facebookmetapixel
स्वदेशी ताकत को पंख! HAL ने तेजस Mk1A के लिए 113 इंजन डील पर किए साइन, वायुसेना को मिलेगा बड़ा बूस्टMultibagger Stock: एक साल में 5 गुना रिटर्न, अब 1:1 बोनस शेयर का तोहफा; जानिए क्या करती है ये कंपनीक्या आपका भी गलत ट्रैफिक चालान कट गया है? ऐसे ऑनलाइन कर सकते हैं चैलेंजअक्टूबर में शाकाहारी थाली 17% और नॉन-वेज थाली 12% सस्ती, आलू-प्याज-टमाटर के दाम गिरेBajaj Auto Q2 Results: मुनाफा 53% बढ़कर ₹2,122 करोड़ पर पहुंचा, रिकॉर्ड स्पेयर पार्ट्स बिक्री से बढ़ा ग्रोथ₹200 से कम वाला ये शेयर उड़ान भरने को तैयार, Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगSwiggy जुटाएगी ₹10 हजार करोड़: QIP- प्राइवेट ऑफरिंग से होगी फंडिंग, जेप्टो से टक्कर के बीच बड़ा कदमसरकारी कर्मचारी दें ध्यान! अगर UPS अपना रहे हैं तो VRS को लेकर क्या है नियम? जानें सबकुछMarket This Week: ट्रेड डील की उम्मीदों पर भारी FII बिकवाली, सेंसेक्स-निफ्टी 1% फिसले; निवेशकों के ₹4.74 लाख करोड़ डूबेक्या आप अपना हेल्थ इंश्योरेंस पोर्ट करने जा रहे हैं? करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी!

Loan Rates: प्राइवेट बैंकों के लोन हुए महंगे, सितंबर में डब्ल्यूएएलआर बढ़कर 10.33% पर पहुंची

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार निजी बैंकों के ऋण की दरें बढ़ीं, जबकि सार्वजनिक बैंकों में मामूली कमी; जमा दरों में भी बढ़ोतरी

Last Updated- November 01, 2024 | 9:32 PM IST
Private sector banks' Casa deposits ratio see sharper drop than PSBs निजी बैंकों का CASA अनुपात सरकारी से कम

भारत में निजी क्षेत्र के बैंकों के नए ऋण महंगे हो गए हैं। सितंबर 2024 में इस तरह के ऋण पर भारित औसत उधारी दर (डब्ल्यूएएलआर) 14 आधार अंक बढ़कर 10.33 प्रतिशत हो गई है, जो अगस्त 2024 में 10.19 प्रतिशत थी।

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि यह वृद्धि ऐसे समय में हुई है जब अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की ब्याज दरों में कुल मिलाकर 4 आधार अंक की कमी आई है और यह घटकर सितंबर में 9.37 प्रतिशत हो गया है, जो इससे पिछले महीने में 9.41 प्रतिशत था।

विदेशी बैंकों के नए ऋण पर भी डब्ल्यूएएलआर में वृद्धि हुई है। अगस्त 2024 के 9.35 प्रतिशत से बढ़कर यह सितंबर में 9.41 प्रतिशत हो गया है। वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के कर्जदाताओं की डब्ल्यूएएलआर दरें अगस्त 2024 के 8.60 प्रतिशत से घटकर सितंबर में 8.57 प्रतिशत हो गई हैं।

बकाया ऋण पर डब्ल्यूएएलआर ऋण दरें करीब स्थिर रहीं, जो अगस्त में 9.91 प्रतिशत से 1 आधार अंक घटकर सितंबर में 9.90 प्रतिशत हो गईं। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की एक साल की औसत सीमांत लागत पर आधारित उधारी दर (एमसीएलआर) में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह अक्टूबर में 8.95 प्रतिशत रही, जो सितंबर 2024 में भी इसी स्तर पर थी।

जमा दरों के बारे में रिजर्व बैंक ने कहा है कि रुपये में नए जमा पर भारित औसत घरेलू सावधि जमा दर (डब्ल्यूएडीटीडीआर) सितंबर में 6.54 प्रतिशत रही है, जो अगस्त 2024 में 6.46 प्रतिशत थी। सरकारी बैंकों की बकाया रुपया सावधि जमा पर डब्ल्यूएडीटीडीआर भी सितंबर में बढ़कर 6.95 प्रतिशत हो गई, जो अगस्त में 6.93 प्रतिशत थी।

बहरहाल केयर रेटिंग्स ने कहा कि सरकारी बैंकों की शुद्ध ब्याज आय (एनआईएम) सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में 2.62 प्रतिशत पर करीब स्थिर रही है, जो जून तिमाही (वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही) में 2.63 प्रतिशत थी।

First Published - November 1, 2024 | 9:32 PM IST

संबंधित पोस्ट