facebookmetapixel
8 साल में सबसे बेहतर स्थिति में ऐक्टिव ईएम फंड, 2025 में अब तक दिया करीब 26% रिटर्नडिजिटल युग में श्रम सुधार: सरकार की नई श्रम शक्ति नीति में एआई और कौशल पर जोरस्वदेशी की अब खत्म हो गई है मियाद: भारतीय व्यवसायों को प्रतिस्पर्धा करना सीखना होगा, वरना असफल होना तयकिसी देश में आ​र्थिक वृद्धि का क्या है रास्ता: नोबेल विजेताओं ने व्यवहारिक सोच और प्रगति की संस्कृति पर दिया जोरनिवेश के लिहाज से कौन-सा देश सबसे सुरक्षित है?म्युचुअल फंड उद्योग ने SEBI से नियमों में ढील की मांग की, AMCs को वैश्विक विस्तार और नए बिजनेस में एंट्री के लिए चाहिए छूटRBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटीRBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटा

NPCILने बॉन्ड से जुटाया धन, IIFCL की नजर 3,000 करोड़ रुपये जुटाने पर

इंडिया रेटिंग्स और केयर ने इस इश्यू को ‘एएए’ रेटिंग दी थी। इसका आधार मूल्य 2,000 करोड़ रुपये और ग्रीन शू विकल्प 2,600 करोड़ रुपये था।

Last Updated- December 16, 2024 | 10:28 PM IST
Bonds

न्यूक्लियर पॉवर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआईएल) ने 15 वर्षीय बॉन्ड पर 7.14 प्रतिशत कूपन (ब्याज) दर से 4,600 करोड़ रुपये जुटाए हैं। सूत्रों के मुताबिक बाजार के प्रतिभागियों ने बॉन्ड जारी करने की दर 7.10 से 7.15 प्रतिशत होने अनुमान जताया था और अंतिम दर भी इसी दायरे में रहा। जारी किए गए इश्यू पर 13,000 करोड़ रुपये की बोली हासिल हुई और इससे पता चलता है कि निवेशकों में इसकी जबरदस्त मांग थी। 

इंडिया रेटिंग्स और केयर ने इस इश्यू को ‘एएए’ रेटिंग दी थी। इसका आधार मूल्य 2,000 करोड़ रुपये और ग्रीन शू विकल्प 2,600 करोड़ रुपये था। इस बॉन्ड की अवधि 15 वर्ष है लेकिन निवेशकों को 10 साल पर पुट व कॉल का विकल्प दिया गया है। एनपीसीआईएल भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में काम करने वाला सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है। एनपीसीआईएल परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के डिजाइन, निर्माण, स्थापना और संचालन करने का दायित्व निभाता है।

एक और पीएसयू इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनैंस कंपनी लिमिटेड (आईआईएफसीएल) की नजर विभिन्न परिपक्वता अवधि वाले बॉन्ड से दो खंडों से 3,000 करोड़ रुपये जुटाने पर है। आईआईएफसीएल की योजना पहले खंड में 10 वर्षीय 2,000 करोड़ रुपये (500 करोड़ का आधार इश्यू और 1500 करोड़ का ग्रीन शू इश्यू) के इश्यू जारी करने की है। 

इसके अलावा वह 3 वर्ष और 3 महीने की अवधि के बॉन्ड से 1,000 करोड़ (250 करोड़ रुपये आधार इश्यू और 750 करोड़ रुपये ग्रीन शू विकल्प) जुटा सकती है। घरेलू रेटिंग एजेंसियों केयर और इंडिया रेटिंग्स ने इस इश्यू को ‘एएए’ रेटिंग दी है। पूर्ण सरकारी स्वामित्व वाले आईआईएफसीएल की स्थापना 2006 में की गई थी।

First Published - December 16, 2024 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट