भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने युवाओं के लिए चार नई बीमा योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं का नाम युवा टर्म, डिजी टर्म, युवा क्रेडिट लाइफ और डिजी क्रेडिट लाइफ है। ये योजनाएं 5 अगस्त, 2024 से लागू हुई हैं। LIC ने प्रेस रिलीज में बताया कि युवा टर्म योजना को आप एजेंट के जरिए खरीद सकते हैं, जबकि डिजी टर्म योजना केवल ऑनलाइन खरीदी जा सकती है। इन योजनाओं का मकसद युवाओं को जीवन बीमा का विकल्प देना है ताकि वे अपनी ज़िंदगी के शुरुआती दौर में ही सुरक्षित रह सकें।
LIC की युवा टर्म और डिजी टर्म योजना की मुख्य बातें
LIC की युवा टर्म और डिजी टर्म योजनाएं ऐसी हैं जिनमें आपको कोई बोनस या लाभ नहीं मिलता, लेकिन अगर आपकी दुर्भाग्य से मौत हो जाती है तो आपके परिवार को पैसा मिलता है।
कौन ले सकता है: इस योजना को 18 से 45 साल के लोग ले सकते हैं।
कितनी उम्र तक: आप इस योजना को 33 साल से लेकर 75 साल तक के लिए ले सकते हैं।
कितना कवर: आप कम से कम 50 लाख रुपये और ज्यादा से ज्यादा 5 करोड़ रुपये का बीमा ले सकते हैं। कुछ मामलों में इससे ज्यादा का बीमा भी हो सकता है।
कम प्रीमियम: अगर आप ज्यादा बीमा लेते हैं तो आपको कुछ छूट मिलेगी। साथ ही, महिलाओं को कम प्रीमियम देना होगा।
मृत्यु होने पर मिलने वाला पैसा
अगर आपने हर साल या कुछ सालों के लिए प्रीमियम दिया है, तो आपके परिवार को आपके मरने पर सालाना प्रीमियम का सात गुना या कुल दिए गए प्रीमियम का 105% या बीमा राशि, जो भी ज्यादा हो, मिलेगा। अगर आपने एक बार में पूरा प्रीमियम दिया है, तो आपके परिवार को आपके मरने पर दिए गए प्रीमियम का 125% या बीमा राशि, जो भी ज्यादा हो, मिलेगा।
LIC की युवा क्रेडिट लाइफ और डिजी क्रेडिट लाइफ योजना
LIC की युवा क्रेडिट लाइफ और डिजी क्रेडिट लाइफ योजनाएं भी ऐसी हैं जिनमें आपको कोई बोनस या लाभ नहीं मिलता, लेकिन अगर आपकी दुर्भाग्य से मृत्यु हो जाती है तो आपके परिवार को पैसा मिलता है। खास बात ये है कि इस योजना में अगर आपकी मृत्यु होती है तो मिलने वाला पैसा धीरे-धीरे कम होता जाएगा। उदाहरण के लिए, मान लीजिए व्यक्ति ने 50 लाख रुपये का बीमा करवाया है। अगर उसकी शुरुआत में ही मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को पूरे 50 लाख रुपये मिलेंगे। लेकिन अगर उसकी बाद में मृत्यु होती तो उसके परिवार को थोड़े कम पैसे मिलेंगे
कौन ले सकता है: इस योजना को भी 18 से 45 साल के लोग ले सकते हैं।
कितनी उम्र तक: आप इस योजना को 23 साल से लेकर 75 साल तक के लिए ले सकते हैं। कहने का मतलब है कि इस उम्र के दौरान ही आपकी पॉलिसी मैच्योर मानी जाएगी। इस उम्र पहले या बाद में होने वाली मृत्यु को इस पॉलिसी में शामिल नहीं किया जाएगा।
कितना कवर: आप कम से कम 50 लाख रुपये और ज्यादा से ज्यादा 5 करोड़ रुपये का बीमा ले सकते हैं।
कम प्रीमियम: अगर आप ज्यादा बीमा लेते हैं तो आपको कुछ छूट मिलेगी। साथ ही, महिलाओं को कम प्रीमियम देना होगा।
ब्याज दर चुनें: आप इस योजना में ब्याज दर खुद चुन सकते हैं।
मौत की स्थिति में: अगर आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपके परिवार को बीमा राशि मिलेगी, लेकिन ये राशि धीरे-धीरे कम होती जाएगी।