिवासन ने बताया, ‘धन जुटाने का समय इस वित्त वर्ष की शुरुआत की तुलना में अब अनुकूल है। सिस्टम की नकदी आरामदायक स्थिति में है। भारतीय रिजर्ब बैंक के दिसंबर में ब्याज दरों में 25 आधार अंक कटौती करने की उम्मीद थी। दीर्घकालिक निवेशक उच्च गुणवत्ता, दीर्घावधि बॉन्ड में निवेश करने में रुचि दिखा रहे हैं। भविष्य निधि और पेंशन कोषों के नियामकीय लक्ष्य पूरे करने के कारण इस तिमाही की समाप्ति से पहले निवेश बढ़ाए जाने की उम्मीद है।’

First Published - November 12, 2025 | 7:47 AM IST

संबंधित पोस्ट