facebookmetapixel
Weather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयर

NPCI ने UPI टैप ऐंड पे सुविधा की प्रक्रिया शुरू की

यूपीआई टैप ऐंड पे सुविधा 31 जनवरी तक शुरू करने की सिफारिश

Last Updated- December 26, 2023 | 11:13 PM IST
UPI payment

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने डिजिटल भुगतान सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों के लिए यूपीआई टैप ऐंड पे सुविधा की प्रक्रिया शुरू कर दी। शीर्ष निकाय ने इसके लिए विवरण जारी किया था। एनपीसीआई ने परिपत्र में कहा गया है कि यूनिफाइड पेमेंट्स सर्विस (यूपीआई) सदस्य 31 जनवरी, 2023 तक यूपीआई टैप ऐंड पे सुविधा पेश करें।

बिज़नेस स्टैंडर्ड ने इस पत्र को देखा है। हालांकि, इसमें तय की गई समयसीमा कंपनियों के लिए अंतिम मियाद नहीं है। नाम नहीं बताने की शर्त पर एनपीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘यूपीआई सेवा देने वाली कंपनियां कभी भी अपने ऐप्लिकेशन पर यूपीआई टैप ऐंड पे की सुविधा शुरू कर सकती है। परिपत्र में जारी तिथि सिर्फ एक सिफारिश है ताकि यह सुनिश्चित हो सके की कंपनियां तब तक सेवा की शुरुआत करें।’

सूत्र ने बताया कि एनपीसीआई उन कंपनियां के साथ बातचीत जारी रखेगा जो तय मियाद पर सेवा शुरू करने में असमर्थ हो सकती हैं और यह माना कि नई सुविधाओं के आधार पर भुगतान परिवेश बनाने में भी वक्त लगता है।

एनपीसीआई के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, फिलहाल यह सुविधा भारत इंटरफेस फॉर मनी यानी भीम ऐप और पेटीएम पर कुछ चुनिंदा ग्राहकों को मिल रही है।

इस सुविधा में बगैर क्विक रिस्पॉन्स कोड (क्यूआर) के भुगतानकर्ता की यूपीआई आईडी अथवा वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (वीपीए) के विवरण के लिए नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) तकनीक का उपयोग किया जाता है। जिन मोबाइल में एनएफसी की सुविधा है वे इस सेवा का उपयोग कर सकेंगे।

इस बीच यदि कोई उपयोगकर्ता टैप सुविधा के लिए यूपीआई लाइट खाते शुरू करता है तो 500 रुपये से कम मूल्य का लेनदेन की इससे कर सकता है। 500 रुपये से अधिक मूल्य के लेनदेन के लिए उसे पिन डालने की आवश्यकता होगी। हालांकि यूपीआई टैप ऐंड पे की सेवा का विस्तार करने के लिए व्यापारियों को यूपीआई स्मार्ट क्यूआर अथवा ऐसे टैग की जरूरत होगी जो एनएफसी के लिए प्रमाणित हो।

First Published - December 26, 2023 | 11:13 PM IST

संबंधित पोस्ट