facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

NBFC Growth: एनबीएफसी की संपत्ति धीरे बढ़ेगी

एनबीएफसी की परिसंपत्ति वृद्धि वित्त वर्ष 25-26 में घटकर 15-17% रहने का अनुमान: क्रिसिल

Last Updated- December 02, 2024 | 10:06 PM IST
Lending from banks to NBFCs slowed down, service and vehicle loans also affected बैंकों से एनबीएफसी को ऋण हुआ सुस्त, सेवा और वाहन ऋण पर भी असर

भारत में गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) की परिसंपत्ति की वृद्धि मौजूदा वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 25) और अगले वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 26) में घटकर सालाना आधार पर 15-17 फीसदी ही रह सकती है। वित्त वर्ष 24 में इसमें 23 फीसदी की अच्छी वृदि्ध हुई थी।

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल रेटिंग्स के मुताबिक वृद्धि को प्रभावित करने वाले कारकों में बढ़ती चूक के बीच रणनीतियों में पुनर्संतुलन, बैंक वित्तपोषण में कमी और कड़े विनियमन सहित वित्तपोषण और तरलता की स्थिति शामिल हैं। हालांकि एनबीएफसी की अनुमानित वृद्धि दशक के 14 फीसदी (वित्त वर्ष 2014-2024) के औसत से अधिक रहेगी।

एनबीएफसी की प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों (एयूएम) की वृद्धि के दो बड़े पारंपरिक खंड आवास और वाहन ऋण (एनबीएफसी एयूएम के करीब 45 फीसदी) हैं। इनमें में एनबीएफसी की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों (एयूएम) की वृद्धि उपरोक्त कारकों के सीमित प्रभाव के साथ बुनियादी बातों द्वारा संचालित होती रहेगी। दूसरी ओर, क्रिसिल ने कहा कि असुरक्षित ऋण और लघु वित्त खंड, जिनकी कुल एनबीएफसी एयूएम में लगभग 23 फीसदी हिस्सेदारी है, पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है।

रेटिंग एजेंसी ने वृद्धि के कारणों को प्रभावित करने वाले कारकों का खुलासा किया। सबसे पहले, घरेलू ऋणग्रस्तता और परिसंपत्ति गुणवत्ता जोखिमों के बारे में बढ़ती चिंताओं का माइक्रोफाइनेंस और असुरक्षित ऋण जैसे विशिष्ट खुदरा परिसंपत्ति खंडों में विकास रणनीतियों पर असर पड़ेगा। दूसरा, ग्राहक संरक्षण, मूल्य का खुलासा करने और परिचालन अनुपालन पर अधिक ध्यान देने की वजह से विनियामक अनुपालन की आवश्यकताएं बढ़ गई हैं। इसके लिए प्रक्रिया को नए सिरे से तय करना होगा।

क्रिसिल रेंटिंग्स के मुख्य रेटिंग अधिकारी कृष्णन सीतारमण ने कहा, ‘हालिया नियामक घोषणाओं ने कानून के अक्षरश: पालन और संचालन जोखिम प्रबंधन की महत्ता को उजागर किया है।’ क्रिसिल के मुताबिक बैंकों द्वारा एनबीएफसीसी को ऋण खासतौर पर कम होने के दौर में तीसरा कारक, विविध वित्तपोषण स्रोतों तक पहुंच है, जो कि वृदि्ध का अहम निर्धारक है, और यह सभी एनबीएफसी के लिए अलग-अलग होगा।

हालांकि आवास ऋण में स्थायी रूप से 13-14 फीसदी चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) बने रहने अनुमान है। नीतिगत पहलों जैसे ब्याज सब्सिडी योजना को फिर से लागू किए जाने से इसे प्रोत्साहन मिलेगा।

आवास वित्त कंपनियों (एचएफसी) का ध्यान किफायती खंड (25 लाख रुपये से कम के ऋण) पर है जिनमें 22-23 फीसदी की त्वरित वृद्धि होने का अनुमान है। वाहन वित्त की वृद्धि सुस्त रहने का अनुमान है लेकिन इसमें भी सीएजीआर 15-16 फीसदी के करीब रहेगा।

बीते तीन वित्त वर्षों में असुरक्षित ऋण में वृदि्ध करीब 45 फीसदी थी और यह समग्र एनबीएफसी एयूएम का तीसरा सबसे बड़ा घटक बन गया है। हालांकि इस वित्त वर्ष में यह वृद्धि सुस्त होकर 15-16 फीसदी रह जाएगी।

First Published - December 2, 2024 | 10:05 PM IST

संबंधित पोस्ट