facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

Loan Rates: प्राइवेट बैंकों के लोन हुए महंगे, सितंबर में डब्ल्यूएएलआर बढ़कर 10.33% पर पहुंची

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार निजी बैंकों के ऋण की दरें बढ़ीं, जबकि सार्वजनिक बैंकों में मामूली कमी; जमा दरों में भी बढ़ोतरी

Last Updated- November 01, 2024 | 9:32 PM IST
Private sector banks' Casa deposits ratio see sharper drop than PSBs निजी बैंकों का CASA अनुपात सरकारी से कम

भारत में निजी क्षेत्र के बैंकों के नए ऋण महंगे हो गए हैं। सितंबर 2024 में इस तरह के ऋण पर भारित औसत उधारी दर (डब्ल्यूएएलआर) 14 आधार अंक बढ़कर 10.33 प्रतिशत हो गई है, जो अगस्त 2024 में 10.19 प्रतिशत थी।

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि यह वृद्धि ऐसे समय में हुई है जब अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की ब्याज दरों में कुल मिलाकर 4 आधार अंक की कमी आई है और यह घटकर सितंबर में 9.37 प्रतिशत हो गया है, जो इससे पिछले महीने में 9.41 प्रतिशत था।

विदेशी बैंकों के नए ऋण पर भी डब्ल्यूएएलआर में वृद्धि हुई है। अगस्त 2024 के 9.35 प्रतिशत से बढ़कर यह सितंबर में 9.41 प्रतिशत हो गया है। वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के कर्जदाताओं की डब्ल्यूएएलआर दरें अगस्त 2024 के 8.60 प्रतिशत से घटकर सितंबर में 8.57 प्रतिशत हो गई हैं।

बकाया ऋण पर डब्ल्यूएएलआर ऋण दरें करीब स्थिर रहीं, जो अगस्त में 9.91 प्रतिशत से 1 आधार अंक घटकर सितंबर में 9.90 प्रतिशत हो गईं। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की एक साल की औसत सीमांत लागत पर आधारित उधारी दर (एमसीएलआर) में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह अक्टूबर में 8.95 प्रतिशत रही, जो सितंबर 2024 में भी इसी स्तर पर थी।

जमा दरों के बारे में रिजर्व बैंक ने कहा है कि रुपये में नए जमा पर भारित औसत घरेलू सावधि जमा दर (डब्ल्यूएडीटीडीआर) सितंबर में 6.54 प्रतिशत रही है, जो अगस्त 2024 में 6.46 प्रतिशत थी। सरकारी बैंकों की बकाया रुपया सावधि जमा पर डब्ल्यूएडीटीडीआर भी सितंबर में बढ़कर 6.95 प्रतिशत हो गई, जो अगस्त में 6.93 प्रतिशत थी।

बहरहाल केयर रेटिंग्स ने कहा कि सरकारी बैंकों की शुद्ध ब्याज आय (एनआईएम) सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में 2.62 प्रतिशत पर करीब स्थिर रही है, जो जून तिमाही (वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही) में 2.63 प्रतिशत थी।

First Published - November 1, 2024 | 9:32 PM IST

संबंधित पोस्ट